हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार बने राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रबंधन मंडल में विधानसभा सदस्य
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रबंध मण्डल में माननीय विधानसभा सदस्य बनने पर हनुमानगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मंगलवार को चौधरी विनोद कुमार के निवास पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौधरी विनोद कुमार का माला पहनाकर, मिठाईया बांटकर व पटाखे बजाकर खुशी का इजहार किया। चैधरी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर कृषि प्रधान इलाके है और यहां की जनता के कारण ही मुझे यह पद मिला है और मै हनुमानगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय व कृषि महाविद्यालय खुलवाने के लिये प्रयासरत रहूगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि चौधरी विनोद कुमार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का बोर्ड ऑफ मैनेजरमेंट का सदस्य बनना हनुमानगढ़ का गौरव है। उन्होने कहा कि चैधरी विनोद कुमार की काबिलियत के कारण ही उन्हे यह पद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सौंपा गया है और इनके नेतृत्व में हनुमानगढ़ कृषि शिक्षा क्षेत्र में और अधिक प्रगति करेगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तरूण विजय, कृउपमस अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, गौरव जैन, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, शिवरतन खडगावत, डॉ. संजय कुमावत, हरीराम कड़वा, इशरदास, प्रकाश जैन, शब्बीर मोहम्मद, गुरमीत सिंह, अनिल भाम्भू मक्कासर, अश्वनी पारीक, सादुलराम गोदारा, रोहित गर्ग, पार्षद बहरू ठाकुर, रिकू मिश्रा, सुबोध, नूर हसन व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिप्पणियाँ