सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिन्दु मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए मुस्लिम महासभा


प्रबंधन विवेक सक्सेना
संकलन: विजय मिड्ढा, मिड्ढा स्टूडियो, हनुमानगढ़ टाउन 94142 -83046


शेरेवाला परिवार ने राजकीय चिकित्साय में स्थापित करवाया सैंसर अपडेट सिस्टम युक्त सैनिटाइजर चैम्बर
-पांच सैकेण्ड में एक व्यक्ति होगा पूर्ण रूप से सैनेटाईज

हनुमानगढ़12 अप्रैल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हनुमानगढ़ के शेरेवाला परिवार (किशनलाल ज्वैलर्स) के पुत्र संदीप शेरेवाला, संजय शेरेवाला व प्रदीप शेरेवाला ने अपने पिता श्रीदीनदयाल शेरेवाला की प्ररेणा व इच्छानुसार इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर चैम्बर बनवाकर शनिवार को चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ अरूण चमड़िया व पीएमओ एमपी शर्मा को टाउन राजकीय चिकित्सालय में सुर्पुद की। प्रदीप शेरेवाला ने बताया कि इस चैम्बर को बनवाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से देश, समाज व आमजन का बचाव व हमेशा की तरह हनुमानगढ़ को इस महामारी से बचाये रखना है। उन्होने बताया कि अस्पताल में आने वाला हर व्यक्ति पहले इस चैम्बर से निकलेगा तो उसमें लगी हुई ऑटोमैटिक सैंसर मशीन द्वारा चारों और से सैनेटाईज कर देगी। उन्होने बताया कि इस चैम्बर का निर्माण कृष्ण जांगिड़ व सुभाष जांगिड़ की टीम द्वारा दिन रात मेहनत कर लगातार 36 घण्टे में किया गया है। उन्होने बताया कि इस चैम्बर का निर्माण लगभग 30 हजार की लागत आई है और कारीगरों द्वारा इस चैम्बर में अपनी मजदूरी नही ली है। चैम्बर की लंबाई और उंचाई आठ आठ फीट तथा चौड़ाई करीब चार फीट है। इसमें रोशनी के लिए चारो और लाईट की व्यवस्था, पाइप की फिटिंग तथा फाइबर का ढांचा लगाया है। बैटरी, मोटरपंप और टंकी के जरिए सैनिटाईजर फव्वारों में पहुंचता है। चैंबर  में चार फव्वारे लगे है जिससे सेनिटाइजर फोग बनती है और फुव्वारा सिस्टम अपडेट लगाया है जिससे पानी की खप्त कम होगी और व्यक्ति करीब पांच सैकेण्ड में सैनेटाईज होकर निकल जाता है। वही नीचे रहे गलीचे तथा अंद और बाहर निकलने के लिए इन और आउट डोर भी लगाए है। सीएमएचओ अरूण चमड़िया ने कहा कि शेरेवाला परिवार द्वारा हनुमानगढ़ विधानसभा में यह अनुठी पहल की है इससे आमजन के साथ इस कोरोना महामारी में कर्मवीरों की तरह कार्य कर रही पुलिस, चिकित्सक भी सुरक्षित रहेगे। उन्होने शेरेवाला परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शहर के लिए लोगों को भी इनसे प्ररेणा लेने की बात कही और सभी को इस महामारी में अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। ज्ञात रहे कि शेरेवाला परिवार द्वारा पूर्व में भी राजकीय चिकित्सालय में ट्रोमा सेन्टर का जीवणोद्धार सहित अनेकों कार्यो में सहयोग किया है। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल प्रशासन के नीरज कौशल ने आये हुए अतिथियों व शेरेवाला परिवार के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कर्मवीर कर्मियों का स्वागत पुष्प वर्षा से

हनुमानगढ़12अप्रैल ट्रक युनियन व श्रीबालाजी रसोई द्वारा शनिवार को दिन रात एक कर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में आमजन का बचाव करने वाले कर्मवीर पुलिस थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह व पुलिस कर्मी, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व नगरपरिषद कर्मी, चिकित्सकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गंगानगर फाटक से शिव कुटिया तक करीब 1 किमी तक लोग अपने अपने घरों से बाहर आकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से खड़े थे और जैसे कर्मवीर चलते गये लोग उनपर पुष्पों की वर्षा करने लगे। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि आमजन इस लॉकडाउन में पुरी तरह प्रशासन व पुलिस का सहयोग कर रहा है और पुलिसकर्मी, नगरपरिषद कर्मी व चिकित्साकर्मी भी पूरी मेहनत और लग्न से आमजन के बचाव में जुटे हुये है। इस प्रकार लोगों के नियमानुसार सोशल डिस्टेंस बनाकर इन कर्मवीरों का सम्मान कर रहे है इससे इनका हौसला भी बढ़ता है और सेवा करने का नया जज्बा व उत्साह भी पैदा होता है। उन्होने ट्रक युनियन द्वारा संचालित श्रीबालाजी रसोई के समस्त सेवादारों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जो रोजाना 1200 से 1500 लोगों का भोजन तैयार कर घर घर जाकर वितरित करते है। इस मौके पर प्रधान जगदीश राठी, प्रधान जुगलकिशोर राठी, श्यामसुन्दर झंवर, ओमप्रकाश, पवन पुजारी, नरेश सोनी, राधा, कलावती माहेश्वरी, रजनी, मंजू राठी, चंचल कलावती, जितेन्द्र गर्ग, अनुज जिन्दल, विक्की सेतिया आदि का विशेष सहयोग रहा।

लॉकडाउन से गहराया परिवारों पर संकट

हनुमानगढ़12अप्रैल जंक्शन चुना फाटक के पास रह रहे परिवारों के मात्थे पर चिंता की लकीरे खिच गई है। एक और कोरोना महामारी के चलते केन्द्र व राज्य सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था परन्तु कोरोना पर लगाम न लगने के कारण अब यह लॉकडाउन के आगे बढ़ने की खबरे इन परिवारों को और चिंतित कर रही है। उन्होने बताया कि अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो गरीब व जरूरतमंद परिवार जो पाई पाई जोड़कर अपने परिवार को अच्छा भविष्य देने के सपने देख रहे थे वह टूट जायेगे। वार्ड के वार्डवासी सचिदानंद ने बताया कि पिछले लगभग 16 दिनों से श्रीपवनसुत सेवा समिति के सदस्य सुबह शाम दो समय खाना उपलब्ध करवा रहे थे परन्तु अगर लॉकडाउन बढ़ता है और अगर श्रीपवनसुत सेवा समिति के सदस्य भोजन देना बंद कर गये तो हमे दो समय की रोटी कौन देगा। उन्होने मांग की है कि या तो उन्हे ध्याड़ी मजदूरी करने के लिये बाहर काम पर जाने दिया जाये अन्यथा उन्हे दो समय भोजन की व्यवस्था करवाकर दी जाये जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। वहीं दुसरी और श्रीपवनसुत सेवा समिति के अध्यक्ष राजु मदान ने बस्ती के लोगों को आश्वस्त किया है कि अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो दो समय सुबह शाम खाने की व्यवस्था पहले की तरह सुचारू रहेगी।

हिन्दु मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए मुस्लिम महासभा


हनुमानगढ़ 12अप्रैल  कोरोना महामारी के चलते दिन रात 24 घण्टे आमजन की सेवा में लगे रहने वाले अपने जान की परवाह न करने वाले वीर बहादुर पुलिस कर्मियों को शनिवार को हिन्दु मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए मुस्लिम महासभा ेक जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने हर चौक चौराहे पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को तपती गर्मी में ज्युस व फ्रुटी देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने पुरे समाज को बदनाम किया है और हिन्दु मुस्लिमान का भेद बनाकर भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार एक मछली पुरे तालाब को गंदा कर देती है उसी तरह कथित रूप से समाज के वफादार बनने के वाले कुछ लोगों ने पुरे समाज को बदनाम किया है। जबकि बरसों से हनुमानगढ़ ही हिन्दु मुस्लिम भाईचारे में अपनी अलग पहचान रखता है और उसी भाईचारे को बनाये रखने के लिए मुस्लिम महासभा ने पूर्व में भी गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करवाई थी। मुस्लिम महासभा ने हिन्दु मुस्लिम समुदाय के लोगों व आमजन से जब तक सरकारों द्वारा लॉकडाउन जारी है तब तक घरों में रहकर ही देश के विकास में अपना सहयोग दे। इस मौेक पर मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष साजिद खान, मशहूक खान, जिला महासचिव असकर अली, जावेद खान, मिहिर खत्री, रणजीत सिंह, विक्रांत बिश्नोई एवं समस्त साथीगण मौजूद थे।
Advt.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला ?

एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’  देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के  प्रधानमंत्री के दावे का खंडन  प्रसारित किया था. ...

क्या स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?

क्या  स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?   श्रीगंगानगर 19 अक्टूबर   पिछले कई वर्षों से देखने में आ रहा है कि दिल्ली से सटती अन्य राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही फसलों के अवशेष से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है ,यही नहीं दिल्ली में प्रदुषण का स्तर इस कदर बढ़ रहा है की वहां के लोगों को सांस लेने में ,रोजमर्रा के कामों के लिए आवागमन में दिक्कत आ रही है | पिछले वर्ष दिल्ली में आप सरकार ने तो फब्बारे से कृत्रिम बारिश कर आस पास के वातावरण को साफ़ करने का दावा किया था | देश भर में शोचालय और सफाई अभियान का सेहरा प्रधानमंत्री और केंद्रशासित बीजेपी सरकार अपने सर लेकर वाहवाही लूट रही है,जबकि शौंचालय निर्माण का भुगतान राजस्थान के सरदारपुरा बीका  में तो अबतक नहीं हुआ है जिसके लिए राजकुमारी अभी तक दर दर भटक रही है , जिसके लिए उन्होंने करोङो के बजट को प्रचार प्रसार में स्वाहा कर दिया है ,स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने तो लगभग 4400 करोड़ रूपए बीजेपी के प्रचार प्रसार में ही खर्च कर दिए हैं ,जो जयपुर की करोड़ों रूपए की रैलियों के खर्च से हटकर हैं | किसानो की समस्या 70...

सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा

हनुमानगढ़। श्री बालाजी युवा सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा सोमवार को जंक्शन गंगानगर फाटक से बाबा के जयकारों के साथ रवाना हुआ। श्री बालाजी युवा सेवा समिति के प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से लगातार सालासर पैदल यात्रियों के लिये सभी के सहयोग से भण्डारा लेजाया जाता है जिसके तहत इस बार भी 7 वां विशाल मोबाईल भण्डारा रवाना हुआ। उन्होने बताया कि यह भण्डारे में जलजीरा , लस्सी , पानी , फु्रटी , ज्यूस सालासर यात्रियों के लिये प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर अमरजीत सोनी जीतू , सोनू मीणा , विवेक गुप्ता छोटू , नरेन्द्र कुमार , आशु गोयल , विनय कुमार , हिमांशु सोनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।