हनुमानगढ़ । टाऊन आज दिनाक 2.03.2019 को हनुमानगढ़ जिला खाध्य व्यापार संघ,के अध्यक्ष घनश्याम भादू के नेतृत्त्व में सरकार द्वारा व्यापारिओं की लगातार पांचवे दिन सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली समस्त कृषि जिन्स की खरीद क वर्ग दलाल के माध्यम से की जाने एवं आढत राशी का भुगतान किया जाने बाबत दिनाक 26.02.2019 से अनिश्चित काल तक के लिए हनुमानगढ़ जिले की समस्त मंडियों के व्यापारिओं द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जाने हेतु हनुमानगढ़ टाउन एवं जंक्शन की मंडी बंद करवाई गयी । एवं कृषि ऊपज मंडी समिति,हनुमानगढ़ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया एवं नारे लगाये गये । किसान,व्यापारिओं तथा श्रमिको में लगातार पांचवे दिन मंडी बंद रहने से जन आक्रोश की भावना तीव्र गति से उत्पन्न होने लगी है और भीषण रूप धारण किये जाने से किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता । मंडी बंद के समय सुभाष सिंगला अध्यक्ष, राजेश सेतिया,उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कंदोई कोषाध्यक्ष, वेदप्रकाश घोटिया, सह सचिव, फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन,सूरजभान मित्तल, बालकिशन कर्मचंदानी, जय प्रकाश गोदारा, कमल जैन, अमृत लाल गर्ग, जगदीशराय सोनी, इन्द्राज देग, संजय सर्राफ , भीम देग,राजकुमार हिसारिया, राजकुमार मित्तल, विजय बंसल, प्रेम कुमार बंसल, राजेश सिंघल, मनोज सिंगला, अशोक लाटा, विनय सिंगला, सुभाष सहारण, दर्शन गर्ग, जिनेन्द्र जैन, पवन कुमार कंदोई,दीपक बंसल, नवीन सर्राफ, सन्नी जुनेजा प्रकाश तलवाडिया, भीमचंद छाबड़ा प्रेम कंदोई, संजय जैन, लीलाधर, अशोक जिन्दल, श्यामलाल मिढ़ा, ताराचंद गोयल, अमित जैन, बलवंत सिंह, यशपाल सिंगला, आदि व्यापारी एवं हनुमानगढ़ जंक्शन से प्यारे लाल बंसल, अनिल बंसल, देवेन्द्र बंसल, राजेश हिसारिया, सुरेन्द्र ब्लाडिया, पदम् जैन, राजेन्द्र सिंह, मूलचंद ढूढाणी, अमरनाथ सिंगला आदि व्यापारी उपस्तिथ थे ।
आज दिनाक 02.03.2019 को फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन द्वारा सुभाष सिंगला अध्यक्ष, फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन एवं मंडी के व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली समस्त कृषि जिन्स की खरीद क वर्ग दलाल के माध्यम से की जाने एवं आढत राशी का भुगतान किया जाने बाबत सरकार द्वारा व्यापारिओं की मांग पर पांचवे दिन भी ध्यान नही दिए जाने पर मंडी में दुकानों बंद को करवाया गया एवं दिनाक 26.02.2019 से अनिश्चित काल तक के लिए मंडी के व्यापारिओं द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जाने तथा जब तक व्यापारियों की मांगे नही मानी जाती है और मंडी में विक्रय हेतु किसानो द्वारा लाई जाने वाली कृषि जिंसो की बोली भी नहीं लगायेंगे एवं कृषि ऊपज मंडी समितिए हनुमानगढ़ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया एवं नारे लगाये गये एवं किसान,व्यापारिओं तथा श्रमिको में लगातार मंडी बंद रहने से जन आक्रोश की भावना उत्पन्न होने लगी है और भीषण रूप धारण किये जाने से किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घट सकने की सम्भावना जाहिर की गयी । धरना प्रदर्शन के समय राजेश सेतिया,उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कंदोई कोषाध्यक्ष, वेदप्रकाश घोटिया, सह सचिव, फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन,सूरजभान मित्तल, बालकिशन कर्मचंदानी, जय प्रकाश गोदारा, कमल जैन, अमृत लाल गर्ग, जगदीशराय सोनी, इन्द्राज देग, संजय सर्राफ , भीम देग,राजकुमार हिसारिया, राजकुमार मित्तल, विजय बंसल, प्रेम कुमार बंसल, राजेश सिंघल, मनोज सिंगला, अशोक लाटा, विनय सिंगला, सुभाष सहारण, दर्शन गर्ग, जिनेन्द्र जैन, पवन कुमार कंदोई,दीपक बंसल, नवीन सर्राफ, सन्नी जुनेजा प्रकाश तलवाडिया, भीमचंद छाबड़ा प्रेम कंदोई, संजय जैन, लीलाधर, अशोक जिन्दल, श्यामलाल मिढ़ा, ताराचंद गोयल, अमित जैन, बलवंत सिंह, यशपाल सिंगला, आदि व्यापारी व्यापारी उपस्तिथ थे ।

टिप्पणियाँ