अब तक लगभग सात लाख लोगों का भविष्य और सपने अधर में
आईबीसी फास्ट
श्रीगंगानगर 11मार्च
आज के इस सूचना क्रांति के युग में जहां डिजिटल प्रणाली से दुनिया भर में पहुंचा जा सकता है , कानून के लचीलेपन का फायदा कुछ लोग उठाते हैं और धोखाधड़ी और लालच परोस कर अपना पेट भरते है दूसरों को ठगा हुए सा अधर में ही छोड़ देते हैं। यह सारे दावे खोखले और आधारहीन प्रतीत होते हैं । पहले कुछ कंपनियां दिल्ली और मुंबई में 10 *10 में खुला करती थी पर डिजिटल क्रांति में देश के हर कोने कोने में ऐसी कंपनियों का खुलना आसान हो गया है ऐड गुरु के बारे में भी कुछ ऐसा ही है कंपनी आई तो लोगों की जिंदगी को आसान करने पर उसने तकरीबन 700000(सात लाख) लोगों को देश भर में सकते में डाल दिया जिसमें राजस्थान ,पंजाब ,हरियाणा ,उड़ीसा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोग हो सकते हैं दिसंबर पश्चात से लोगों के पेमेंट में समस्याएं आने लगी और भुगतान नहीं हो रहे थे अपनी वेबसाइट के लिंक पर एफिलिएट मार्केटिंग ,डिजिटल मार्केटिंग ,सोशल मीडिया ,ऑनलाइन मार्केटिंग और युटुब एडवरटाइजिंग जैसे विषयों का जोड़कर एक पेज पर ऑनलाइन दर्शाते हुए लाखों का शिकार कर लिया है कंपनी पहले 2018 में ₹2000 का प्लान लेकर उतरी थी जिस में तकरीबन ₹600 डायरेक्ट जॉइनिंग से ,₹35 अगले प्रतिदिन 365 दिन देकर लोगों को महज विज्ञापन देखकर पैसा कमाने के लिए प्रोत्साहित कर रही थी परंतु एक साल के भीतर ही कंपनी ने 11 मार्च को अपना प्लान बदल दिया जो कि कंपनी के प्रबंधन पर सवालिया निशान लगाता है यूं तो लोगों की कड़ी मेहनत और लगन से कमाए हुए रुपयों को प्राप्त करने में दिक्कतें आ रही थी जिससे कंपनी के ही फेसबुक ऐड गुरु फेसबुक पेज के कमैंट्स में सोनू और सुनील कुमार ने कंपनी के रजिस्ट्रेशन और समय पर काम किए हुए रुपयों के ना देने समय पर ना देने जैसे प्रमुख विषयों को आमजन के लिए साझा किया था आईबीसी फास्ट ने प्रमोटर देव कस्वा्वं से संपर्क साधा तो उन्होंने एड गुरु कंपनी अपनी ही कंपनी को एक धोखा ( स्कैम) कहा उनसे जब कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से संपर्क के लिए फोन नंबर मांगा तो वह उपलब्ध नहीं कराया गया । बल्कि कंपनी के रजिस्टर्ड पते के संबंध में ही सही जानकारी उपलब्ध नहीं थी पर इसका यह असर हुआ कि अगले कुछ दिनों में कंपनी के इन लोगों ने वेबसाइट पर एक नोटिस पॉप अप के रूप में दर्शा दिया जिसमें खुद उन्होंने कुबूल किया की पेमेंट देने में देर हो रही है और महज खानापूर्ति के लिए पेमेंट 28 फरवरी तक क्लियर करना बताया आज 11 मार्च से पूर्व में घोषित मासिक लाभ को हर सदस्य के लिए जो मासिक लाभ है कम कर परिवर्तित कर दिया गया है कंपनी पिछले साल 2018 से चल रही है जबकि रजिस्टर जनवरी 2019 में हुई है यूट्यूब और ऐडसेंस से बड़े प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर कंपनी देश के लोगों को घर बैठे कमाने का सपना दिखा रही है जो सिर्फ प्रथम दृष्टया एक मनी रोटेशन सा प्रतीत होता है कैसे संभव है जो ₹1400 लेकर कंपनी ₹12775 प्रत्येक व्यक्ति को दे? पूर्व में भी ऐसी कंपनियां आई है और लाखों करोड़ों देशवासियों को चूना लगाकर भाग गई ऐसी कंपनियां एमएलएम कंपनियों के सिद्धांत की हूबहू नकल कर लोगों को गुमराह कर रुपए को कमाने का हथकंडा बताती हैं ऐड गुरु जैसी कंपनियां खुद भी पैसे कमाने का ख्वाब तो देखती हैं जैसे कि पैसा हर हर कोई चाहता है जै पर जिम्मेदारी लेना कोई नहीं चाहता है कुछ ऐसे में कुछ लोग कमाा पाएंगे लाखो लोग अपनी मेहनत और समय लगा कर कमाया हुआ पैसा इनके हाथ में ही छोड़ना पड़ेगा जैसा कि वे कंपनीी से पैसा ले ही नहीं पाएंगे बहुत से संबंधित वीडियोस यूट्यूब एड गुरु कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं ।आईबीसी फास्ट ने भी अपनी तहकीकात में पाया की कंपनी का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति सूचना देने के उपरांत भी आगे आने को तैयार नहीं है ना ही कंपनी के पास पर्याप्त सर्टिफिकेट है ऐसी भी चर्चाएं हैं कि कंपनी ने अन्य प्लान शुरू कर लिए हैं वेबसाइट लिंक पर दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करने पर कुछ नंबर बंद आए और अन्य लाइनों को व्यस्त दर्शाते रहे कंपनी विज्ञापन का प्रचार प्रसार दिखा रही है पर एक्सिस बैंक में खाता एड गुरु हैल्थ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित हो रहा है जिसका विज्ञापन से दूर-दूर तक का लेना देना नहीं है और ना ही स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्ट्स मैं ऐड गुरु कारोबार वर्तमान में कर रही है। अतः ऐसे लोग जो नए लोगों को इस प्लान में लेकर आएंगे तो हजारों लाखों लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा धोखा होगा । सावधान ऐसी कंपनियोंं से ऐसे लोगोंं से जो अपने स्वयं के सपने पूरेेेे करने के लिए लाखोंं लोगों के सपने दांव पर लगा रहे हैं।





टिप्पणियाँ