नई आशा नई किरण संस्था बांटेगी कोरोना से बचाव की किटें
हनुमानगढ के सदस्य 5 अप्रैल रविवार को बांटेगे जरूरतमंदों को बचाव उपाय संबंधित किटें
हनुमानगढ़ 4 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर घोषित लॉकडाउन के चलते जहां कई सामाजिक संस्थाएं जररूतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने व आर्थिक रूप से सरकार का सहयोग कर रहे हैं वही संस्था अध्यक्ष अमित सहू ने जानकारी देते हुए बताया की इसी मदद के क्रम में हमेशा की तरह जनहित में कार्य करने वाली उनकी संस्था नई आशा नई किरण हनुमानगढ के सदस्य 5 अप्रैल इतवार को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए हनुमानगढ में जरूरमन्दों को बचाव उपाय की किटें बांटेगी व साथ-साथ सभी को कोरोना व लोकडाउन के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी करेंगे व साथ ही सहू ने बताया की ये मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी देश मे जड़ से खत्म नही हो जाती,इस मुहिम की शुरुआत भाजपा के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप अपने कर कमलों से अपने निवास स्थान से करेगे।
Advt.


टिप्पणियाँ