सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुमशुदगी

हनुमानगढ़ टाऊन के  वार्ड नं. 30,रूपनगर निवास लक्ष्मणदास उम्र 36 वर्ष जो दिनांक 20.1.2019  को सुबह 6:00 बजे  घर से उठकर अपने आप कही पर चला गया है । जो अब तक वापिस नहीं आया, जिसकी गुमशुदगी टाऊन पुलिस थाना में रोजनामचा  सं.053 पर दर्ज है । लक्ष्मण दास ने पेट कमीज व पैरो में जूते पहने हुए हे । लक्ष्मणदास का कद 5.8 ईच उम्र 36 साल हे । जिस किसी को लक्ष्मणदास के बारे में पता चले तो टाऊन पुलिस थाना में इतला करे । 

प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई , आगामी बैठकें

प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ ’’’’’’’’’’’’’’’’’’ आईबीसी फ़ास्ट ब्यूरो जयपुर, 27 मार्च 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने विमल अग्रवाल सहित अनेक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में विचार कर जागरूक लोग पार्टी में आ रहे हैं। इनके आने से भारतीय जनता पार्टी की ताकत बढे़गी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो को शुभकामनायें दी।  उल्लेखनीय है कि विमल अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के उपाध्यक्ष तथा युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष रह चुके हैंै। इनके साथ संदीप पारीक, गिरधारी कुमावत, नितेश शर्मा, हर्षवीर सिंह भाटी, राजेन्द्र दीक्षित, रजनी पाण्डेय, श्वेता शर्मा, राहुल सोनी तथा मनोहर लाल शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने भारतीय ज...

मोदी सरकार व्यापार जगत के लिए सदैव तत्परः सांसद बोहरा

मोदी सरकार व्यापार जगत के लिए सदैव तत्परः सांसद बोहरा आई बी सी फ़ास्ट ब्यूरो जयपुर 27 मार्च सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि मोदी सरकार सदैव व्यापार जगत को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत् है। सरकार ने लघु, कुटीर एवं अन्य उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया है। इन योजनाओं के माध्यम से आज एक छोटा कारोबारी भी स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर अनेक लोगों के लिए रोजगार सृजन का कार्य कर रहा है। यह सब कार्य मुद्रा योजना एवं अन्य जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ही सम्भव हो पाया है।                  सांसद बोहरा ने कहा कि सरकार ने लघु एवं कुटीर उद्योग तथा व्यापार जगत को प्रोत्साहन देने के लिए ही पूरे देश में एक समान कर प्रणाली ‘‘एक राष्ट्र-एक कर‘‘ लागू किया है। जिसे आज जीएसटी के नाम से जाना जा रहा है। यह जीएसटी प्रणाली भी 10 वर्षों से लम्बित थी। लेकिन मोदी है तो मुमकिन है, इसको सार्थक सिद्ध किया है।                   सांसद बोहरा आज चैम्बर्स ...

श्री अमरनाथ सेवा समिति के चुनाव 31 मार्च को

हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ कि समाजसेवी संस्था श्री अमरनाथ सेवा समिति कि एक बैठक समिति अध्यक्ष सुरजभान मितल कि अध्यक्षता में हुई जिसमें आने वाली रामनवमी पर मॉ भद्रकाली मेले पर भन्डारे लगाने पर विचार विमर्श किया गया ।  समिति सचिव इन्द्रजीत चराया ने बताया समिति द्वारा एक युवा संगठन बनाने पर विचार किया गया और कहा कि युवाओं को समिति के संगठन में अधिक से अधिक जोड़ा जाये एवं आगामी 2 वर्ष के लिये नई कार्यकारणी के चुनाव पर चर्चा हुई जिसमें चुनाव अधिकारी कृष्ण नागपाल को नियुक्त किया गया है । चुनाव अधिकारी ने बताया आने वाली 31 मार्च को साय: 5:00 बजे राजकीय चिकित्सालय में स्थित श्री अमरनाथ सेवा समिति धर्मशाला में चुनाव सम्पन कराये जायेगे ।

शहीद चमकौर सिंह की प्रतिमा के लिए दिया ज्ञापन

27 मार्च आईबीसी फ़ास्ट हनुमानगढ़। डबलीबास मौलवी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव द्वारा अवैध रूप किये जा रहे दीवार के निर्माण को तुरन्त प्रभाव से रोकने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार डबलीबास मौलवी के पंचायत भंवर के प्रांगण में वर्ष 2000 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए गांव के नौजवान चमकौर सिंह की प्रतिमा स्थापित है, जिसके प्रति ग्रामीणों व नागरिकों में आदरभाव व आस्थ्ज्ञा है। ग्राम पंचायत डबलीवास मौलवी के वर्तमान सरपंच व सचिव ने अपने पद का दुरूपयोग कर देश के लिये शहीद चमकौर सिंह की प्रतिमा को अपमानित करने के उद्देश्य से उनकी प्रतिमा के आस पास जानबूझकर उंची दीवार का निर्माण कर रहे है, जिससे ऊची ऊची दीवारों के निर्माण होते ही शहीद चमकौर सिंह की प्रतिमा का सहजता व सुगतमा से न हो सके। इस संबंध में ग्रामीणों ने जब सरपंच व सचिव से चर्चा की कि निर्माणाधीन दीवारों की ऊंचाई कम रखने का एवं शहीद चमकौर सिंह के प्रति ग्रामीणों की भावनाओं को ठेस न पहुचाने पर चर्चा की तो सरपंच सचिव ने अपने अकड़पन में कहा कि तुम हमें मत सिखाओं, हमें क्या करना ह...

कल से बीजेपी का दो दिवसीय जन संपर्क अभियान

भाजपा का जन सम्पर्क अभियान 28 व 29 को ****************************** ******** घर-घर में स्टीकर पत्रक लेकर पहुचेंगे भाजपा के कार्यकर्ता ****************************** ************** जयपुर, 26 मार्च 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि 28 व 29 मार्च को पूरे प्रदेश में भाजपा का जन सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में स्टीकर, पत्रक लेकर घर-घर में सम्पर्क करेंगे। अभियान के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश केे 50 लाख से अधिक परिवारों में जाकर केन्द्र की भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस जन सम्पर्क अभियान के प्रभारी भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच हैं । शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को प्रदेश में ‘‘मैं भी  चौकीदार’’ कार्यक्रम रहेंगे। इन कार्यक्रमों में हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा, वाहन रैली एवं सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह हैं। शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को सायं 4 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वी...

आज की विजय संकल्प यात्राओं का कार्यक्रम

27 मार्च को पार्टी के वरिष्ठ नेता  आज विजय संकल्प सभाओं को करेंगे सम्बोधित  ****************************** ***** जयपुर 27 मार्च भारतीय जनता पार्टी की अखिल भारतीय योजना के अनुसार आयोजित होने वाली विजय संकल्प सभाओं के क्रम में आज भी सभाएं होंगी।  लोकसभा चुनाव प्रवास कार्यक्रम समन्वय के प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र की विजय संकल्प सभा को 27 मार्च दोपहर 1.00 बजे जायल में प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनियां सम्बोधित करेंगे। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की सभा को मावली में प्रातः 10.00 बजे तथा झालावाड-बारां लोकसभा क्षेत्र की सभा को अपराह्न 3.30 बजे बारां में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया सम्बोधित करेंगे। 

वोटर अवरेनेस फोर्स का शपथ कार्यक्रम और गठन नगरपरिषद द्वारा

हनुमानगढ़14 मार्च नगर परिषद हनुमानगढ़ में गठित वीएएफ (वोटर एवेयरनेस फोर्स) द्वारा लोक सभा आम चुनाव 2019 में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कैलेंडर के अनुसार स्वीप गतिविधियों के तहत नैतिक मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, आयुक्त महोदय के आदेशानुसार सभी कर्मचारियों को सी विजील एप डाउनलोड करवाया गया । एवं बिना किसी जाति,धर्म, रंग, लिंग, प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना गरिमापूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की गई, साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदाता बूथ तक पहुंच सके इसके लिए प्रचार.प्रसार का सही दिशा में उपयोग करने का सुझाव दिया गया। इस मौके पर वीएएफ टीम के प्रभारी अजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह गोदारा, जुगल किशोर, बंता सिंह, भूपेंद्र सिंह,करणी सिंह, अजय कुमार शर्मा, रामकरण यादव, सादुल सिंह, साहब राम, राम कुमार,सलीम, हरवंश एवं समस्त स्टाफ  उपस्थित थे ।

फेफाना ग्रामीणों ने ज़िला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत फेफाना के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को सैकड़ों वर्ष पुरानी खण्डरनूमा बिल्डिंग को सार्वजनिक घोषित करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 100 वर्ष पूर्व ग्रामवासियों व अन्य लोगों द्वारा ग्रामवासियों की इच्छा से एक धर्मशाला का निर्माण किया गया था उस समय पैदल यात्री ऊटगाडी व घोडागाडी से सफर करते थे उन लोगों विश्राम के लिए ग्राम पंचायत फैफाना की धर्मशाला में लोग आराम के लिये ठहरते थे व अपने पशु बांधकर रात्री आराम करते थे। जबसे ग्राम पंचायत का गठन हुआ है व तबसे ग्राम पंचायत व ग्राम के मौजीज व्यक्तियों द्वारा उक्त धर्मशाला की सार सम्भाल की जा रही है। सैकड़ों वर्ष पुरानी बिल्डिंग होने के कारण यह धर्मशाला अब खण्डर हो चुकी है। जो कि गांव के बीचों बीच है उक्त धर्मशाला के उत्तर दिशा में धर्मशाला व मार्केट है व दक्षिण दिशा में चिपते ही कन्या विद्यालय स्थित है व पूर्व दिशा में फैफाना से माघोसिंघाना रोड़ है जिस पर लोगों का काफी आवागमन रहता है व इस धर्मशाला के पश्चित दिशा में घनी आबादी है। उक्त धर्मशाला की दीवारों वमकानों की उंचाई ज्या...

हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार बने राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रबंधन मंडल में विधानसभा सदस्य

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रबंध मण्डल में माननीय विधानसभा सदस्य बनने पर हनुमानगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मंगलवार को चौधरी विनोद कुमार के निवास पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौधरी विनोद कुमार का माला पहनाकर, मिठाईया बांटकर व पटाखे बजाकर खुशी का इजहार किया। चैधरी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर कृषि प्रधान इलाके है और यहां की जनता के कारण ही मुझे यह पद मिला है और मै हनुमानगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय व कृषि महाविद्यालय खुलवाने के लिये प्रयासरत रहूगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि चौधरी विनोद कुमार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का बोर्ड ऑफ मैनेजरमेंट का सदस्य बनना हनुमानगढ़ का गौरव है। उन्होने कहा कि चैधरी विनोद कुमार की काबिलियत के कारण ही उन्हे यह पद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभ...

ADDGURU ( एड गुरु): एक डिजिटल स्कैम

ADDGURU ( एड गुरु): एक डिजिटल स्कैम ? अब तक लगभग सात लाख लोगों का भविष्य और सपने अधर में आईबीसी फास्ट श्रीगंगानगर 11मार्च आज के इस सूचना क्रांति के युग में जहां डिजिटल प्रणाली से दुनिया भर में पहुंचा जा सकता है , कानून के लचीलेपन का फायदा कुछ लोग उठाते हैं और धोखाधड़ी और लालच परोस कर अपना पेट भरते है  दूसरों को ठगा हुए सा अधर में ही छोड़ देते हैं। यह सारे दावे खोखले और आधारहीन प्रतीत होते हैं । पहले कुछ कंपनियां दिल्ली और मुंबई में 10 *10 में खुला करती थी पर डिजिटल क्रांति में देश के हर कोने कोने में ऐसी कंपनियों का खुलना आसान हो गया है  ऐड गुरु के बारे में भी कुछ ऐसा ही है कंपनी आई तो लोगों की जिंदगी को आसान करने पर उसने तकरीबन 700000(सात लाख) लोगों को देश भर में सकते में डाल दिया जिसमें राजस्थान ,पंजाब ,हरियाणा ,उड़ीसा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोग हो सकते हैं दिसंबर पश्चात से लोगों के पेमेंट में समस्याएं आने लगी और भुगतान नहीं हो रहे थे अपनी वेबसाइट के लिंक पर एफिलिएट मार्केटिंग ,डिजिटल मार्केटिंग ,सोशल मीडिया ,ऑनलाइन मार्...

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पाएं फ़्री

इंस्टाग्राम के वास्तविक फॉलोअर्स पाने के लिए दिए लिंक पर अभी क्लिक करें और खोजें https://socialsensei.co/?ref=103&campaign=Ibcfastnews

भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट हुई हैक

भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट हुई हैक लिंक क्लिक कर देखें  www.bjp.org https://hindi.oneindia.com/news/india/delhi-bhartiya-janta-party-bjp-official-website-hack-495789.html

जागो भारतीय जागो

प्रिय देशवासियों, देश में इस वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं वो पिछले पांच वर्षों में कौन कौन सी सरकारी नीतियां/योजनाएं हैं जिन्होंने आप को/समुदायों को सीधे लाभ पहुंचाया है ?और ऐसे कौन से सरकारी आदेश और घोषणाएं हैं जिनसे आपको फायदा हुआ है? कमेंट करें और शेयर करें

जयपुर में देशभक्ति के नारो से गूंजा यंग लीडर समिट

देशभक्ति के नारो से गूंजा यंग लीडर समिट,कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए हजारो युवाओ ने किये हक्ताक्षर राजधानी जयपुर मे युवाम फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में 'Young Leader's Summit' के तहत 'आतंकवाद के खिलाफ भारत' कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2019 को बिड़ला ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें प्रदेश के साथ-साथ देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के युवाओ ने भाग लिया कार्यक्रम मे "आतंकवाद के खिलाफ भारत" , 'भारत-पाक संबंध', 'धारा 370 (35A)' जैसे कई मुद्दों पर युवाओं के साथ संवाद स्थापित किया गया  कार्यक्रम में छात्रहितों के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं को "यूथ आइकन-2019 अवार्ड" से भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सिंह बैंसला ने बताया की कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए इस अभियान को देशव्यापी बनाया जाएगा। इंडिया अगेंस्ट टेररिज्म को लेकर दिल्ली के अंदर कार्यक्रम रखा जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम्.एस. बिट्टा (चेयरमैन ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट), पूर्व विधायक राजकुमारी दिया कुमारी  पुष्पे...

वार्षिक उत्सव का आयोजन

हनुमानगढ़ । टाऊन के सैक्टर नं. 3 स्थित डी.ए.वी.पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कुल (हिन्दी माध्यम) में आज वार्षिक उत्सव व पुरूषकार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निर्देशक सुरेन्द्र अरोड़ा व अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन अग्रेज सिंह भुल्लर ने कि । कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रवज्वलीत कर के किया व बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कि गई । कार्यक्रम में बच्चो द्वारा देश भगति गीत,घूमर,राजस्थानी नृत्य,कालबेलीया,सोलोडांस,पंजाबी भंगड़ा,गिददा व राष्ट्रीय से अरोतप्रोत गीतो पर नृत्य किया गया ।  प्रिसिंपल संजय कुमार ने बताया वर्षभर में विभिन्न गतिविधियो में खेलकूद,सामान्यज्ञान प्रतियोगिताओ व कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को अतिथियो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रश्रोतरी कार्यक्रम में बच्चो से प्रश्र पुछे गये व पुरूषकार दिये गये । मंच संचालन कर्मजीत कौर,नीलम व पूनम ने किया । अन्त में सभी का आभार अश्विनी भरवाना द्वारा व्यक्त किया गया ।

मंडियों के व्यापारियों का प्रदर्शन, मांगा समर्थन मूल्य पर खरीद और आढ़त

हनुमानगढ़ । टाऊन आज दिनाक 2.03.2019 को हनुमानगढ़ जिला खाध्य व्यापार संघ,के अध्यक्ष घनश्याम भादू के नेतृत्त्व में  सरकार द्वारा व्यापारिओं की लगातार पांचवे दिन   सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली समस्त कृषि जिन्स की खरीद क वर्ग दलाल के माध्यम से की जाने एवं आढत राशी का भुगतान किया जाने बाबत दिनाक 26.02.2019 से अनिश्चित काल तक के लिए हनुमानगढ़ जिले की समस्त मंडियों  के व्यापारिओं द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जाने हेतु हनुमानगढ़ टाउन एवं जंक्शन की मंडी बंद करवाई गयी । एवं  कृषि ऊपज मंडी समिति,हनुमानगढ़ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया एवं नारे लगाये गये । किसान,व्यापारिओं तथा श्रमिको में लगातार पांचवे दिन मंडी बंद रहने से जन आक्रोश की भावना तीव्र गति से उत्पन्न होने लगी है  और भीषण रूप धारण किये जाने से किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना  से इन्कार नही किया जा सकता । मंडी बंद के समय सुभाष सिंगला अध्यक्ष, राजेश सेतिया,उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कंदोई कोषाध्यक्ष, वेदप्रकाश घोटिया, सह सचिव, फुडग्रेन मर्चेंट्स...

विजय संकल्प रैली का शुभारंभ

हनुमानगढ़। भाजपा विजय संकल्प रैली हनुमानगढ विधानसभा का शुभारम्भ आज वन्दे् मातरम गीत के साथ किया गया । इस रैली को भाजपा का झण्डा दिखाकर सांसद निहालचन्द व पूर्व मंत्री डॉ0 रामप्रताप, जिला अध्यक्ष भाजपा हनुमानगढ बलवीर बिश्नोई व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने किया। यह रैली देशभर में मण्डल एव जिला व राज्य स्तर पर आयोजित हुई है। हनुमानगढ विधानसभा की रैली जंक्षन से शुरु होकर गांव धोलीपाल, मानुका 20, चक होते हुए पक्कासहारणा से जण्डावाली, जंक्शन मुख्य बाजार से होते हुए टाउन शहीद उधम सिंह चौक पर समाप्त होगी। पूर्व मंत्री डॉ0 रामप्रताप ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आमजन को एक मजबूर नहीं मजबूत सरकार दी है। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस ने किसानों से झूठ बोलकर कर्जमाफी के नाम पर राज्य में सरकार बना ली लेकिन आज राज्य का किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जिसका जवाब आने वाली लोकसभा चुनाव में किसान देंगे। सांसद निहालचंद ने कहा कि इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है। जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई न...

सामूहिक विवाह शिव शक्ति जागरण मंडल द्वारा

हनुमानगढ़। श्री शिव शक्ति जागरण मंडल द्वारा जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में आयोजित सामुहिक विवाह का आयोजन शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश गुप्ता, अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष गणेशराज बंसल, एसकेडी विश्वविद्यालय के निदेशक बाबूलाल जुनेजा, बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरूण विजय, जुड़ो कोच विनीत बिश्रोई, वरिष्ठ चिकित्सक राजीव गोयल, समाज सेवक हेतराम वर्मा, डॉक्टर ऐश्वर्या गुप्ता, जयश्री सोनी, युधिष्ठर गक्खड़ नीटू, लखन कुमार, आशारानी, सीमा गाडी, रवि व राजु निमिवाल, सुरेश कुमार, केआर शर्मा, सुनील वर्मा, दयाराम सुथार थे। आर्शीवाद समारोह शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ किया गया। समिति अध्यक्ष गोपाल जिन्दल ने बताया कि शनिवार को सुबह 9:15 बजे बारात स्वागत, 10:15 बजे भव्य शोभायात्रा, 1:15 बजे आशीर्वाद समारोह और 4:15 बजे विदाई समारोह होगा। उन्होने बताया कि शनिवार को सात जोड़ों का विवाह सिख धर्...

व्यापारियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन ,सांसद को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी, मुह पर काली पट्टी बांधकर व मुह बंद कर किया प्रदर्शन सांसद निहालचंद को सौपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन हनुमानगढ़ 2 मार्च व्यापार संघ, व्यापार मंडल, फूडग्रेन व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जंक्शन नई धान मण्डी में मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरान्त व्यापारियों ने सासंद निहालचंद को पूर्व जलसंसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर प्रधानमंत्री के नाम विभिन्न मांगों के  संबंध में  ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कृषि जिन्सों की समर्थन मूल्य पर खरीद क वर्ग दलाल के माध्यम से करवाने व क वर्ग दलाल को कानूनन तय शुदा आढत 2.25 प्रतिशत का भुगतान सरकार द्वारा करवाने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाईन खरीद से व्यापारियों की आढ़त पर प्रभाव पड़ेगा। सरकार की नीति यह है कि सरकार सीधे काश्तकार से कृषि जिन्स की खरीद करती है व क वर्ग दलाल को कोई आढ़त का भुगतान नहीं किया जाता। किसान क वर्ग दलाल से जुड़ा हुआ है व हर माल की सार सम्भाल क वर्ग दलाल द्वारा की जाती है।  व्यापारियों ने कहा कि...

सांसद निहालचंद को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

हनुमानगढ़। विजय संकल्प रैली के लिए हनुमानगढ़ पहुंचे सांसद निहालचन्द मेघवाल को व्यापारियों ने रेलवे वाशिंग लाईन मामलें में घेरते हुए शनिवार को जिला मुख्यालय पर पुन: इस सुविधा को शुरू करवाने की मांग की है। इन व्यापारियों में भाजपा के व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ कमेटी के सदस्य नारायण अग्रवाल भी शामिल थे। व्यापारियों ने इस दौरान सांसद को ज्ञापन देते हुए उनके पूर्व में किए गए वादे को स्मरण करवाते हुए क्षेत्र की इस समस्या को उठाया। व्यापारियों ने बताया कि वाशिंग लाईन हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर स्थापित करने के बाद से रेलगाडिय़ों से सामान परिवहन की समस्या खड़ी हो गयी है जिसके कारण व्यापार पर भी प्रभाव पड़ा है। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने इसी वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र में प्रस्ताव पास पर शीघ्र वाशिंग लाईन बनाई जाने तथा जिला मुख्यालय से दिल्ली के लिये अलग से नई यात्री गाड़ी चलाने की मांग सांसद के समक्ष रखी। सासंद निहालचंद ने जिले की बढती जनसंख्या को देखते हुये व्यवहारिकता से इस मुद्दे का हल करके जिला मुख्यालय का गौरव सम्मान बना रहे, सीमावर्ती राज्य पंजाब और हरियाणा इलाके मुख्यालय ह...

हनुमानगढ़ जिले की खबरें

हनुमानगढ़ । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की सहायतार्थ "भटनेर कप" रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी, रविवार 2019 को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित नई धान मंडी, में किया गया था।यह प्रतियोगिता सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकैडमी व एमेच्योर रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी । प्रतियोगिता द्वारा सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकैडमी के 67 स्केटिंग खिलाडियों ने 13,400/- रुपए की धनराशि एकत्रित कर पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों के परिवारों के सहायतार्थ श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को चेक प्रदान कर दी गई । श्री सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकैडमी के निदेशक डॉ. संजय सूर्यवंशी, राजस्थान जीत कुने डो  संघ के अध्यक्ष श्री गौरव जैन, एमेच्योर रोलर स्पोट्र्स एसोसिएशन, हनुमानगढ़ के अध्यक्ष श्री दीपक कश्यप आदि ने उपस्थित होकर यह चेक श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को अर्पित किया। इस प्रतियोगिता में 4 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के स्केटिंग खिलाडिय़ों ने  300 मीटर रेस एवं  3 घंटे  की मैराथन रेस में भाग लिया। हनुमानगढ़ । लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वार...