राजस्थान में शौचालय 2016 निर्माण का भुगतान राजकुमारी को अब तक नहीं ,कर्जा लेकर किया था निर्माण कार्य नरेगा में मजदूरी करती है राजकुमारी श्रीगंगानगर 30 नवंबर केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शौंचालय निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से बड़े जोर शोर से चलाया गया है जिसके प्रचार प्रसार पर तो एक बॉलीवुड मूवी भी बनायी गयी है टॉयलेट -एक प्रेम कथा | इसके विपरीत राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले के गावँ सरदारपुरा बीका में तो ये देखने में आया है कि इस अभियान में सन 2016 में बनाये गए शौचालय का भुगतान राजकुमारी पत्नी रामस्वरूप को तो आज तक नहीं हुआ है ,न तो प्रशाशन न ही सरकार ने कोई सुध ही ली है | रामस्वरूप पुत्र भानीराम ने इस सम्बन्ध में सुचना केअधिकार अधिनियम की धारा (1 )के अंतर्गत सूचना जिला कलेक्टर,श्रीगंगानगर से मांगी थी व विकास अधिकारी सूरतगढ़ से भी इस सम्बन्ध में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत की थी | रामस्वरूप ने गड़बड़ी कर भुगतान रोकने व सरपंच पर भ्रष्टाचार और उसके प्रतिनिधि जेठ रामकुमार द्वारा एक हजार रूपए की रिश्वत की मांग का आरोप लगाया है उसने प्रार्थना...
Current news, editorials related and covers striking products of online shopping e-commerce sites