सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हनुमानगढ़ 5अप्रैल आज के ताजा समाचार प्रबंधन विवेक सक्सेना, संकलन : मिड्ढा स्टूडियो , हनुमानगढ़ टॉउन 95142-83046

  Advt.

हनुमानगढ़ के समाचार

किन्नर समाज ने आमजन की परेशानी को समझते हुए बांटा आटा व राशन

हनुमानगढ़।
 कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में मजदूर, ध्याड़ी वर्ग के लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी परेशानी को समझते हुए रविवार को जंक्शन के वार्ड 56 में किन्नर समाज की सीमा बाई ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों को आटा व राशन सामग्री का वितरण किया गया। सीमा बाई ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझते हुए व इन जरूरतमंद लोगों की परेशानी को समझते हुए आज लगभग 50 परिवारों को आटा व राशन सामग्री का वितरण किया गया है। उन्होने बताया भविष्य में अगर यह लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर राजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, तारा सिंह, लख्बा सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
वार्डवासियों की अनुठी पहल, श्रीश्याम रसोई में लगभग 50 परिवार दे रहे है हर घर से पांच पांच रोटियों की सेवा
-श्रीश्याम रसोई सुबह शाम दो समय लगभग 2200 लोगों को पहुचा रही है भोजन

हनुमानगढ़।
 श्री हनुमान जल कल्याण समिति द्वारा आमजन की सहायता के लिये शुरू की गई श्रीश्याम रसोई में रोजाना सुबह व शाम दोनो समय 1100-1100 लोगों के भोजन की व्यवस्था निरन्तर जारी है। श्रीश्याम रसोई के अध्यक्ष व पार्षद सुमित रणवां की प्ररेणा से प्रेरित होकर वार्डवासियों द्वारा अनुठी पहल करते हुए वार्ड के लगभग 50 परिवारों द्वारा सुबह शाम दोनों समय अपने घर से पांच पांच रोटियां देने का निर्णय लिया। ज्ञात रहे कि इस रसोई का संचालन नेकी की रसोई के अध्यक्ष गणेशराज बंसल के सहयोग से किया जा रहा है। अध्यक्ष सुमित रणवां ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में गरीब व जरूरतमंदों के लिये दो समय के भोजन की व्यवस्था करने के लिए 29 मार्च से निरन्तर वार्डवासियों के सहयोग से श्रीश्याम रसोई का संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस रसोई में सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखते हुए सेनेटाईजर व मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस रसोई की व्यवस्था के लिये अलग अलग टीमें बनाई गई है जिसमें से एक टीम सब्जी बनाती है तो एक महिलाओं की टीम रोटियां बनाती है और अन्य टीमे भोजन पैक करने व वितरित करने का कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि इस रसोई में सुबह व शाम कुल 8000 से 8500 रोटियां बनती है जिसमें से 3600 रोटियां वार्डवासी अपने अपने घरों से देते है व बाकी रोटिया श्रीश्याम मन्दिर में बनाई जा रही है। उन्होने बताया कि लोगों ने स्वेच्छा से आमजन केे सहयोग के लिये श्रीश्याम रसोई में रोटियां बनाकर देने की जिम्मेवारी उठाई है। उन्होने बताया कि रोटियां तैयार होने के बाद पैक कर गुरप्रीत सिंह मान की देखरेख में श्रीश्याम रसोई की टीम ग्राम पंचायत 2केएनजे की आईटीआई बस्ती, वार्ड 8, वार्ड 13 व वार्ड 14 सहित कच्ची बस्तियों में भोजन का वितरण करती है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार इस ऐरिये में भोजन वितरण की जिम्मेवारी ली गई है। उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ की यह पहली रसोई है जिसमें दो समय गर्मागर्म भोजन बनाकर आमजन में वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस रसोई में वार्डवासी अपनी अपनी सेवा दे रहे है। यह सेवा जब तक लॉकडाउन लगा रहेगा तब तक जारी रहेगी। 

  हॉस्पिटल में आपातकालीन सेवाओं में आने वाले लोगों की जरूरतों के लिए पीएमओ को सौपे मास्क

हनुमानगढ़ 5अप्रैल कोरोना महामारी के चलते जहां जिले में लॉकडाउन किया गया है वहीं आपातकालीन सेवाओं में जिला चिकित्सालय में सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है।दूर दूर गांवों से आये लोगों को इस महामारी के प्रति कम जानकारी होने के कारण रविवार को कांग्रेस नेता डॉ. सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ व ओएसिस सैनिक स्कूल कालीबंगा के मार्शल आर्ट कोच एवं समाजसेवी पंकज राजकुमार अग्रवाल द्वारा कमल अग्रवाल के सहयोग से संयुक्त रूप से जिला चिकत्सालय के पी.एम.ओ डॉ. एम.पी शर्मा को 8 सौ मास्क सौपे गये।डॉ.सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने बताया कि जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में मास्क देने का मुख्य उद्देश्य दूर गांवों से आपातकालीन सेवाओं के कारण अस्पताल में आने वाले लोगों को मास्क उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में संक्रमण का खतरा अन्य जगहों की तुलना अधिक होता है और अगर यहां ही सुरक्षा न रखी जाये तो इस महामारी की चपेट में अनेकों लोग आ सकते है। इस लिये आज जिला चिकित्सालय में पीएमओं डॉ. एमपी शर्मा द्वारा बताई गई जरूरत के अनुसार यह मास्क अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये है।डा.सौरभ राठौड़ ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारे द्वारा आमजन को मास्क का वितरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि अगर भविष्य में भी इसकी और आवश्यकता होती है तो हम अस्पताल प्रशासन का सहयोग करने में तत्पन रहेगे। इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के श्रवण चायल भी मौजूद रहे।

स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ ने स्व.सुरेन्द्र पचार रिलिप फण्ड से लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों का किया सहयोग

हनुमानगढ़ 5अप्रैल स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ हनुमानगढ़ की और से बाबूलाल जुनेजा एवं जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र शर्मा के प्ररेणा स्वरूप स्व. सुरेन्द्र पचार रिलिप फण्ड का गठन किया गया। ज्ञात रहे कि यह फण्ड कोरोना वायरस पीड़ितों एवं जरूरतमंदों की मदद हेतु कियागया है। इसमें अब तक हनुमानगढ़ जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं का बढ़ चढकर सहयोग मिल रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व में 51 हजार रूपये जिला कलक्टर महादेय को राशन वितरण, 51 हजार रूपये महात्मा गांधी चिकित्सालय के गाउन, मास्क खरीदने हेतु सहयोग, 51 हजार रूपये रावतसर में राशन वितरण, 22 हजार रूपये नोहर में राशन वितरण किया गया है एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को आटे व तेल का सहयोग किया गया। रविवार को 30 चिन्हित परिवारों को राशन किट जिसमें आटा, तेल, नमक, दाल, चावल, चीनी, मिर्च मसाले युक्त किट का वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला महसचिव अशोक सुथार, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, सहसचिव गुरप्रीत सिंह, कार्यकारी तहसील अध्यक्ष कुन्दन मिढ़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष अखिलेश छाबड़ा, प्रेस प्रवक्ता विवेक भार्गव एवं शंकर सहू आदि मौजूद थे।

युवा टीम लॉकडाउन शुरू होने से निरन्तर कर रही है निराश्रित पशुओं की सेवा

हनुमानगढ़ 5अप्रैल लोकडाउन के चलते जहां लोग गरीबों, जरूरतमंद,लोगो को भोजन करवा रहे हैं वहीं हनुमानगढ़ टाउन के युवा टीम द्वारा निराश्रित पशुओं के लिए हरा चारा की सेवा की जा रही है, युवा टीम के सदस्य विवेक भार्गव ने बताया जब से लोक डाउन हुआ है तब से 10 युवाओ  की टीम द्वारा सुबह 5:00 बजे घर से निकल कर खेतों में जाकर हरे चारे की कटाई करवा कर ट्रॉली से लाकर शहर में जितने भी निराक्षित पशु जो गलियों में घूम रहे हैं उन को हरा चारा खिलाते हैं, उन्होंने बताया नगर परिषद के द्वारा चिन्हित स्थानों पर गो सेवक युवा सदस्य साहिल गर्ग, विनोद सिंह बिका, आजाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, साहिल शर्मा, विवेक के अलावा अन्य सेवादार सुबह शाम  आपके खर्च पर हरे चारे की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक इन निरीक्षक पशुओं के यूं ही सेवा करते रहेंगे।

कोरोना से बचाव के लिए बांटे लाईफबॉय व डिटोल साबुन

हनुमानगढ़ 5अप्रैल राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा कोरोना महामारी के तहत आमजन को जागरूक करते हुए पिछले कई दिनों से आमजन, जरूरतमंद व दिहाड़ी मजदूरी वर्ग के लोगों को रविवार को लगभग 700 लाईफबॉय साबुन का वितरण किया गया है। रविवार को जंक्शन श्रीबालाजी रसोई, कच्ची बस्ती, वार्ड नम्बर 4 सहित अन्य समाजिक संस्थाएं जो आमजन को सुबह शाम भोजन की व्यवस्था करवा रहे है उन्हे सैकड़ों डिटोल व लाइफबॉय साबुनों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि यह कोरोना लाईलाज महमारी है इससे सुरक्षा ही इसका बचाव है। उन्होने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने लॉकडाउन किया है जिससे यह सक्रमंण बीमारी और अधिक लोगों में न फैले। उन्होने इस सक्रंमण बीमारी से बचाव के लिए समिति सदस्यों द्वारा पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग सदस्यों की जिम्मेवारी लगाकर यह साबुनों का वितरण करवाया गया है और अब शहरी क्षेत्र में इसका वितरण करवाया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, ओमप्रकाश कांवलिया, श्यामसुन्दर झंवर, आनिल महावर, आशीष महाजनी, श्यामसुन्दर शर्मा, सुनील बब्बर, निखिल, दीपक चट्‌ठा, सोनू शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला ?

एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’  देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के  प्रधानमंत्री के दावे का खंडन  प्रसारित किया था. ...

क्या स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?

क्या  स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?   श्रीगंगानगर 19 अक्टूबर   पिछले कई वर्षों से देखने में आ रहा है कि दिल्ली से सटती अन्य राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही फसलों के अवशेष से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है ,यही नहीं दिल्ली में प्रदुषण का स्तर इस कदर बढ़ रहा है की वहां के लोगों को सांस लेने में ,रोजमर्रा के कामों के लिए आवागमन में दिक्कत आ रही है | पिछले वर्ष दिल्ली में आप सरकार ने तो फब्बारे से कृत्रिम बारिश कर आस पास के वातावरण को साफ़ करने का दावा किया था | देश भर में शोचालय और सफाई अभियान का सेहरा प्रधानमंत्री और केंद्रशासित बीजेपी सरकार अपने सर लेकर वाहवाही लूट रही है,जबकि शौंचालय निर्माण का भुगतान राजस्थान के सरदारपुरा बीका  में तो अबतक नहीं हुआ है जिसके लिए राजकुमारी अभी तक दर दर भटक रही है , जिसके लिए उन्होंने करोङो के बजट को प्रचार प्रसार में स्वाहा कर दिया है ,स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने तो लगभग 4400 करोड़ रूपए बीजेपी के प्रचार प्रसार में ही खर्च कर दिए हैं ,जो जयपुर की करोड़ों रूपए की रैलियों के खर्च से हटकर हैं | किसानो की समस्या 70...

सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा

हनुमानगढ़। श्री बालाजी युवा सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा सोमवार को जंक्शन गंगानगर फाटक से बाबा के जयकारों के साथ रवाना हुआ। श्री बालाजी युवा सेवा समिति के प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से लगातार सालासर पैदल यात्रियों के लिये सभी के सहयोग से भण्डारा लेजाया जाता है जिसके तहत इस बार भी 7 वां विशाल मोबाईल भण्डारा रवाना हुआ। उन्होने बताया कि यह भण्डारे में जलजीरा , लस्सी , पानी , फु्रटी , ज्यूस सालासर यात्रियों के लिये प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर अमरजीत सोनी जीतू , सोनू मीणा , विवेक गुप्ता छोटू , नरेन्द्र कुमार , आशु गोयल , विनय कुमार , हिमांशु सोनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।