छठ पूजा तैयारियों को लेकर मिथिला सेवा समिति की बैठक
हनुमानगढ़ 1 नवम्बर देश भर में मनाए जाने वाले छठ महोत्सव को हनुमानगढ़ में भी हर वर्ष की तरह धूमधाम से मनाने के संबंध में मिथिला सेवा समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष बलदेव दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने समिति के सदस्यों को कोहला नहर पर हो रहे घाट निर्माण के कार्य के बारे में बताया । छठ महोत्सव के दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था किए जाने पर चर्चा की गयी। बैठक में सदस्यों ने कोहला नहर स्थल पर कार्यक्रम के दौरान कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सहयोग लेने । इस दौरान छठ पूजा महोत्सव में जागरण के लिए कलाकार करने एवं अन्य तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक में कार्यक्रम के बारे में बताया कि छठ पूजा महोत्सव का शुभारंभ 11 नवम्बर को नहाय-खाय से होगा। इस दिन से छठ व्रत शुरू हो जाएगा। आगामी दिवस 12 नवम्बर को खरना होगा। 13 नवम्बर को छठ व्रती अस्त होते सूर्य को अघ्र्य देंगे। इस दिन रात्रि को आयोजन स्थल पर छठ मईयां का विशाल जागरण होगा। छठ पूजा महोत्सव का समापन 14 नवम्बर को उदय होते हुए सूर्यदेव को अघ्र्य के साथ होगा। बैठक में समिति के सदस्यों ने छठ पूजा महोत्सव के दो दिवस 13 एवं 14 नवम्बर को कोहला नहर में पानी छोडऩे तथा साफ-सफाई एवं लाईटिंग तथा टैंट व्यवस्था के बारे में चर्चा की । बैठक में अध्यक्ष बलदेव दास , संरक्षक देवकीनन्दन चौधरी , उपाध्यक्ष प्रमोद यादव , अशोक गौतम , मोहन पेन्टर , बहरू ठाकुर , बलविन्र्द पेन्टर , सचिव अमर सिंह, सहसचिव कमल ठाकुर , महासचिव मुकेश चौधरी , संयोजक रिन्कू मिश्रा, कोषाध्यक्ष दिलखुश मण्डल, सहकोषाध्य संदीप महतो , पंडालों प्रमुख कृष्ण मुरारी शास्त्री, पंडाल प्रभारी वैभव मिश्र , अतिथि सत्कार श्याम जी , कार्यकारिणी प्रभारी मनोज , हरचन्द्र , प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन डीजे. , आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ