सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हनुमानगढ़ आज की ताज़ा खबरें , लोकडाउन के दौरान विभिन्न संगठनों की अनूठी पहल

स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ द्वारा राहत फंड का गठन

हनुमानगढ़1अप्रैल स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ द्वारा संचालित स्वर्गीय सुरेंद्र पचार रिलीफ फंड द्वारा बाबूलाल जुनेजा, जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, संगठन मंत्री राजेश मिढ़ढा के निर्देशानुसार करोना राहत फंड का गठन किया गया है जिसके द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में पीएमओ डॉक्टर एमपी शर्मा को संघ के जिला महासचिव अशोक सुथार, तहसील सचिव गुरप्रीत सिंह व जिला उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा 51 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। डॉक्टर एमपी शर्मा द्वारा स्वास्थ्य हेतु गाउन हेल्थ किट, मास्क आदि उपकरणों व्यवस्था की गई। डॉक्टर एमपी शर्मा ने बाबूलाल जुनेजा, जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, संगठन मंत्री राजेश मिढ़ढा का आभार व्यक्त किया एवं स्वयंसेवी शिक्षण संस्थाओं के द्वारा जो सहयोग पूरे जिले में किया जा रहा है उसका धन्यवाद ज्ञापित किया।


गुरूद्वारा भगत नामदेव लंगर कमेटी व खालसा आर्मी ने की पहल

हनुमानगढ़ 1अप्रैल कोरोना महामारी के चलते किये गए लोक डाउन में गरीब, मजदूरी व जरूरतमंद परिवारों के मुंह तक भोजन पहुचाने का जिम्मा गुरूद्वारा भगत नामदेव लंगर कमेटी व खालसा आर्मी ने लिया है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, पार्षद व सेवादार गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी व पंजाबी सभा के अध्यक्ष साधा सिंह खोसा के सहयोग से यह लंगर 24 घंटे चलता है। उन्होने बताया कि गुरू की सच्ची सेवा जरूरतमंद को भोजन करवाना है। इस सेवा कार्य सैकड़ों सेवादार जुटे हुए है और जरूरतमंद परिवारों का चयन कर उन्हे दो समय भोजन उनके घर जाकर दिया जा रहा है और साथ ही उन्हे इस भंयकर महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए घरों में ही रहने का आह्वान किया।




सोशल दूरी रख मनाई दुर्गाष्टमी

हनुमानगढ़1अप्रैल कोरोना महामारी के चलते दुर्गा अष्टमी पर लोगों ने कन्याओं का पूजन प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए किया। 23 मार्च से जरूरतमंदों के सहयोग के लिए घर घर जाकर लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे वार्ड नम्बर 18 के युवाओं ने अष्टमी के दिन भोजन तैयार कर सबसे पहले कंजकों का पूजन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर इस भंयकर महामारी से संसार को निजात दिलवाने की कामना की जिसके पश्चात जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया गया। पार्षद हिमांशु महर्षि ने बताया कि वार्ड नम्बर 18 के युवाओं ने यह पहल की शुरूवात की थी और इसे इस लाॅकडाउन के अंतिम समय तक चलाने का संकल्प लिया है। उन्होने बताया कि इस सेवा कार्य में युवा तन मन धन से अपना सहयोग कर रहे है। उन्होने बताया कि इन युवाओं से प्ररेणा लेकर अन्य युवाओं को भी इस संकट के समय में जरूरतमंदों की सेवा के लिए हाथ बढाना चाहिए। इस मौके पर हिमांशु महर्षि,मोहित गर्ग,राहुल गर्ग,लक्की बंसल,दीपक गोयल,जॉनी जिंदल,वनिष गर्ग,रोहित गर्ग,पिंटू गोयल,लक्की सिंगला,अमित बंसल,करण गर्ग,रिशु बंसल, हिमांशु महर्षि,मोहित गर्ग,राहुल गर्ग,लक्की बंसल,दीपक गोयल,जॉनी जिंदल,वनिष गर्ग,रोहित गर्ग,पिंटू गोयल,लक्की सिंगला,अमित बंसल,करण गर्ग,रिशु बंसल मौजूद थे।



आपणी रसोई द्वारा अनूठी पहल

हनुमानगढ़ 1अप्रैल आपणी रसोई संस्था द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा किये गए लोकडाउन में आम जरूरतमंदों को भोजन व दिन रात शहर के विभिन्न नुक्कड़ों चौराहों पर मुस्तेदी से ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को चाय नाश्ता मुहैया करवाने का जिम्मा लिया है। इस सेवा कार्य में समिति के सदस्य तन मन धन से अपनी सेवा दे रहे है। बुधवार को समिति के सदस्य वीरेंद्र गोयल बब्बी भट्‌ठेवाला, चिमन मित्तल, सुरेश गुप्ता जेके,अनिल छाबड़ा आदि सदस्यों द्वारा जंक्शन राजकीय सावित्री बाई फुले छात्रावास में संगरिया व अन्य जगहों से आये मजदूरों को भोजन करवाया व टाउन व जंक्शन के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस व होमगार्ड जवानों, कलेक्ट्रेट कार्यालय के साथ साथ विभिन्न विभागों में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों  को चाय, नाश्ता, बिस्कुट, भुजिया  के साथ साथ भोजन उपलब्ध करवाया गया।






राष्ट्रीय युवक परिषद का जागरूकता अभियान

हनुमानगढ़1 अप्रैल राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा कोरोना महामारी के तहत आमजन को जागरूक करते हुए पिछले कई दिनों से आमजन, जरूरतमंद व दिहाड़ी मजदूरी वर्ग के लोगों को डिटोल साबुन का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को जंक्शन गुरूद्वारा श्रीगुरू सिंघ सभा, नेकी की रसाई, श्रीबालाजी रसोई सहित अन्य समाजिक संस्थाएं जो आमजन को सुबह शाम भोजन की व्यवस्था करवा रहे है उन्हे सैकड़ों डिटोल साबुनों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि यह कोरोना लाईलाज महमारी है इससे सुरक्षा ही इसका बचाव है। उन्होने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने लॉकडाउन किया है जिससे यह सक्रमंण बीमारी और अधिक लोगों में न फैले। उन्होने इस सक्रंमण बीमारी से बचाव के लिए समिति सदस्यों द्वारा पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग सदस्यों की जिम्मेवारी लगाकर यह साबुनों का वितरण करवाया गया है और अब शहरी क्षेत्र में इसका वितरण करवाया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, अनिल गक्खड़, श्याम सुन्दर शर्मा, जयपाल कटारिया, अंकित महावर, सुनील बब्बर, दीपक चड्‌ढ़ा, एडवोकेट निरवील ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।



वार्डों में किया सैनिटाइजर स्प्रे

हनुमानगढ़1अप्रैल विश्व व देश में फैली करोना वायरस की महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वार्ड 32के समाज सेवकों के द्रारा आज वार्ड नं 30 32 व 33 में वार्ड को नगरपरिषद के सहयोग से वार्ड को सेनीटाइजर स्प्रे किया गया जिसमें आज नगरपरिषद दमकल विभाग से आज ट्रेक्टर को रवाना किया गया । जिसमें टेक्ट्रर का सहयोग सुखदेव महिया द्रारा दिया गया।नगरपरिषद सफाई इंचार्ज हेमलता जी ,जगदीश सिराव, कालू जी, कमलकान्त शर्मा, जीवन सिंह , सुरेन्द्र, अजय शर्मा, रविन्द्र बेनीवाल सुखदेव माहिया, दीपेश कुमार , लखवीर लखा,    एव अन्य मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला ?

एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’  देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के  प्रधानमंत्री के दावे का खंडन  प्रसारित किया था. ...

क्या स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?

क्या  स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?   श्रीगंगानगर 19 अक्टूबर   पिछले कई वर्षों से देखने में आ रहा है कि दिल्ली से सटती अन्य राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही फसलों के अवशेष से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है ,यही नहीं दिल्ली में प्रदुषण का स्तर इस कदर बढ़ रहा है की वहां के लोगों को सांस लेने में ,रोजमर्रा के कामों के लिए आवागमन में दिक्कत आ रही है | पिछले वर्ष दिल्ली में आप सरकार ने तो फब्बारे से कृत्रिम बारिश कर आस पास के वातावरण को साफ़ करने का दावा किया था | देश भर में शोचालय और सफाई अभियान का सेहरा प्रधानमंत्री और केंद्रशासित बीजेपी सरकार अपने सर लेकर वाहवाही लूट रही है,जबकि शौंचालय निर्माण का भुगतान राजस्थान के सरदारपुरा बीका  में तो अबतक नहीं हुआ है जिसके लिए राजकुमारी अभी तक दर दर भटक रही है , जिसके लिए उन्होंने करोङो के बजट को प्रचार प्रसार में स्वाहा कर दिया है ,स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने तो लगभग 4400 करोड़ रूपए बीजेपी के प्रचार प्रसार में ही खर्च कर दिए हैं ,जो जयपुर की करोड़ों रूपए की रैलियों के खर्च से हटकर हैं | किसानो की समस्या 70...

सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा

हनुमानगढ़। श्री बालाजी युवा सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा सोमवार को जंक्शन गंगानगर फाटक से बाबा के जयकारों के साथ रवाना हुआ। श्री बालाजी युवा सेवा समिति के प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से लगातार सालासर पैदल यात्रियों के लिये सभी के सहयोग से भण्डारा लेजाया जाता है जिसके तहत इस बार भी 7 वां विशाल मोबाईल भण्डारा रवाना हुआ। उन्होने बताया कि यह भण्डारे में जलजीरा , लस्सी , पानी , फु्रटी , ज्यूस सालासर यात्रियों के लिये प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर अमरजीत सोनी जीतू , सोनू मीणा , विवेक गुप्ता छोटू , नरेन्द्र कुमार , आशु गोयल , विनय कुमार , हिमांशु सोनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।