वीडियो देखने के लिए डबल क्लिक करें आज जब सब लॉकडाउन है ,जन आम का घर पर रहना और टाइम पास करने का टीवी एक मात्र जरिया है तो यही मीडिया अपने दर्शकों के आंकड़े दिखा दावे कर रहीं है की उन सा दूर दूर तक कोई नहीं। देश के मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। कोरोना के आंकड़ों का केंद्रीयकरण कर देश के अन्य धर्मों पर छींटाकशी कर देश को गुमराह कर रही हैं । जबकि उसी मार्च माह में गुजरात के अंदर एक प्रोग्राम में उसी दौर में एक करोड़ लोगों का अमेरिका देश के विदेशी महमानो के साथ इकठ्ठा होना जिसके अंदर कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं , क्या कोरोना जैसी संक्रमण कों बढ़ावा नहीं मिला होगा । क्यूंकि अक्सर राजनैतिक रैली में देश भर से कार्यकर्ता और नेता भाग लेते हैं। देश की सत्ता से सवाल पूछने की बजाय विपक्ष से सवाल दागे जा रहें हैं, क्या यह सही है?देश के असल मुद्दों से मुंह फेर सिर्फ सरकार के पक्ष संबंधी बातें कर राजनेता, विपक्षी पार्टियों और विशेष समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार द वायर जैसे संगठनों पर सही समाचार चलाने को लेकर दवाब बना रही है, मुकद्मे किए जा रहें है।देश के विप...
Current news, editorials related and covers striking products of online shopping e-commerce sites