प्रबंधन विवेक सक्सेना
संकलन: विजय मिड्ढा, मिड्ढा स्टूडियो, हनुमानगढ़ टाउन 94142 -83046
शेरेवाला परिवार ने राजकीय चिकित्साय में स्थापित करवाया सैंसर अपडेट सिस्टम युक्त सैनिटाइजर चैम्बर
-पांच सैकेण्ड में एक व्यक्ति होगा पूर्ण रूप से सैनेटाईज
हनुमानगढ़12 अप्रैल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हनुमानगढ़ के शेरेवाला परिवार (किशनलाल ज्वैलर्स) के पुत्र संदीप शेरेवाला, संजय शेरेवाला व प्रदीप शेरेवाला ने अपने पिता श्रीदीनदयाल शेरेवाला की प्ररेणा व इच्छानुसार इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर चैम्बर बनवाकर शनिवार को चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ अरूण चमड़िया व पीएमओ एमपी शर्मा को टाउन राजकीय चिकित्सालय में सुर्पुद की। प्रदीप शेरेवाला ने बताया कि इस चैम्बर को बनवाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से देश, समाज व आमजन का बचाव व हमेशा की तरह हनुमानगढ़ को इस महामारी से बचाये रखना है। उन्होने बताया कि अस्पताल में आने वाला हर व्यक्ति पहले इस चैम्बर से निकलेगा तो उसमें लगी हुई ऑटोमैटिक सैंसर मशीन द्वारा चारों और से सैनेटाईज कर देगी। उन्होने बताया कि इस चैम्बर का निर्माण कृष्ण जांगिड़ व सुभाष जांगिड़ की टीम द्वारा दिन रात मेहनत कर लगातार 36 घण्टे में किया गया है। उन्होने बताया कि इस चैम्बर का निर्माण लगभग 30 हजार की लागत आई है और कारीगरों द्वारा इस चैम्बर में अपनी मजदूरी नही ली है। चैम्बर की लंबाई और उंचाई आठ आठ फीट तथा चौड़ाई करीब चार फीट है। इसमें रोशनी के लिए चारो और लाईट की व्यवस्था, पाइप की फिटिंग तथा फाइबर का ढांचा लगाया है। बैटरी, मोटरपंप और टंकी के जरिए सैनिटाईजर फव्वारों में पहुंचता है। चैंबर में चार फव्वारे लगे है जिससे सेनिटाइजर फोग बनती है और फुव्वारा सिस्टम अपडेट लगाया है जिससे पानी की खप्त कम होगी और व्यक्ति करीब पांच सैकेण्ड में सैनेटाईज होकर निकल जाता है। वही नीचे रहे गलीचे तथा अंद और बाहर निकलने के लिए इन और आउट डोर भी लगाए है। सीएमएचओ अरूण चमड़िया ने कहा कि शेरेवाला परिवार द्वारा हनुमानगढ़ विधानसभा में यह अनुठी पहल की है इससे आमजन के साथ इस कोरोना महामारी में कर्मवीरों की तरह कार्य कर रही पुलिस, चिकित्सक भी सुरक्षित रहेगे। उन्होने शेरेवाला परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शहर के लिए लोगों को भी इनसे प्ररेणा लेने की बात कही और सभी को इस महामारी में अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। ज्ञात रहे कि शेरेवाला परिवार द्वारा पूर्व में भी राजकीय चिकित्सालय में ट्रोमा सेन्टर का जीवणोद्धार सहित अनेकों कार्यो में सहयोग किया है। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल प्रशासन के नीरज कौशल ने आये हुए अतिथियों व शेरेवाला परिवार के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कर्मवीर कर्मियों का स्वागत पुष्प वर्षा से
हनुमानगढ़12अप्रैल ट्रक युनियन व श्रीबालाजी रसोई द्वारा शनिवार को दिन रात एक कर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में आमजन का बचाव करने वाले कर्मवीर पुलिस थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह व पुलिस कर्मी, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व नगरपरिषद कर्मी, चिकित्सकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गंगानगर फाटक से शिव कुटिया तक करीब 1 किमी तक लोग अपने अपने घरों से बाहर आकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से खड़े थे और जैसे कर्मवीर चलते गये लोग उनपर पुष्पों की वर्षा करने लगे। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि आमजन इस लॉकडाउन में पुरी तरह प्रशासन व पुलिस का सहयोग कर रहा है और पुलिसकर्मी, नगरपरिषद कर्मी व चिकित्साकर्मी भी पूरी मेहनत और लग्न से आमजन के बचाव में जुटे हुये है। इस प्रकार लोगों के नियमानुसार सोशल डिस्टेंस बनाकर इन कर्मवीरों का सम्मान कर रहे है इससे इनका हौसला भी बढ़ता है और सेवा करने का नया जज्बा व उत्साह भी पैदा होता है। उन्होने ट्रक युनियन द्वारा संचालित श्रीबालाजी रसोई के समस्त सेवादारों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जो रोजाना 1200 से 1500 लोगों का भोजन तैयार कर घर घर जाकर वितरित करते है। इस मौके पर प्रधान जगदीश राठी, प्रधान जुगलकिशोर राठी, श्यामसुन्दर झंवर, ओमप्रकाश, पवन पुजारी, नरेश सोनी, राधा, कलावती माहेश्वरी, रजनी, मंजू राठी, चंचल कलावती, जितेन्द्र गर्ग, अनुज जिन्दल, विक्की सेतिया आदि का विशेष सहयोग रहा।
हनुमानगढ़12अप्रैल जंक्शन चुना फाटक के पास रह रहे परिवारों के मात्थे पर चिंता की लकीरे खिच गई है। एक और कोरोना महामारी के चलते केन्द्र व राज्य सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था परन्तु कोरोना पर लगाम न लगने के कारण अब यह लॉकडाउन के आगे बढ़ने की खबरे इन परिवारों को और चिंतित कर रही है। उन्होने बताया कि अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो गरीब व जरूरतमंद परिवार जो पाई पाई जोड़कर अपने परिवार को अच्छा भविष्य देने के सपने देख रहे थे वह टूट जायेगे। वार्ड के वार्डवासी सचिदानंद ने बताया कि पिछले लगभग 16 दिनों से श्रीपवनसुत सेवा समिति के सदस्य सुबह शाम दो समय खाना उपलब्ध करवा रहे थे परन्तु अगर लॉकडाउन बढ़ता है और अगर श्रीपवनसुत सेवा समिति के सदस्य भोजन देना बंद कर गये तो हमे दो समय की रोटी कौन देगा। उन्होने मांग की है कि या तो उन्हे ध्याड़ी मजदूरी करने के लिये बाहर काम पर जाने दिया जाये अन्यथा उन्हे दो समय भोजन की व्यवस्था करवाकर दी जाये जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। वहीं दुसरी और श्रीपवनसुत सेवा समिति के अध्यक्ष राजु मदान ने बस्ती के लोगों को आश्वस्त किया है कि अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो दो समय सुबह शाम खाने की व्यवस्था पहले की तरह सुचारू रहेगी।
हिन्दु मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए मुस्लिम महासभा
हनुमानगढ़ 12अप्रैल कोरोना महामारी के चलते दिन रात 24 घण्टे आमजन की सेवा में लगे रहने वाले अपने जान की परवाह न करने वाले वीर बहादुर पुलिस कर्मियों को शनिवार को हिन्दु मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए मुस्लिम महासभा ेक जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने हर चौक चौराहे पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को तपती गर्मी में ज्युस व फ्रुटी देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने पुरे समाज को बदनाम किया है और हिन्दु मुस्लिमान का भेद बनाकर भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार एक मछली पुरे तालाब को गंदा कर देती है उसी तरह कथित रूप से समाज के वफादार बनने के वाले कुछ लोगों ने पुरे समाज को बदनाम किया है। जबकि बरसों से हनुमानगढ़ ही हिन्दु मुस्लिम भाईचारे में अपनी अलग पहचान रखता है और उसी भाईचारे को बनाये रखने के लिए मुस्लिम महासभा ने पूर्व में भी गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करवाई थी। मुस्लिम महासभा ने हिन्दु मुस्लिम समुदाय के लोगों व आमजन से जब तक सरकारों द्वारा लॉकडाउन जारी है तब तक घरों में रहकर ही देश के विकास में अपना सहयोग दे। इस मौेक पर मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष साजिद खान, मशहूक खान, जिला महासचिव असकर अली, जावेद खान, मिहिर खत्री, रणजीत सिंह, विक्रांत बिश्नोई एवं समस्त साथीगण मौजूद थे।
Advt.



टिप्पणियाँ