हनुमानगढ़। श्री शिव शक्ति जागरण मंडल द्वारा जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में आयोजित सामुहिक विवाह का आयोजन शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला
पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश गुप्ता, अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष गणेशराज बंसल, एसकेडी विश्वविद्यालय के निदेशक बाबूलाल जुनेजा, बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरूण विजय, जुड़ो कोच विनीत बिश्रोई, वरिष्ठ चिकित्सक राजीव गोयल, समाज सेवक हेतराम वर्मा, डॉक्टर ऐश्वर्या गुप्ता, जयश्री सोनी, युधिष्ठर गक्खड़ नीटू, लखन कुमार, आशारानी, सीमा गाडी, रवि व राजु निमिवाल, सुरेश कुमार, केआर शर्मा, सुनील वर्मा, दयाराम सुथार थे। आर्शीवाद समारोह शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ किया गया। समिति अध्यक्ष गोपाल जिन्दल ने बताया कि शनिवार को सुबह 9:15 बजे बारात स्वागत, 10:15 बजे भव्य शोभायात्रा, 1:15 बजे आशीर्वाद समारोह और 4:15 बजे विदाई समारोह होगा। उन्होने बताया कि शनिवार को सात जोड़ों का विवाह सिख धर्म के रीति रिवाज से आनंदकारज के साथ व 4 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज से फेरे करवाकर करवाया गया। उन्होने बताया कि समिति द्वारा सभी बेटियों को रोजमर्रा के घरेलु काम में आने वाला समान उपहार स्वरूप भेंट किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र राजपुरोहित ने समिति के इस विशाल कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि कन्या के विवाह से बड़ा कार्य कोई नही है और इस कार्य को पूर्ण करवाने का सौभाग्य ईश्वर द्वारा समिति को प्राप्त हुआ है जिसे समिति बहुत अच्छे ढंग से पूर्ण कर रही है। अतिथियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में सुरेश लाल शर्मा, मदनलाल गोयल, सुरेन्द्र गाड़ी, सुशल खुराना, गोपाल जिन्दल, सुरेन्द्र बलाडिय़ा, मोहित बलाडिया, महेश जसूजा, अरूण अग्रवाल, संजीव गिल्होत्रा, राधिका खुराना, आरके गर्ग, नवीन त्यागी, रवि सिंगला, धीरज शर्मा, राजेश सैनी, सुशान्त डोडा, आशु गर्ग, अंकित चांडक, नरेश अरोड़ा, रविन्द्र गोयनल, निशांत गोयल, पवन धीगड़ा, मीना रानी गर्ग, हरीश बंसल, रविन्द्र गोयल, राजेन्द्र वर्मा, संजय आर्ट व विशेष सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ