पंचतत्व में विलीन हुए अटल
बिहारी वाजपेयी, दत्तक बेटी
नमिता भट्टाचार्य
ने दी मुखाग्नि
नई दिल्ली। भारतीय राजनीति के 'अजातशत्रु' कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली के स्मृति स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य और नातिन निहारिका ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। बेटी नमिता भट्टाचार्य ने ही अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई देने के लिए वहां मौजूद थे।
स्मृति स्थल पर हुआ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ-साथ दूसरे देशों के प्रतिनिधियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद नातिन निहारिका को वह तिरंगा सौंपा गया जिसे अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर रखा गया था। तिरंगा हटाने के बाद वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी।
स्रोत:वन इंडिया

टिप्पणियाँ