सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या आप यकीन करते हैं कि इतिहास भी खुद को दोहराता है?

क्या नरेंद्र मोदी भी नेपोलियन की तरह जनता को युद्ध में झोंककर सत्ता में बने रहना चाहते हैं! देश को युद्ध में डालकर अपने समर्थन में भीड़ जुटाना एक पुरानी रची और मंझी हुई टेक्निक है, नेपोलियन बोनापार्ट की आर्थिक नीतियां जब फेल होने लगीं तो उसकी लोकप्रियता में कमीं आने लगी, जनता का एक बड़ा हिस्सा नेपोलियन के विरोध में आने लगा, नेपोलियन ने इससे बचने का सबसे आसान तरीका निकाल लिया.. उसने इटली के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया. जनता जनता ही होती है भूल गई कि नेपोलियन एक असफल शासक है उसकी आर्थिक नीतियों ने फ्रांस को यूरोप के शिखर से उतारकर जमीन पर ला दिया है. चूंकि युद्ध विदेशी धरती पर लड़े जा रहे थे अपने राष्ट्र की आन बान शान के लिए पूरी जनता नेपोलियन के समर्थन में आ गई. और भूल गई कि नेपोलियन ने देश में डेमोक्रेटिक वैल्यूज और इकनोमिक पॉलिसीज दोनों पर असफ़ल हुआ है. नेपोलियन जानता था कि जनता की भावनाओं का इस्तेमाल उन्हें युद्ध के गौरव दिखाकर किया जा सकता है. यही कारण था कि मिस्र में अपनी हार को भी उसने अखबारों और मीडिया के प्रोपगेंडा के थ्रू गुलाबी गुलाबी दिखाया. इनफार्मेशन और मीडिया पर कंट्रोल क...

कश्मीरीलाल इन्दौरा ने अध्यक्ष पद की शपथग्रहण की

जिला धानक सभा के अध्यक्ष कश्मीरीलाल इन्दौरा ने अध्यक्ष पद की शपथग्रहण की श्रीगंगानगर, 25 फरवरी 2019: जिला धानक सभा द्वारा इन्द्रा चौक स्थित जिला धानक धर्मशाला में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कश्मीरीलाल इन्दौरा ने अध्यक्ष पद की शपथग्रहण की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य तथा जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष राजेश नागर थे। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़ ने धर्मशाला में विकास कार्यों के लिए विधायक कोटे से 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। अध्यक्ष कश्मीरीलाल इन्दौरा ने सभी को साथ लेकर कार्य करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने दूसरी बार जिला धानक सभा के अध्यक्ष का दायित्व सौंपने पर समाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महावीर ढिलौड़, श्यामलाल सौलंकी, रवि बोस, ओमकुमार डाबला, पूर्णचन्द होटला, सुरेन्द्र डाबला, विनोद पचेरवाल, सुशील तंवर, अमित महावर डोडा, प्रवीण डाबला, कृष्ण इन्दौरा भोलू, राजू सौलंकी, मोनू इट...

पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने घनश्याम हरवानी -

                                                                             पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने घनश्याम हरवानी  - आईएफडब्ल्यूजे ने सौंपी उपखण्ड क्षेत्र की जिम्मेदारी श्रीगंगानगर।   घनश्याम हरवानी पदमपुर क्षेत्र से सम्बंधित कई गम्भीर समस्याओं और विकास के मुद्दों को अपनी लेखनी के माध्यम से समय-समय पर उजागर करते रहते हैं। आईएफडब्ल्यूजे का कार्य उपखण्ड/तहसील और ग्राम स्तर तक पहुंचे और हरवानी क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं का तत्परता से निवारण करे इसके लिए वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम हरवानी को इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने सर्वसम्मति से पदमपुर उपखण्ड क्षेत्र का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की है। हरवानी की इस नियुक्ति के लिए बीकानेर संभाग प्रभारी अनिल जान्दू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश दिनोदिया और जिलाध्यक्ष मोहन प...

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम् राजस्थान प्रदेश प्रभारी ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान की बेटी अपूर्वी चन्देला ने देश-प्रदेश  का नाम ऊँचा किया:- अविनाश राय खन्ना  ****************************** ***************** जयपुर, 24 फरवरी 2019।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जयपुर राजस्थान की बेटी अपूर्वी चन्देला को शूटिंग वल्र्ड कप मंे वल्र्ड रिकाॅर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।  अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जयपुर की बेटी अपूर्वी चन्देला ने शूटिंग वल्र्ड कप के पहले दिन 10 मीटर एयर रायफल इवंेट मंे भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर देश एवं प्रदेश का नाम ऊँचा किया है। स्वर्ण पदक के साथ अपूर्वी चन्देला ने चीन का वल्र्ड रिकाॅर्ड तोड़कर भारत का मान बढ़ाया है। 

युवाओं को खेलों से जोड़ना नशे से दूर रखना

हनुमानगढ़ 24 फरवरी आज आजाद युवा क्लब  व रोलबॉल लिंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय मैच का आयोजन जंक्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता गुरप्रीत सिंह गिल, विशिष्ट अतिथि पार्षद गौरव जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृउमस अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया गया। रोलबॉल संघ के सचिव अवि लेघा ने बताया कि इस प्रतियोगिता डेढ माह तक हनुमानगढ़ जिले की प्रत्येक तहसील पर आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 26 जनवरी को संगरीया में विघायक गुरदीप शाहपीनी द्वारा हुआ था। इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच 2 अप्रैल को संगरीया में आयोजित होगा जिसमें चयनित टीमें भाग लेगी। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोडऩा है ताकि वह नशे से दूर रह सके और खेलों में अपने शहर व जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके। आज की प्रतियोगिता में 122 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस मौके पर आजाद युवा क्लब के जि...

सैनिकों के परिवारों की सहायतार्थ

हनुमानगढ़ 24 फरवरी आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की सहायतार्थ भटनेर कप रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को प्रात: 9 बजे से 5 बजे तक हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित नई धान मंडी,  शेड 2, पंजाब नेशनल बैंक के सामने किया गया। यह प्रतियोगिता सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकैडमी व एमेच्योर रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में 4 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के  स्कूल, अकैडमी आदि के स्केटिंग खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता 300 मीटर रेस एवं मैराथन रेस के अनुरूप भाग लिया।इ स प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ संजय सूर्यवंशी ने बताया की उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के माध्यम से शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता कि मदद दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में 67 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य संदीप गोदारा, कुलदीप गोदारा, विशिष्ट अतिथि राजस्थान जीत कुने डो एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव जैन, अमृतसर रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ के अध्यक्ष दीपक कश्यप, सदस्य राकेश कस्वा, ...

शहीदों की याद में पौधारोपण का आयोजन

हनुमानगढ़ 24 फरवरी आज सेनफोर्ट प्री स्कूल हनुमानगढ़ द्वारा पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये जंक्शन हाउसिंग बोर्ड स्थित आजाद वाटिका में शहीदों की याद में पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की सीईओ स्नेहा राठौड़, विशिष्ट अतिथि ईरा सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनफोर्ट प्री स्कूल की निदेशक ईना सैनी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात छोटे छोटे बच्चों द्वारा पौधारोपण कर की गई। सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की सीईओ स्नेहा राठौड़ ने बताया कि देश के जवानों के कारण ही आज हम अपने घरों में चैन से बैठे है। उन्होने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुये 45 शहीदों की याद में बच्चों से पौधारोपण करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। उन्होने कहा कि कल भविष्य व आज के बच्चों में देश के प्रति जज्बा होना आश्यक है जिसके लिये इस अनुठी पहल को सेनफोर्ट द्वारा किया गया है। सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की ईरा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों को पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया व साथ साथ बच्चों को ...

इकोत्तरी पाठ के भोग व शहीदी समागम का आयोजन किया

हनुमानगढ़ 23 फरवरी आज स्थानीय सैक्टर 12 स्थित गुरूद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में रविवार को पिछले एक माह से चल रहे इकोत्तरी पाठ के भोग डाले गये एवं शहीदी समागम का आयोजन किया गया। गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार भाई जरनैल सिंह मुत्ती व मास्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया की आज सुबह 10 बजे सात श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये उपरान्त दीवान हॉल में दीवान सजाये गये। समागम में अजैबसिंह अणखी दाढाी जत्था, रागी संतोख सिंह, जोगा सिंह मिनी माणक, भाई ज्वाला सिंह, पंडित गिरधारी लाल ने संगतों को कथा कीर्तन द्वारा निहाल किया। कार्यक्रम में विधायक चौधरी विनोद कुमार ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य सेवादारा जरनैल सिंह मुत्ती व मास्टर सुरेन्द्र सिंह ने आई हुई संगतों को धन्यवाद दिया और नगर की खुशहाली की कामना की। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। ज्ञात रहे कि शहीदी समागम के तहत 22 फरवरी को शहर में विशाल नगरकीर्तन का आयोजन किया, 23 फरवरी को शाम को धार्मिक फिल्म भी दिखाई गई।

46 वां नि:शुल्क चिकित्सा कैंप

हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम के सामने स्थित लॉयन्स धर्मार्थ हॉस्पीटल में 46 वां नि:शुल्क चिकित्सा कैप लगाया गया। इस धर्मार्थ हॉस्पीटल में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा स्वयं के खर्चे पर मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क वितरीत की गई। इस कैप में डॉ अमरपाल सिंह व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। क्लब के सदस्य लॉयन कमल सैनी ने बताया कि इस शिविर का रविवार को 73 रोगियों ने लाभ लिया। उन्होने ने बताया कि यह शिविर लबे समय से लॉयन्स धर्मार्थ हॉस्पीटल में लगाया जा रहा है। इस कैप से आज तक हजारों लोगों ने लाभ प्राप्त किया है और लोगों की आवश्यकता को देखते हुये लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ हर माह के दूसरे व चौथे रविवार को नियमित रूप से इस कैप को लगाता है। इस मौके पर लॉयन कमलजीत सिंह सैनी, लॉयन राधेश्याम सिंगला, भुपेन्द्र लाम्बा, नरेश पाहवा, पंकज सोनी, सुभाष वधवा, चंदनपाल सिंह कण्डा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

बीजेपी की हनुमानगढ़ इकाई की बैठक संपन्न

हनुमानगढ़। पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार डॉ. रामप्रताप ने रविवार को जंक्शन में हनुमानगढ़ विधानसभा के सभी कार्यकत्र्ताओं की बैठक कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया व उन्होने आने वाले लोकसभा चुनावों के लिये कार्यकत्र्ताओं को अपने अपने बूथ पर मजबूती के साथ कार्य करने व भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। बैइक में 2000 से अधिक कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया। बैठक प्रारम्भ होने से पहले जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्रोई के नेतृत्वमें कार्यकत्र्ताओं से 11 बजे से 11:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने इस माह के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मण्डल व जिला स्तर के कार्यकत्र्ताओ को दी। 26 फरवरी को चुरू में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली में कार्यकत्र्ताओं को अधिक से अधिकसंख्या में चुरू पहुचने का आह्वान जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्रोई ने किया। बैठक में जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़, जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी, मण्डल लेखराम जोशी, अध्यक्ष जसपाल सिंह, प्रेम गोदारा, राजेन्द्र चौधरी, विनोद रेंगर, प्रेम बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष कपूर सिंह, भीम...

आईएफडब्ल्यूजे के खाजूवाला उपखण्ड के अध्यक्ष हुए अरोड़ा

आईएफडब्ल्यूजे के खाजूवाला उपखण्ड अध्यक्ष बने अरोड़ा  खाजूवाला।  आज श्रमजीवी पत्रकारों के सबसे बड़े प्रदेश स्तरीय संगठन इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट राजस्थान (आईएफडब्ल्यूजे) के बीकानेर संभाग प्रभारी अनिल जान्दू और जिलाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़  ने मदन अरोड़ा को खाजूवाला उपखण्ड अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त अध्यक्ष मदन अरोड़ा ने कहा कि जिस विश्वास के साथ संगठन ने मुझे इस पद से नवाजा है वह उसे पूरी निष्ठा व सभी पत्रकार साथियों का सहयोग लेते हुए ईमानदारी से निभाएंगे। अरोड़ा ने कहा की वे जल्द ही उपखण्ड स्तर पर कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश और संभाग मुख्यालय पर सूचित करेंगे। उपखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की। खाजूवाला उपखण्ड पर आईएफडब्ल्यूजे का गठन होने पर संभाग स्तर पर पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया। 

राजस्थान पटवार एवं कानूनगो संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। राजस्थान पटवार एवं कानूनगो संघ द्वारा गुरुवार को जिला कलेक्टर को झालावाड़ में पटवारी पूरणमल मीणा को गिरफ्तार करने के विरोध में तथा एस एच ओ महेंद्र मारु को निलंबित करने की मांग को कानूनगो संघ जिला अध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी एवं पटवार संघ जिलाध्यक्ष अनिल बिश्नोई के नेतृत्व में   समस्त सदस्यों ने लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पटवारी कानूनगो संघ के विभिन्न मांगों के संदर्भ में 13 फरवरी को जिले के समस्त पटवारियों एवं कानूनगो द्वारा विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया परंतु आज दिनांक तक उनकी मांगों के कोई निस्तारण नहीं किया गया जिसके विरोध स्वरुप राजस्थान पटवार संघ एवं कानूनगो संघ प्रदेश महा समिति के आह्वान पर 22 फरवरी 2019 को जिले के समस्त तहसीलों के पटवारियों कानूनगो संघ एक दिवस सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सदस्यो ने साथ ही झालावाड़ में पटवारी पूरणमल मीणा को द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के...

तेरापंथ भवन में प्रेक्षा ध्यान स्वस्थ कार्यशाला का आयोजन

हनुमानगढ़ । तेरापंथ सभा हनुमानगढ़ द्वारा गुरुवार को तेरापंथ भवन में प्रेक्षा ध्यान स्वस्थ कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर , नई दिल्ली के निदेशक एवं सेवानिवृत्त पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त   के . सी . जैन थे । कार्यक्रम में सबसे पहले मेरापंथ महिला मंडल द्वारा गीतिका गाई गई , कार्यक्रम में सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ   के जवानों को आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विजय बाठिया ने बताया आचार्य महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन करवाया गया । मुख्य वक्ता केसी जैन ने स्वास्थ्य   कार्यशला में बोलते हुए   कहा कि जैसी हमारी भावधारा होगी , वैसे हमारे विचार होंगे । सकारात्मक सोच से व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ जीवन जी सकता है । व्यक्ति के अंतर्मण के विकारों से ही शरीर में रोग उत्पन्न होते हैं...