सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हनुमानगढ़ जिले की खबरें


हनुमानगढ़ । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की सहायतार्थ "भटनेर कप" रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी, रविवार 2019 को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित नई धान मंडी, में किया गया था।यह प्रतियोगिता सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकैडमी व एमेच्योर रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी । प्रतियोगिता द्वारा सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकैडमी के 67 स्केटिंग खिलाडियों ने 13,400/- रुपए की धनराशि एकत्रित कर पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों के परिवारों के सहायतार्थ श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को चेक प्रदान कर दी गई । श्री सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकैडमी के निदेशक डॉ. संजय सूर्यवंशी, राजस्थान जीत कुने डो  संघ के अध्यक्ष श्री गौरव जैन, एमेच्योर रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन, हनुमानगढ़ के अध्यक्ष श्री दीपक कश्यप आदि ने उपस्थित होकर यह चेक श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को अर्पित किया। इस प्रतियोगिता में 4 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के स्केटिंग खिलाडिय़ों ने  300 मीटर रेस एवं  3 घंटे  की मैराथन रेस में भाग लिया।





हनुमानगढ़ । लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के शहीद वीर जवानों के परिवारों की सहायतार्थ क्लब के सदस्यों ने 21000 रुपये का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा। क्लब अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए हमले का जवाब प्रधानमंत्री द्वारा जबरदस्त तरीके से दिया गया। उन्होंने बताया कि रुपयों के माध्यम से वीर शहीदों की कमी पूरी नहीं की जा सकती परंतु उनके परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए क्लब सदस्यों द्वारा यह सहयोग दिया गया है। इस मौके पर लायन ओम सोनी, कमल सैनी, शिव शंकर शर्मा, राधे श्याम सिंगला, मेघराज गर्ग, विकास नागपाल सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।





कृषि उपज मंडी कार्यालय के सामने धरना देकर किया विरोध, चैथे दिन भी व्यापारियों का प्रदर्शन जारी, कृषि जिन्सों की समर्थन मूल्य पर खरीद क वर्ग दलाल के माध्यम से करवाने सहित कई मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
हनुमानगढ़। व्यापार संघ, व्यापार मंडल, फूडग्रेन व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर समस्त व्यापारियों ने गुरूवार को जंक्शन कृषि उपज मंडी कार्यालय के जोरदार प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने अपनी मुख्य मांगों में बताया कि कृषि जिन्सों की समर्थन मूल्य पर खरीद क वर्ग दलाल के माध्यम से करवाने व क वर्ग दलाल को कानूनन तय शुदा आडत 2.25 प्रतिशत का भुगतान सरकार द्वारा करवाने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि सरकार की नीति यह है कि सरकार सीधे काश्तकार से कृषि जिन्स की खरीद करती है व क वर्ग दलाल को कोई आढ़त का भुगतान नहीं किया जाता। यह क वर्ग दलाल के साथ अन्याय है क्योंकि किसान क वर्ग दलाल से जुड़ा हुआ है व हर माल की सार सम्भाल क वर्ग दलाल द्वारा की जाती है। यदि क वर्ग दलाल को सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद कृषि जिन्सों पर आढ़त नहीं दी गई तो क वर्ग दलाल अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसका भारी नुकसान किसान का होगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद पंजाब, हरियाणा पैटर्न पर होनी चाहिए जो किसान व व्यापारी दोनों के लिए सही व तर्क संगत है। पंजाब हरियाणा पेटर्न पर खरीद से किसान को जे फार्म उपलब्ध होगा, कागजी कार्यवाही खत्म होगी, क वर्ग दलाल की सारी जिम्मेदारी होगी जिससे खरीद में सरकारी एजेन्सी को कोई असुविधा नहीं होगी, सरकार द्वारा घोषित किया गया है कि इस वर्ष गेहूं की खरीद ऑनलाइन होगी व इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश भी किए जा चुके हैं, व्यापारियों ने मांग की है कि ऑनलाइन गेहूं की खरीद संभव नहीं है क्योंकि गेहूं की फसल पूरे ऐरिया में एक साथ पकती है व कम्पाईन द्वारा निकाल कर किसान सीधा गेहूं बाजार में लाता है, जो नियत तारीख पेशी काश्तकार को दी गई उस पर गेहूं किसी भी हालात में मंडी में लाकर तुलवाना संभव नहीं है। एक साथ गेहूं आने पर जगह की भारी किल्लत हो जाती है और खाली जगह पर गेहूं डालनी पड़ेगी, इस तरह 6 माह तक भी गेहूं की सरकारी खरीद पूरी नहीं होगी, किसान बर्बाद हो जाएगा, इसलिए गेहूं की सरकारी खरीद ऑफलाइन की जाए।  व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि उक्त मांगों को नहीं माना गया तो क वर्ग दलाल आन्दोलन और उग्र करेंगे, जिससे कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। किसान का गेहूं ना तुलने पर किसान उग्र हो सकता है व आन्दोलन हिंसक रूप भी ले सकता है। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष मूलचंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, फूडग्रेन व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बंसल, खाद्य व्यापार संघ सुरेंद्र बलाडिया, अशोक लखोटिया, कुलभुषण जिन्दल, कपिल बंसल, शंकरलाल जैन, धमपाल जिन्दल, पवन बंसल, सतपाल दामड़ी, प्रदीप गर्ग आदि व्यापारी मौजूद थे।






ऑपरेशन खुशी-1 के तहत भिक्षावृत्ति से जुड़े 10 बच्चों को बाल कल्याण समिति कार्यालय में लाया गया, माता-पिता पर करेंगे कार्रवाई
हनुमानगढ़। मानव तस्करी विरोधी यूनिट हनुमानगढ़ की ओर से ऑपरेशन खुशी-1 अभियान के तहत भिाक्षावृत्ति रोकने के लिए गुरुवार को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह व मानव तस्करी विरोधी यूनिट के हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राधेश्याम, महिला कांस्टेबल कलावती आदि ने टाउन शीलामाता मंदिर के पास से भिाक्षावृत्ति करते हुए 4 और जंक्शन शिव मंदिर के पास से 6 बच्चों को जंक्शन बाल कल्याण समिति कार्यालय में लाया गया। अध्यक्ष जोधा सिंह ने बताया कि भिाक्षावृत्ति करते पाए गए बच्चों के माता-पिता पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी और इन बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए उनके माता-पिता को जागरुक किया जाएगा और उसके बाद भी यह बच्चे भिाक्षावृत्ति करते पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य यही है कि भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इसके लिए बाल कल्याण समिति और पुलिस मिलकर यह ऑपरेशन चला रही है।







हनुमानगढ़। नई खुजा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे वार्षिक उत्सव और कक्षा 10 के छात्रों को विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुमन चावला, विशिष्ट अतिथि तरुण विजय, पार्षद अनिल खीचड़, सुमित रिणवा,  पूर्व पार्षद गौरव जैन, मनोज बड़सीवाल, संतोष राजपुरोहित, शब्बीर मोहम्मद, लियाकत अली आदि ने शिरकत की। इस अवसर पर अध्यापक मनीष सिंगला की ओर से कक्षा में टॉप रहने वाले बच्चों को चांदी के गिलास भेंट कर  व अंग्रेजी में डी आने  पर अध्यापिका चंद्रकला ने चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समारोह में उपस्थित मेहमानों  का मन मोह लिया। इस अवसर पर उद्योग जगत से  जयपाल जैन,  अमृत सिंगला,  चाचा चरणदास पाहुजा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  मनीष सेतिया, एसएमसी अध्यक्ष बलदेव शर्मा, कमल भाटी, जाकिर हुसैन, भारत भूषण कौशिक, गुरप्रीत  सिंह, पार्षद नसीब कौर सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।




आज राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा हनुमानगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल के नेतृत्व में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय से मिला और पटवार संघ की समस्याओं के बारे में एक ह्म्.श. स्तर की बैठक का आयोजन करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया कि पटवारी के सामने वर्तमान समय में अनेक प्रकार की समस्या आ रही है और विभिन्न प्रकार के मिथ्या एवं भ्रामक बातें भी कही जाती है जिनके संबंध में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को अवगत कराना चाहते हैं। जिला कलेक्टर महोदय ने संगठन की बातों को ध्यान से सुना और विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही पटवार संघ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा ।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में हनुमानगढ़ तहसील उपशाखा अध्यक्ष सुभाषचंद्र जांगिड़,तरसेम सिंह बराड़ ,वीरेंद्र पारीक, विकास शर्मा, राजेंद्र वर्मा,कमलकांत बालन ,जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।




दिनाक 27.02.2019 को घनश्याम भादू  अध्यक्ष हनुमानगढ़ जिला खाध्य व्यापार संघ एवं सुभाष सिंगला अध्यक्ष फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन द्वारा आज मंडी में समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीद किये जाने वाली समस्त कृषि जिन्स क वर्ग दलाल क'चा आढतिया के मार्फ त खरीद किये जाने एवं समस्त कृषि जिंसो पर आढत भुगतान किये जाने की मांग हेतु ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को ।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभती लाल जाट हनुमानगढ़ के माध्यम से दिया गया और सरकार के ध्यान को अपनी मांगो पर केन्द्रित किये जाने हेतु गधे को ज्ञापन दिया गया और नारेबाजी की गयी तथा कृषि ऊपज मंडी समिति के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन के समय  रमन सर्राफ सचिव, राजेश सेतिया उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कंदोई कोषाध्यक्ष, वेदप्रकाश घोटिया सह सचिव, घनश्याम भादू, बालकिशन कर्मचंदानी, राजेश सिंघल, जय प्रकाश गोदारा, कमल जैन, अमृत लाल गर्ग, दर्शन गर्ग, अशोक लाटा, जिनेन्द्र जैन बेबी, पवन कुमार कंदोई, दीपक बंसल, नवीन सर्राफ , जगदीशराय सोनी, इन्द्राज देग, सन्नी जुनेजा, प्रकाश तलवाडिया, संजय जैन, भीम देग, लीलाधर, अशोक जिन्दल, श्यामलाल मिढ़ा, अतुल धींगडा, अमित जैन, बलवंत सिंह, यशपाल सिंगला, संजय सर्राफ आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ थे





हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी  देहात मंडल हनुमानगढ़ टाउन के अंतर्गत मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या 195 चक 36 एस एस डब्लू ग्राम पंचायत सहजीपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ से सीधा वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संवाद स्थापित किया गया। सभी मंडल कार्यकर्ताओ ने बड़े ध्यान से माननीय प्रधानमंत्री जी की बात को सुना व माननीय प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के प्रशनो का उत्तर दिया। इसी के तहत नरेंद्र मोदी जी ने बूथ कार्यकर्ताओ को आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जीतने का मंत्र दिया। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहुए जिला प्रमुख कृष्ण चोटियाए मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंहए जरनैल सिंहए बलराज सिंहए तरसेम सिंहए जसदीप सिंहए बलवीर सिंहए इकबाल सिंहए अवतार सिंहए दीदार सिंहए सहजपाल सिंहए कुलदीप खिलेरीए लखविंदर सिंह एकुलदीप सिहागए धेरुराम गोदाराए धीर सिंहए मनप्रीत सिंहए रूप सिंहए फ्लोर सिंहए धर्मारामए धर्मपालए सुखदेव सिंह  सहित सैकड़ों मंडल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद कर सभी मंडल कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था। अंत में मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।






हनुमानगढ़ टाऊन के सैक्टर नं. 3 राजकीय चिकित्सालय के पीछे बनाई जा रही सी.सी.रोड़ को कल तैयार किया । आज भाजपा के रूप चन्द सिन्धी ने वहा पर डॉ रामप्रताप जल संसाधन मंत्री के कर कमलो से लोकार्पण करने का पत्थर लगा रहा था तो कॉग्रेसी पार्षद अनिल खीचड़,पार्षद सुमित रणवां ने वहा आकर कार्य को रूकवाया और हगामा किया । इस मौके पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुची और उससे इस पत्थर के बारे में पुछा तो उस ने जबाब दिया कि इस मार्ग का नाम संत कंवर राम मार्ग डॉ द्वारा नामांकण रवाया गया था इस लिए इस मार्ग के नाम का पत्थर लगाया जा रहा है इस बात को लेकर हंगामा हुआ । इस मौके पर टाऊन पुलिस जापता भी पहुच गया और सिन्धी समाज के लोग भी वहा पर पहुचे। सभी ने बातचीत कर के मामला सुलझाने को कहा । मौके पर निर्माण कार्य के लिये आया समान को नगर परिषद द्वारा जपत कर लिया गया और डॉ रामप्रताप के नाम के पत्थर को भी वहा से हटा दिया गया । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला ?

एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’  देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के  प्रधानमंत्री के दावे का खंडन  प्रसारित किया था. ...

क्या स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?

क्या  स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?   श्रीगंगानगर 19 अक्टूबर   पिछले कई वर्षों से देखने में आ रहा है कि दिल्ली से सटती अन्य राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही फसलों के अवशेष से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है ,यही नहीं दिल्ली में प्रदुषण का स्तर इस कदर बढ़ रहा है की वहां के लोगों को सांस लेने में ,रोजमर्रा के कामों के लिए आवागमन में दिक्कत आ रही है | पिछले वर्ष दिल्ली में आप सरकार ने तो फब्बारे से कृत्रिम बारिश कर आस पास के वातावरण को साफ़ करने का दावा किया था | देश भर में शोचालय और सफाई अभियान का सेहरा प्रधानमंत्री और केंद्रशासित बीजेपी सरकार अपने सर लेकर वाहवाही लूट रही है,जबकि शौंचालय निर्माण का भुगतान राजस्थान के सरदारपुरा बीका  में तो अबतक नहीं हुआ है जिसके लिए राजकुमारी अभी तक दर दर भटक रही है , जिसके लिए उन्होंने करोङो के बजट को प्रचार प्रसार में स्वाहा कर दिया है ,स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने तो लगभग 4400 करोड़ रूपए बीजेपी के प्रचार प्रसार में ही खर्च कर दिए हैं ,जो जयपुर की करोड़ों रूपए की रैलियों के खर्च से हटकर हैं | किसानो की समस्या 70...

सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा

हनुमानगढ़। श्री बालाजी युवा सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा सोमवार को जंक्शन गंगानगर फाटक से बाबा के जयकारों के साथ रवाना हुआ। श्री बालाजी युवा सेवा समिति के प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से लगातार सालासर पैदल यात्रियों के लिये सभी के सहयोग से भण्डारा लेजाया जाता है जिसके तहत इस बार भी 7 वां विशाल मोबाईल भण्डारा रवाना हुआ। उन्होने बताया कि यह भण्डारे में जलजीरा , लस्सी , पानी , फु्रटी , ज्यूस सालासर यात्रियों के लिये प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर अमरजीत सोनी जीतू , सोनू मीणा , विवेक गुप्ता छोटू , नरेन्द्र कुमार , आशु गोयल , विनय कुमार , हिमांशु सोनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।