अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक भोजन पहुंचाना हमारा लक्ष्य : तरुण विजय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गठित राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा तीसरे चरण में जरूरतमंदों को बांटा आटा एवं राशन
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गठित कोई भूखा ना सोए राज्य स्तरीय कमेटी के जिला प्रभारी तरुण विजय एवं भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को ध्याडी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले जरूरतमंद परिवारों को आटा एवं राशन सामग्री का वितरण किया गया। पार्षद तरुण विजय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे राजस्थान में लोक डाउन किया हुआ है। उन्होंने बताया कि अंतिम पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक इस लोक डाउन में भोजन की व्यवस्था करवाने के लिए कोई भूखा ना सोए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार ही हनुमानगढ़ जिले में 22 मार्च से निरंतर आम जरूरतमंद परिवारों का चयन कर उन्हें आटा एवं राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि दो चरणों में आटा एवं राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है तीसरे चरण के तहत आज शो जरूरतमंद परिवारों को आटा एवं राशन का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि हर चरण में 1 सप्ताह का राशन एवं आटा वितरण किया जा रहा है। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय एवं अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की विकट परिस्थिति में बिना घबराए इस विषम परिस्थिति का सामना करें इसके लिए क्लब निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि अब से पूर्व ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग 1800 परिवारों को आटा एवं राशन का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक भोजन उपलब्ध करवाना है जिससे कि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के कारण से भूखा न सोए। उन्होंने बताया कि इस भयंकर परिस्थिति के कारण मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाता है तो यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर रामस्वरूप भाटी, रौनक कुमार, विनय अरोड़ा, विशाल कुमार व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी से सारा विश्व चिंतित है और इस महामारी से आमजन के बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने लोकडाउन लगाया है जिसके तहत जिले भर के समस्त व्यापार ठप्प है व रोजमर्रा में कमाकर घर का गुजारा करने वाले लोगों के समक्ष एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है और उनकी इसी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन हर सुविधा आमजन को घर बैठे मुहैया करवा रहा है व जरूरतमंद व मजदूर परिवार के लोगों को भोजन की भी व्यवस्था भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा निरूशुल्क करवाई जा रही है। इस संकट की घड़ी में हनुमानगढ़ का हमेशा से प्रतीक रहा भाईचारा पुनः साकार होता दिख रहा है, सैकड़ों लोग इस संकट की घड़ी में आमजन की सहायता कर रहे है व प्रशासन का भी सहयोग कर रहे है। सोमवार को राज तिवाड़ी ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष के नाम 21 हजार रूपये का चेक सौंपा। इस मौेक पर भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल, प्रदीप तिवाड़ी, राज स्वामी मौजूद थे। इस मौके पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन को चाणक्य एकेडमी के राज तिवाड़ी ने भविष्य में आपदा की स्थिति में प्रशासन व आमजन का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
हनुमानगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के 40 स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में स्थापना दिवस मनाया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी ने अपने निवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी ने बताया कि देश कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है और देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक व्यक्ति के बचाव के लिए लॉक डाउन लगाया है। उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने घरों में रहकर ही पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के निर्देश दिए थे जिसका समस्त कार्यकर्ता पालन कर रहे हैं ।उन्होंने आमजन से घरों में रहकर ही कोरोना से बचाव करने की अपील की है।



टिप्पणियाँ