हनुमानगढ़1 नवम्बर बूथ जीताओं, भ्रष्ट्राचार मिटाओं अभियान के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत नौरंगदेसर के आदर्श नगर में में सभा का आयोजन हुआ। बूथ जीताओं, भ्रष्ट्राचार मिटाओं अभियान में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के घमण्ड को चुर चुर कर राजस्थान से सुपड़ा साफ करने का संकल्प लिया। इस मौके पर 3 दर्जन से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल हुये जिसमें हेतराम ढिढारीया, जयनारायण बैनीवाल, अर्जुनराम सहारण, सुभाषचन्द्र टांडी, ख्यालीराम पूनिया, मदनलाल टांडी, वकील कुमार कड़वासरा, मुखत्यार सिह बाजीगर, रामकुमार, ख्यालीराम टांडी, भाशाराम टांडी, राजीव कुमार कड़वासरा, कालुराम नायक, ठाकरराम मजहबी सरदार, कालुराम बाजीगर, ओमप्रकाश राव परिवार सहित तन मन धन से कांग्रेस में शामिल हुये जिनका पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया। देहात मण्डल अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के आह्वान पर प्रत्येक बूथ पर कार्यकत्र्ताओं द्वारा बूथ जीताओं, भ्रष्ट्रचार मिटाओं अभियान प्रारम्भ किया गया है जिसमें बूथ जिताओ भ्रष्टाचार मिटाओं के सकंल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर ढाणी ढाणी व गांव गांव जाकर आमजन को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी चेहरे को उजागर करेगे। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। इसलिये सभी बूथ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाये। साथ ही कांग्रेस के पदासीन कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा किये गए वादा खिलाफी को उजागर करते हुए बूथ बचाओ भ्रष्ट्राचार मिटाओं को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकत्र्ता एक सिपाही है और यो देश को भाजपा के कुराज से बचाने के लिये प्रत्येक बूथ स्तर तक, प्रत्येक घर तक जनसंपर्क कर भाजपा शासन में हुए भ्रष्टाचार का कच्चा चि_ा खोलेगी और भाजपा शासन के जनविरोधी निर्णयों को मतदाता तक पहुंचाएगी। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीड़ासरा, कांग्रेस नेता कृष्ण नेहरा, चेतराम खिचड़, बनवारी लाल, पूर्व सरपंच विनोद सहू ने आगामी विधानसभा चुनाव में चौधरी विनोद कुमार को पुन: सत्ता में लाने के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर हरीराम पूनिया, पूर्णराम ज्याणी, भागीरथ पूनिया, बहादुर ज्याणी, मुखराम ढाडी, मनीराम ढाडी, बनवरी सहारण, आत्माराम सहारण, ओमप्रकाश राव, हरी सिंह ढाका, हंसराज पूनियां, इन्द्राज तरड़, बलराम ज्याणी, पाला सिंह, भूप ज्याणी, फुसराम ज्याणी, पाल सिंह बाजीगर, दर्शन प्रेमी, महेन्द्र बाजीगर, बृजलाल ढाडी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...



टिप्पणियाँ