भाजपा का जन सम्पर्क अभियान 28 व 29 को
****************************** ********
घर-घर में स्टीकर पत्रक लेकर पहुचेंगे भाजपा के कार्यकर्ता
****************************** **************
जयपुर, 26 मार्च 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि 28 व 29 मार्च को पूरे प्रदेश में भाजपा का जन सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में स्टीकर, पत्रक लेकर घर-घर में सम्पर्क करेंगे। अभियान के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश केे 50 लाख से अधिक परिवारों में जाकर केन्द्र की भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस जन सम्पर्क अभियान के प्रभारी भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच हैं ।
शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को प्रदेश में ‘‘मैं भी चौकीदार’’ कार्यक्रम रहेंगे। इन कार्यक्रमों में हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा, वाहन रैली एवं सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह हैं। शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को सायं 4 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद होगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बड़ा कार्यक्रम होगा तथा मण्डल स्तर पर कार्यक्रम देखने की व्यवस्था रहेगी।
टिप्पणियाँ