श्री जंभेश्वर हितकारी समिति ने मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में दी सहायता राशि
आईबीसी फास्ट न्यूज़
हनुमानगढ़ 1अप्रैल कोरोना महामारी से सारा विश्व चिंतित है और इस महामारी से आमजन के बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने लोकडाउन लगाया है जिसके तहत जिले भर के समस्त व्यापार ठप्प है व रोजमर्रा में कमाकर घर का गुजारा करने वाले लोगों के समक्ष एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है और उनकी इसी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन हर सुविधा आमजन को घर बैठे मुहैया करवा रहा है व जरूरतमंद व मजदूर परिवार के लोगों को भोजन की भी व्यवस्था भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा निरूशुल्क करवाई जा रही है। इस संकट की घड़ी में हनुमानगढ़ का हमेशा से प्रतीक रहा भाईचारा पुनः साकार होता दिख रहा है, सैकड़ों लोग इस संकट की घड़ी में आमजन की सहायता कर रहे है व प्रशासन का भी सहयोग कर रहे है।
सोमवार को श्री जंभेश्वर हितकारी समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत धारणिया के नेतृत्व में सचिव रामकुमार कड़वासरा, कोषाध्यक्ष केशव पूनिया,विनोद धारणीय, सत्यनारायण, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष के नाम ₹51000 का चेक एवं व्यक्तिगत तौर पर विनोद पूनिया द्वारा ₹11000 का चेक सौंपा। इस मौके पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन को श्री जंभेश्वर प्राणी हितकारी समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत धारणिया ने भविष्य में आपदा की स्थिति में प्रशासन व आमजन का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ