मित्रता दिवस : फ्रेंडशिप डे
9. फरवरी साल का एक ऐसा महीना है जिसे दोस्ती के महीने का दर्जा मिला हुआ है |
10. दोस्ती का रिश्ता प्राचीन काल से चला आ रहा है. जैसे कृष्ण और सुदामा की दोस्ती |
हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानिए खास बातें
आज पूरी दुनिया Friendship Day मना रही है. फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के महीने के पहले
रविवार को मनाया जाता है
श्री गंगानगर ( राजस्थान ): आज फ्रेंडशिप डे है. फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के
पहले रविवार को मनाया जाता है. आज पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे मना रही है. पूरी
दुनिया में लोग अपने दोस्तों के साथ इस दिन को जोरों शोरों से सेलिब्रेट करते हैं.
भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. सबसे पहले
फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को सेलिब्रेट करने की शुरुआत पश्चिमी देशों से
हुई. मगर भारत में कुछ ही सालों में ये दिन लोकप्रिय हो गया. फ्रेंडशिप डे के|
दिन लोग अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड, तोहफे और बधाई देते हैं. आज फ्रेंडशिप
डे के मौके पर हम आपको इस दिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
Friendship Day से जुड़ी खास बातें।
1. हर साल अगस्ते के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है |
2. ऐसा माना जाता है कि अमेरिका (America) में 1935 में अमेरिकी सरकार ने एक निर्दोष व्यक्ति को मार दिया था. व्यक्ति की मौत के बाद उसके एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से अमेरिका में फ्रेंडशिप डे की मनाने की शुरुआत हुई थी |
3. फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को मनाने के लिए अमेरिका की सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव को 21 साल बाद मंजूरी मिली थी |
4. साल 1958 में 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) की घोषणा की गई थी |
5. पहली बार 30 जुलाई, 1958 को पेरुग्वे में दुनिया का पहला फ्रेंडशिप डे (happy friendship day) मनाया गया था |
6. कुछ देशों जैसे ब्राजील, अर्जेंटिना, इक्वाडोर और उरुग्वे में 20 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है |
7. साल 1997 में संयुक्त राष्ट्र ने मिल्न के कार्टून किरदार विन्नी द पूह को दोस्ती का अंतराष्ट्रीय दूत चुना था |
8. फ्रेंडशिप डे के मौके पर लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड, गिफ्ट्स देते हैं |
2. ऐसा माना जाता है कि अमेरिका (America) में 1935 में अमेरिकी सरकार ने एक निर्दोष व्यक्ति को मार दिया था. व्यक्ति की मौत के बाद उसके एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से अमेरिका में फ्रेंडशिप डे की मनाने की शुरुआत हुई थी |
3. फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को मनाने के लिए अमेरिका की सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव को 21 साल बाद मंजूरी मिली थी |
4. साल 1958 में 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) की घोषणा की गई थी |
5. पहली बार 30 जुलाई, 1958 को पेरुग्वे में दुनिया का पहला फ्रेंडशिप डे (happy friendship day) मनाया गया था |
6. कुछ देशों जैसे ब्राजील, अर्जेंटिना, इक्वाडोर और उरुग्वे में 20 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है |
7. साल 1997 में संयुक्त राष्ट्र ने मिल्न के कार्टून किरदार विन्नी द पूह को दोस्ती का अंतराष्ट्रीय दूत चुना था |
8. फ्रेंडशिप डे के मौके पर लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड, गिफ्ट्स देते हैं |
9. फरवरी साल का एक ऐसा महीना है जिसे दोस्ती के महीने का दर्जा मिला हुआ है |
स्रोत -khabar.ndtv.com
10. दोस्ती का रिश्ता प्राचीन काल से चला आ रहा है. जैसे कृष्ण और सुदामा की दोस्ती |

टिप्पणियाँ