हनुमानगढ़ 4 नवंबर। रेलवे लाइन पर संघर्ष समिति ने टाउन में कॉलेज पर अंडरपास निर्माण के लिए वर्कआर्डर जारी किए जाने पर जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप का रविवार को समारोह आयोजित कर धन्यवाद ज्ञापित किया, अंडरपास के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर 9 कॉलोनियों के बाशिंदों के लिए शहर में आवाहजाई का सुगम फायदा होगा, गौरतलब है कि 9 कॉलोनियों के वाशिन्दे अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर कई वर्षो से सघर्षरत थे, जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने इसे गंभीरता से लिया तो एक रोड 73 लाख की लागत से अंडर पास निर्माण न केवल मंजूर हुआ बल्कि रेलवे प्रशासन ने वर्कऑर्डर तक जारी कर दिए, जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने इस मौके पर कहा कि भाजपा और विकास एक दूसरे के पूरक है, भाजपा सरकार ने सबका विकास सबका साथ नारे को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को तहजीद दी उन्होंने बताया कि कॉलेज फाटक पर अंडरपास निर्माण हो जाने से 9 किलोनियो के लोगों को फाटक बंद रहने की शिकायत से निजात मिलेगी और सुलभ रास्ता मिलने से समय और धन की दोहरी बचत होगी । रेल लाइन संघर्ष समिति के संयोजक प्रेम बंसल ने इस नए वर्ष की नई सौगात बताते हुए कहा कि जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप के अथक प्रयासों का सार्थक नतीजा है, इसलिए नो कॉलोनियां के लोग डॉ रामप्रताप का जितना स्वागत करें उतना कम है, पूर्व पालिकाध्यक्ष अमर सिंह राठौड़ पार्षद महादेव भार्गव, अजमेर सिंह बिल्लू ,पूर्व पार्षद भंवरलाल नायक, विनोद रेगर, कविंद्र सिंह, श्री कृष्ण वर्मा,शिमला मेहंदीरता, कृष्ण भांभू,राजरानी, दिनेश वर्मा, जसपाल छाबड़ा, इंदर निनानिया, विकी नागपाल, राजकुमार शर्मा रिटार्यड पुलिस अधीक्षक,रोशन सहारण,कालू कटारिया,भाल सिंह,जयवीर सिंह,चिरंजी सोनी इत्यादि ने डॉ रामप्रताप को विकास दूत बताते हुए मोहल्ले वासियों की ओर से माल्यार्पण कर गर्म जोशी से स्वागत किया । अंडरपास निर्माण के लिए वर्कआर्डर जारी हो जाने पर नौ कलोनियो में उत्सव का महौल देखने को मिला,समारोह के दौरान एक दूसरे को बधईयां देते हुए डॉ रामप्रताप के प्रति आभार व्यक्त कर खुशियां का इजहार किया ।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...


टिप्पणियाँ