हनुमानगढ़ । टाऊन के सैक्टर नं. 3 स्थित डी.ए.वी.पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कुल (हिन्दी माध्यम) में आज वार्षिक उत्सव व पुरूषकार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निर्देशक सुरेन्द्र अरोड़ा व अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन अग्रेज सिंह भुल्लर ने कि । कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रवज्वलीत कर के किया व बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कि गई । कार्यक्रम में बच्चो द्वारा देश भगति गीत,घूमर,राजस्थानी नृत्य,कालबेलीया,सोलोडांस,पंजाबी भंगड़ा,गिददा व राष्ट्रीय से अरोतप्रोत गीतो पर नृत्य किया गया । प्रिसिंपल संजय कुमार ने बताया वर्षभर में विभिन्न गतिविधियो में खेलकूद,सामान्यज्ञान प्रतियोगिताओ व कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को अतिथियो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रश्रोतरी कार्यक्रम में बच्चो से प्रश्र पुछे गये व पुरूषकार दिये गये । मंच संचालन कर्मजीत कौर,नीलम व पूनम ने किया । अन्त में सभी का आभार अश्विनी भरवाना द्वारा व्यक्त किया गया ।
हनुमानगढ़ । टाऊन के सैक्टर नं. 3 स्थित डी.ए.वी.पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कुल (हिन्दी माध्यम) में आज वार्षिक उत्सव व पुरूषकार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निर्देशक सुरेन्द्र अरोड़ा व अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन अग्रेज सिंह भुल्लर ने कि । कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रवज्वलीत कर के किया व बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कि गई । कार्यक्रम में बच्चो द्वारा देश भगति गीत,घूमर,राजस्थानी नृत्य,कालबेलीया,सोलोडांस,पंजाबी भंगड़ा,गिददा व राष्ट्रीय से अरोतप्रोत गीतो पर नृत्य किया गया । प्रिसिंपल संजय कुमार ने बताया वर्षभर में विभिन्न गतिविधियो में खेलकूद,सामान्यज्ञान प्रतियोगिताओ व कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को अतिथियो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रश्रोतरी कार्यक्रम में बच्चो से प्रश्र पुछे गये व पुरूषकार दिये गये । मंच संचालन कर्मजीत कौर,नीलम व पूनम ने किया । अन्त में सभी का आभार अश्विनी भरवाना द्वारा व्यक्त किया गया ।




टिप्पणियाँ