राजस्थान में शौचालय 2016 निर्माण का भुगतान राजकुमारी को अब तक नहीं ,कर्जा लेकर किया था निर्माण कार्य
नरेगा में मजदूरी करती है राजकुमारी
श्रीगंगानगर 30 नवंबर केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शौंचालय
निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से बड़े जोर शोर से चलाया गया है जिसके
प्रचार प्रसार पर तो एक बॉलीवुड मूवी भी बनायी गयी है टॉयलेट -एक प्रेम कथा
| इसके विपरीत राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले के गावँ सरदारपुरा बीका में
तो ये देखने में आया है कि इस अभियान में सन 2016 में बनाये गए शौचालय का
भुगतान राजकुमारी पत्नी रामस्वरूप को तो आज तक नहीं हुआ है ,न तो प्रशाशन न
ही सरकार ने कोई सुध ही ली है | रामस्वरूप पुत्र भानीराम ने इस सम्बन्ध
में सुचना केअधिकार अधिनियम की धारा (1 )के अंतर्गत सूचना जिला
कलेक्टर,श्रीगंगानगर से मांगी थी व विकास अधिकारी सूरतगढ़ से भी इस सम्बन्ध
में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत की थी | रामस्वरूप ने गड़बड़ी कर भुगतान
रोकने व सरपंच पर भ्रष्टाचार और उसके प्रतिनिधि जेठ रामकुमार द्वारा एक
हजार रूपए की रिश्वत की मांग का आरोप लगाया है उसने प्रार्थना पत्र के
जरिये ये तक आरोप लगाएं है की सरपंच और और उसके कार्यवाहक जेठ रामकुमार ने
न केवल रिश्वत और भ्रष्टाचार से अन्य शौचालय का निर्माण भी उनकी अपनी
ग्राम पंचायत में किया है बल्कि ऐसी जगहों में बने शौचालय का भुगतान उठाया
है जहाँ एक ईंट भी निर्माण कार्य में नहीं लगी है | उल्लेखनीय है की
राजकुमारी पत्नी रामस्वरूप ने कर्जा लेकर शौचालय का निर्माण किया था ,जिसके
भुगतान की मांग पिछले वर्ष से कर रहें है | मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान
के दावे कई स्थानों पर खोखले साबित हुए हैं |


टिप्पणियाँ