हनुमानगढ़ 4 नवंबर डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ की जिला कार्यकारणी की बैठक जंक्शन डॉ. अम्बेडकर भवन में आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यकारणी के चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। चुनाव में सभी तहसीलों से तहसील पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। विभिन्न तहसीलों से राजकुमार बानिया, इन्द्रचंद, पूर्णचंद, रामजस, सुभाष बारोलिया, गुलाब सिंह, महेन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, कृपाल सिंह, रामस्वरूप, जयदेव, गजानंद, जगदीश व हनुमानगढ़ तहसील से देवीलाल, प्रदीप कड़वा, अरूण कंडा, कौशल कुमार आदि ने भाग लिया। बैठक में चुनाव अधिकारी राजेन्द्र निमीवाल, सुनील परिहार के प्रयासों से सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर दौलतराम कालवा, महासचिव पद पर रामेश्वर चांवरिया, सचिव पद पर कुलवंत सुथार, कोषाध्यक्ष पद पर मुखजीत सिंह बंगा को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर संरक्षक मोहनलाल इन इदलिया, श्योपत सिला, डॉ ओमप्रकाश महायच, महावीर चोपड़ा, रामप्रताप भरवाना, त्रिलोकीनाथ, समराम, श्रीराम रांगेरा, हीरालाल, महावीर चोपड़़ा,अमीचंद सांव, नारायण नायक, रामस्वरूप गंडेर, भागीरथ बाकोलिया, पीथाराम, रामप्रताप, रेखाराम रामधारी, भजनलाल, गुणपाल, अमीचंद आदि ने संबोधित किया। इस भवन के विकास व कार्यकारी विस्तार हेतु आगामी बैठक में चर्चा की जायेगी।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...
टिप्पणियाँ