राजस्थान के कई इलाकों में आज फिर
'साइबर इमरजेंसी', करीब 5 घंटे तक
ठप रहेगा इंटरनेट, जानिए क्यों
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली RAS प्री परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इसके चलते कई स्थानों पर इंटरनेट बंद रहेगा। जयपुर में आयोजित होने वाली परीक्षा के चलते कल इंटरनेट बंद रहेगा। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक है और ऐसे में कल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

राजधानी जयपुर के अतिरिक्त श्रीगंगानगर ,अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, नागौर, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। बता दें आरएएस प्री की यह भर्ती परीक्षा RAS के 980 पद और आरटीएस के 37 पदों के लिए होनी है। इस परीक्षा के लिए करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। 1000 से ज्यादा पदों के लिए हो रही आरएएस प्री परीक्षा के लिए प्रदेश में 1454 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रदेश मे परीक्षा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से नेटबंदी का ये कदम दोबारा उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले राजस्थान पुलिस ने हर जिले में नेटबंदी की थी। इस नेटबंदी का असर 14 और 15 जुलाई को प्रदेशभर में देखा गया था। वहीं नेटबंदी को लेकर लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
प्रदेश मे परीक्षा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से नेटबंदी का ये कदम दोबारा उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले राजस्थान पुलिस ने हर जिले में नेटबंदी की थी। इस नेटबंदी का असर 14 और 15 जुलाई को प्रदेशभर में देखा गया था। वहीं नेटबंदी को लेकर लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
टिप्पणियाँ