सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये गोदी मीडिया है क्या ? जानिए भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जुबानी

वीडियो देखने के लिए डबल क्लिक करें आज जब सब लॉकडाउन है ,जन आम का घर पर रहना और टाइम पास करने का टीवी एक मात्र जरिया है तो यही मीडिया अपने दर्शकों के आंकड़े दिखा दावे कर रहीं है की उन सा दूर दूर तक कोई नहीं। देश के मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। कोरोना के आंकड़ों का केंद्रीयकरण कर देश के अन्य धर्मों पर छींटाकशी कर देश को गुमराह कर रही हैं । जबकि उसी मार्च माह में गुजरात के अंदर एक प्रोग्राम में उसी दौर में एक करोड़ लोगों का अमेरिका देश के विदेशी महमानो के साथ इकठ्ठा होना जिसके अंदर कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं , क्या कोरोना जैसी संक्रमण कों बढ़ावा नहीं मिला होगा । क्यूंकि अक्सर राजनैतिक रैली में देश भर से कार्यकर्ता और नेता भाग लेते हैं। देश की सत्ता से सवाल पूछने की बजाय विपक्ष से सवाल दागे जा रहें हैं, क्या यह सही है?देश के असल मुद्दों से मुंह फेर सिर्फ सरकार के पक्ष संबंधी बातें कर राजनेता, विपक्षी पार्टियों और विशेष समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार द वायर जैसे संगठनों पर सही समाचार चलाने को लेकर दवाब बना रही है, मुकद्मे किए जा रहें है।देश के विप...

मुख्यमंत्री का अम्बेडकर जयन्ती पर संदेश

आईबीसी फास्ट विवेक सक्सेना मुख्यमंत्री की अम्बेडकर जयन्ती पर शुभकामनाएं जयपुर, 14 अप्रैल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविधान निर्माता, समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती (14 अप्रैल) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।  श्री गहलोत ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन कुप्रथाओं के उन्मूलन और पिछड़े लोगाें के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दलित एवं वंचित वर्गाें को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे समानता एवं सामाजिक समरसता स्थापित करने में अपना अहम योगदान दें ताकि प्रदेश उन्नति के नए आयाम स्थापित कर सके। भविष्य में विदेश शिक्षा के जाने के लिए संपर्क करें

राशन एवं भोजन वितरण राजनीति से परे सेवाभाव के साथ हो

राशन एवं भोजन वितरण राजनीति से परे सेवाभाव के साथ हो  वास्तविक जरूरतमंद को ही मिले लाभ  सक्षम लोग नहीं लें अनुचित लाभ - मुख्यमंत्री जयपुर, 11 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी की इस आपदा के समय राज्य सरकार का यह संकल्प है कि प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए, लेकिन साथ ही हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वास्तविक जरूरतमंदों को ही इसका लाभ मिलना सुनिश्चित हो। राशन सामग्री एवं भोजन वितरण राजनीति से परे होकर सेवाभाव के साथ किया जाए। इसे प्रचार और प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं बनाया जाए। राज्य सरकार ने वितरण के दौरान किसी तरह की वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी निषिद्ध कर दी है। गहलोत ने यह भी अपील की है कि जो व्यक्ति सक्षम हैं वे वास्तविक जरूरतमंद के हिस्से का अनुचित लाभ नहीं लें। सूखी राशन सामग्री एवं पके हुए भोजन के पैकेट पर पहला हक उन निराश्रित, बेसहारा तथा जरूरतमंद लोगों का है, जो संकट की इस घड़ी में पूरी तरह सरकार एवं जनसहयोग पर आश्रित हो गए हैं।  श्री गहलोत ने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं कि इस कार्य के लिए स्वयंसेवी संगठनों को...

जमा हुए 182 करोड़ रूपये से अधिक

कोविड-19 कोष में अब तक जमा हुए 182 करोड़ रूपये से अधिक आईबीसी फास्ट विवेक जयपुर, 11 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार कोे मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के माध्यम से शनिवार तक कुल 182 करोड़ 31 लाख रूपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।  मैसर्स वेदान्ता लिमिटेड ने कोविड-19 राहत कोष के बैंक खाते में 5 करोड़ रूपये की राशि जमा कराई है। मैसर्स टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड ने 3 करोड़ रूपये तथा मैसर्स टोरेन्ट फार्मास्यूटिकल्स ने 2 करोड़ रूपये राहत कोष में सीधे जमा कराए हैं।  बाड़मेर स्थित मैसर्स बालोतरा वाटर पॉल्यूशन कन्ट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट बालोतरा ने जिला कलक्टर के माध्यम से 1 करोड़ रूपये का चेक कोविड-19 राहत कोष के लिए दिया है। 

हिन्दु मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए मुस्लिम महासभा

प्रबंधन विवेक सक्सेना संकलन: विजय मिड्ढा, मिड्ढा स्टूडियो, हनुमानगढ़ टाउन 94142 -83046 शेरेवाला परिवार ने राजकीय चिकित्साय में स्थापित करवाया सैंसर अपडेट सिस्टम युक्त सैनिटाइजर चैम्बर -पांच सैकेण्ड में एक व्यक्ति होगा पूर्ण रूप से सैनेटाईज हनुमानगढ़12 अप्रैल  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हनुमानगढ़ के शेरेवाला परिवार (किशनलाल ज्वैलर्स) के पुत्र संदीप शेरेवाला, संजय शेरेवाला व प्रदीप शेरेवाला ने अपने पिता श्रीदीनदयाल शेरेवाला की प्ररेणा व इच्छानुसार इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर चैम्बर बनवाकर शनिवार को चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ अरूण चमड़िया व पीएमओ एमपी शर्मा को टाउन राजकीय चिकित्सालय में सुर्पुद की। प्रदीप शेरेवाला ने बताया कि इस चैम्बर को बनवाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से देश, समाज व आमजन का बचाव व हमेशा की तरह हनुमानगढ़ को इस महामारी से बचाये रखना है। उन्होने बताया कि अस्पताल में आने वाला हर व्यक्ति पहले इस चैम्बर से निकलेगा तो उसमें लगी हुई ऑटोमैटिक सैंसर मशीन द्वारा चारों और से सैनेटाईज कर देगी। उन्होने बताया कि इस चैम्बर का निर्माण कृष्ण जांगि...

लॉकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

लॉकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल 10वीं-12वीं को छोड़कर शेष स्कूली छात्र क्रमोन्नत होंगे ः मुख्यमंत्री आईबीसी फास्ट विवेक सक्सेना जयपुर, 9 अप्रैल।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के जारी रहने तक प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों से तीन माह की अग्रिम फीस नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों के हित में यह फैसला करते हुए उन्होंने कहा है कि फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाए। साथ ही, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी स्कूली विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए। गहलोत गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में यथासम्भव ऑनलाइन लेक्चर तथा ई-लर्निंग की व्यवस्था की जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरन्तरता बनी रहे और वे घर पर रहकर भी समय का सदुपयोग कर सक...

जरूरतमंद पाक विस्थापितों को उपलब्ध कराएं राशन सामग्री -मुख्यमंत्री

जरूरतमंद पाक विस्थापितों को उपलब्ध कराएं राशन सामग्री -मुख्यमंत्री आईबीसी फास्ट विवेक सक्सेना जयपुर, 9 अप्रैल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में रह रहे पाक विस्थापित जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। गहलोत ने इस सम्बन्ध में सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा का पत्र मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री को अध्यक्ष सोढ़ा ने अपने पत्र में अवगत कराया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 6 हजार पाक विस्थापित परिवार रह रहे हैं, उनमें से कई जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन के चलते राशन सामग्री की आवश्यकता है।  गहलोत ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे, जिस पर सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर्स से रिपोर्ट मांगी गई थी। कलेक्टर्स द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के जामड़ोली, गोविन्दपुरा एवं मांग्यावास में रह रहे 500 पाक विस्थापित परिवारों से जिला प्रशासन संपर्क में है एवं इन परिवारों क...

क्या ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को धमकी दी है ?

क्या ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को धमकी दी है ? क्रेडिट: रवीश कुमार, एनएनडीटीवी “ मैंने रविवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की। मैंने उनसे कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि आपने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की सप्लाई होने दी। अगर वे इसे नहीं भी होने देते तो भी ठीक था लेकिन तब हम उसका बदला लेते। क्यों नहीं लेते ? “ यह राष्ट्रपति ट्रंप के बयान का हिन्दी अनुवाद है जिसे ANI ने ट्विट किया है। आप देख सकते हैं ट्रंप किस लहजे में पी एम मोदी से बात करते हैं। अगर इस तरह की बातचीत हुई है तो प्र म मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने बदले की बात पर क्या जवाब दिया ? दूसरा प्र म मोदी को यह भी बताना चाहिए कि अमरीका को कोरोना की एक दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का निर्यात क्यों कर रहे हैं? क्या इससे भारत में कमी आ सकती है? आई टी सेल तत्काल ट्रंप की इस धमकी की निंदा के लिए लाखों मीम बनाए। ट्रंप की सुबुद्धि के लिए जंतर मंतर पर हवन हो। जिसमें ट्रंप के बयान के 101 वीडियो धूप घी के साथ डाले जाएँ। इस ट्रंप का प्रचार करने प्र म मोदी अमरीका गए। ट्रंप को अपने यहाँ बुलाकर रैली करवाई। तब जब कोरोन...

ताजा समाचार मिड्ढा स्टूडियो, अरोड़वंश धर्मशाला, नजदीक पंचायत समिति, हनुमानगढ़ टाउन 94142-83046

अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक भोजन पहुंचाना हमारा लक्ष्य : तरुण विजय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गठित राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा तीसरे चरण में जरूरतमंदों को बांटा आटा एवं राशन हनुमानगढ़।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गठित कोई भूखा ना सोए राज्य स्तरीय कमेटी के जिला प्रभारी तरुण विजय एवं भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को ध्याडी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले जरूरतमंद परिवारों को आटा एवं राशन सामग्री का वितरण किया गया। पार्षद तरुण विजय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे राजस्थान में लोक डाउन किया हुआ है। उन्होंने बताया कि अंतिम पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक इस लोक डाउन में भोजन की व्यवस्था करवाने के लिए कोई भूखा ना सोए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार ही हनुमानगढ़ जिले में 22 मार्च से निरंतर आम जरूरतमंद परिवारों का चयन कर उन्हें आटा एवं राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि दो चरणों में आटा एवं राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है...

ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

आटा, दाल, तेल, मिलों सहित 1474 औद्योगिक इकाइयों को उत्पादन की अनुमती आईबीसी फास्ट विवेक सक्सेना जयपुर, 6 अप्रेल। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में 1474 औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन कार्य आरंभ करने की अनुमति जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इन इकाइयों में से 647 आटा, बेसन, दाल, तेल और मसाला मिलों को तो पहले दिन से ही अनुमति दी गई थी तथा इनमें से अधिकांश में तभी से उत्पादन जारी है। उन्होंने बताया कि इन इकाइयों द्वारा और प्रदेश में आटा, बेसन, सूजी, मैदा, मसाले, तेल आदि की उपलब्धता बनी हुई है व प्रभावी सप्लाई चेन व्यवस्था काम कर रही है।  अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अनुज्ञेय श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों को भी अनुमति देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और तय समय सीमा में निस्तारण किया जा रहा है। इसके तहत रविवार 5 अप्रेल को एक ही दिन में 257 और औद्योगिक इकाइयों को अनुमति जारी की गई है।   डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा आटा, दाल...

केरल के बाद राजस्थान में हुई सर्वाधिक जांचें

केरल के बाद राजस्थान में हुई सर्वाधिक जांचें, 11 हजार में से 10542 नेगेटिव -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री आईबीसी फास्ट विवेक सक्सेना जयपुर, 05 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना के लिए पर्याप्त मात्रा में जांचें हो रही हैं। राजस्थान केरल के बाद पहला ऎसा राज्य है जहां सर्वाधिक जांचें हुई हैं। उन्होंने बताया कि आदिनांक तक 11 हजार 136 लोगों की जांचें हो चुकी है एवं 412 प्रक्रियाधीन है। कोरोना संक्रमण की थोड़ी भी आशंका होने पर स्क्रीनिंग कर जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग और सरकार कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। 25 से ज्यादा से लोग उपचार से हुए नेगेटिव चिकित्सा मंत्री ने कहा कि रविवार सुबह तक 210 केसेज पॉजीटिव चिन्हित किए गए हैं। चिकित्सकों की मदद से इनमें 25 से ज्यादा नेगेटिव हो गए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना से हुई मौतो में ज्यादातर उम्रदराज और किडनी, हार्ट, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियो की हुई है। इनमे से अधिकांश गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हुए थे...

गो कोरोना गो , कोरोना को इंग्लिश आती है?

स्रोत: रविश कुमार मशाल से कोरोना को भगाते तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह। थोड़ी दूरी बना कर खड़े हो सकते थे। राजा जी राजा की तरह निकल पड़े हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि घर में रहो नहीं तो देखते ही गोली चलाने के आदेश देने पड़ जाएँगे। मैं मानता हूँ कि राजा सिंह ने मशाल लेकर जो जुलूस निकाली है उससे एक अलोकतांत्रिक बयान को भी चुनौती दी है। तेलंगाना पुलिस कहीं नज़र नहीं आई। राजा के लिए क़ानून नहीं होता है। इस मशाल जुलूस से कई चीजें सीख सकते हैं। जैसे: कोरोना वायरस को अंग्रेज़ी आती है। तभी राजा सिंह ने गो बैक गो बैक चाइना वायरस गो बैक के नारे लगाए गो कोरोना गो कोरोना । इस स्लोगन के जनक महाराष्ट्र के नेता रामदास अठावले है। उन्होंने ही पहली बार थाली पीट कर गो कोरोना गो कोरोना कहा था। मतलब साफ़ है कोरोना को अंग्रेज़ी आती है। लोकल आई बी जुलूस रिपोर्ट चीन को भी भेज दें। दूसरा सबक़ है छह फ़ीट की दूरी बनाना कितना मुश्किल काम है। सपोर्ट वाले नेताओं को सामाजिक दूरी में छूट मिले कोरोना से कहा जाए कि राजा सिंह और उनके लोगों से दूर रहो राजा सिंह के लोगों के हाथ म...

राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स ने बनाए उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाइर्जस

राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स ने बनाए उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाइर्जस आईबीसी फास्ट विवेक सक्सेना जयपुर, 05 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम प्रबंधन की व्यवस्था को देखते हुए राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स द्वारा पांच मदिरालयों में उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाईजर्स का निर्माण आरम्भ किया है।  झोटवाडा (जयपुर), मंडोर (जोधपुर), कोटा, उदयपुर एवं हनुमानगढ में WHO की गाइडलाइन के अनुसार इन हैंड सैनेटाईजर्स का निर्माण शुरू हो गया है।  ये हैंड सैनेटाईजर्स राजस्थान स्टेट बेवरीज कॉरपोदेशन लिमिटेड एवं राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के डिपोज पर विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। यहां से सभी मैडिकल स्टोर, दुकानदार पंचायत समितियों, NGO बैंकर्स, सोसायटियों, सरकारी कार्यलयों एवं गैर सरकारी संस्थाएं, आमजन आदि डी.डी. व ऑनलाईन भुगतान करके इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। सभी क्रेताओं को उक्त सैनेटाइजर्स थोक विक्रय मूल्य 37.50 /- रूपये प्रति नग (180 ML) के हिसाब से प्रति कार्टन (48 नग ) के थोक विक्रय मुल्य 1800/- रूपये में उपलब्ध हैं। इसका अधिकतम खुदरा विक्रय मू...

हनुमानगढ़ 5अप्रैल आज के ताजा समाचार प्रबंधन विवेक सक्सेना, संकलन : मिड्ढा स्टूडियो , हनुमानगढ़ टॉउन 95142-83046

  Advt. हनुमानगढ़ के समाचार किन्नर समाज ने आमजन की परेशानी को समझते हुए बांटा आटा व राशन हनुमानगढ़।  कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में मजदूर, ध्याड़ी वर्ग के लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी परेशानी को समझते हुए रविवार को जंक्शन के वार्ड 56 में किन्नर समाज की सीमा बाई ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों को आटा व राशन सामग्री का वितरण किया गया। सीमा बाई ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझते हुए व इन जरूरतमंद लोगों की परेशानी को समझते हुए आज लगभग 50 परिवारों को आटा व राशन सामग्री का वितरण किया गया है। उन्होने बताया भविष्य में अगर यह लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर राजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, तारा सिंह, लख्बा सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वार्डवासियों की अनुठी पहल, श्रीश्याम रसोई में लगभग 50 परिवार दे रहे है हर घर से पांच पांच रोटियों की सेवा -श्रीश्याम रसोई सुबह शाम दो समय लगभग 2200 लोगों को पहुचा रही है भोजन हनुमानगढ़।  श्री हनुमान जल कल्याण समिति द्वारा...