27 मार्च आईबीसी फ़ास्ट
हनुमानगढ़। डबलीबास मौलवी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव द्वारा अवैध रूप किये जा रहे दीवार के निर्माण को तुरन्त प्रभाव से रोकने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार डबलीबास मौलवी के पंचायत भंवर के प्रांगण में वर्ष 2000 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए गांव के नौजवान चमकौर सिंह की प्रतिमा स्थापित है, जिसके प्रति ग्रामीणों व नागरिकों में आदरभाव व आस्थ्ज्ञा है। ग्राम पंचायत डबलीवास मौलवी के वर्तमान सरपंच व सचिव ने अपने पद का दुरूपयोग कर देश के लिये शहीद चमकौर सिंह की प्रतिमा को अपमानित करने के उद्देश्य से उनकी प्रतिमा के आस पास जानबूझकर उंची दीवार का निर्माण कर रहे है, जिससे ऊची ऊची दीवारों के निर्माण होते ही शहीद चमकौर सिंह की प्रतिमा का सहजता व सुगतमा से न हो सके। इस संबंध में ग्रामीणों ने जब सरपंच व सचिव से चर्चा की कि निर्माणाधीन दीवारों की ऊंचाई कम रखने का एवं शहीद चमकौर सिंह के प्रति ग्रामीणों की भावनाओं को ठेस न पहुचाने पर चर्चा की तो सरपंच सचिव ने अपने अकड़पन में कहा कि तुम हमें मत सिखाओं, हमें क्या करना है, हमें सब पता है, आप तो अपने काम से काम रखो। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उन ऊची ऊची दीवारों के निर्माण को तुरन्त प्रभाव से बंद करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में लवली कम्बोज, कुलदीप नरूका, विनोद कुमार, हीरालाल, बिहारीलाल,कृष्ण मिढ़ा, राजकुमार, रामदयाल, दिनेश कुमार, विजय कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
टिप्पणियाँ