हनुमानगढ़। भाजपा विजय संकल्प रैली हनुमानगढ विधानसभा का शुभारम्भ आज वन्दे् मातरम गीत के साथ किया गया । इस रैली को भाजपा का झण्डा दिखाकर सांसद निहालचन्द व पूर्व मंत्री डॉ0 रामप्रताप, जिला अध्यक्ष भाजपा हनुमानगढ बलवीर बिश्नोई व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने किया। यह रैली देशभर में मण्डल एव जिला व राज्य स्तर पर आयोजित हुई है। हनुमानगढ विधानसभा की रैली जंक्षन से शुरु होकर गांव धोलीपाल, मानुका 20, चक होते हुए पक्कासहारणा से जण्डावाली, जंक्शन मुख्य बाजार से होते हुए टाउन शहीद उधम सिंह चौक पर समाप्त होगी। पूर्व मंत्री डॉ0 रामप्रताप ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आमजन को एक मजबूर नहीं मजबूत सरकार दी है। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस ने किसानों से झूठ बोलकर कर्जमाफी के नाम पर राज्य में सरकार बना ली लेकिन आज राज्य का किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जिसका जवाब आने वाली लोकसभा चुनाव में किसान देंगे। सांसद निहालचंद ने कहा कि इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है। जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के होते इस देष को मजबूत सरकार सबका साथ सबका विकास व गरीब को केन्द्र बिन्दू मानकर आवास योजना उज्जवला योजना हर गांव व ढाणी को विधुत से जोडऩा व जन धन खाता खोलकर उन्हें लाभान्वित किया है। इस रैली में जिला महामंत्री जुगल किषोर गौड़, लेखराम जोषी, प्रवक्ता जसप्रीत सिंह, नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, अमित सह,ू मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, प्रेम गोदारा, विनोद रेगर, राजेष खीचड,़ पार्षद गुरदीप, सुरेष महायच, रणजीत सिंह, बक्षीष सिंह, बलराज मान, संतोष सींवर, इकबाल सिंह (पप्पी कोच), वेद भांभू, ओम सोनी, विकास नागपाल, हिमांषु महषिर्, नारायण नायक, विजय सोनी, गुरप्रीत चानी, बबलू, राजा, सुनील, अविनाष, इकबाल सिंह, अभिजीत, सतपाल, सागर सोनी, अजय सिंह, मनप्रीत सिंह, बलजिन्द्र सिंह, आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। रैली संयोजक पवन श्रीवास्तव ने शहीद उधम सिंह चौक पर सभी कार्यकताओं का धन्यवाद किया।
हनुमानगढ़। भाजपा विजय संकल्प रैली हनुमानगढ विधानसभा का शुभारम्भ आज वन्दे् मातरम गीत के साथ किया गया । इस रैली को भाजपा का झण्डा दिखाकर सांसद निहालचन्द व पूर्व मंत्री डॉ0 रामप्रताप, जिला अध्यक्ष भाजपा हनुमानगढ बलवीर बिश्नोई व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने किया। यह रैली देशभर में मण्डल एव जिला व राज्य स्तर पर आयोजित हुई है। हनुमानगढ विधानसभा की रैली जंक्षन से शुरु होकर गांव धोलीपाल, मानुका 20, चक होते हुए पक्कासहारणा से जण्डावाली, जंक्शन मुख्य बाजार से होते हुए टाउन शहीद उधम सिंह चौक पर समाप्त होगी। पूर्व मंत्री डॉ0 रामप्रताप ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आमजन को एक मजबूर नहीं मजबूत सरकार दी है। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस ने किसानों से झूठ बोलकर कर्जमाफी के नाम पर राज्य में सरकार बना ली लेकिन आज राज्य का किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जिसका जवाब आने वाली लोकसभा चुनाव में किसान देंगे। सांसद निहालचंद ने कहा कि इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है। जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के होते इस देष को मजबूत सरकार सबका साथ सबका विकास व गरीब को केन्द्र बिन्दू मानकर आवास योजना उज्जवला योजना हर गांव व ढाणी को विधुत से जोडऩा व जन धन खाता खोलकर उन्हें लाभान्वित किया है। इस रैली में जिला महामंत्री जुगल किषोर गौड़, लेखराम जोषी, प्रवक्ता जसप्रीत सिंह, नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, अमित सह,ू मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, प्रेम गोदारा, विनोद रेगर, राजेष खीचड,़ पार्षद गुरदीप, सुरेष महायच, रणजीत सिंह, बक्षीष सिंह, बलराज मान, संतोष सींवर, इकबाल सिंह (पप्पी कोच), वेद भांभू, ओम सोनी, विकास नागपाल, हिमांषु महषिर्, नारायण नायक, विजय सोनी, गुरप्रीत चानी, बबलू, राजा, सुनील, अविनाष, इकबाल सिंह, अभिजीत, सतपाल, सागर सोनी, अजय सिंह, मनप्रीत सिंह, बलजिन्द्र सिंह, आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। रैली संयोजक पवन श्रीवास्तव ने शहीद उधम सिंह चौक पर सभी कार्यकताओं का धन्यवाद किया।
टिप्पणियाँ