सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BABA RAMDEV FUN???

Baba Ramdev made fun of the feelings of the billions of Indians Baba Ramdev did naming the cow   -  "  Patanjali Cow  " India has always been a country of religions and saints, it has been a high standard of our culture that generations of people have not only respected the saints but also the creatures of the world.  The unbroken India has given Mother's place to the cow for ages, only then today many cohorts and service committees have created an atmosphere of chaos in the country for cows. Parliament also has an opportunity to debate the issue of Mob Lynching .  But among the people who have forgotten about the intellectuals and Hindus of our country, our mother's identity has become insecure.  Baba Ramdev, who is living a heroic life, who claims to sleep on the ground, has brought the feelings of millions of people on land.  Due to his professionalism and sensual greed, he called Goumata "Patanjali" in the advertisement of his...

शुभ मुहूर्त राखी बांधने का

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त भाई-बहन के निस्वार्थ प्रेम की अभिव्यक्ति का दिन रक्षाबंधन श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। श्रावणी पूर्णिमा 26 अगस्त को आ रही है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र यानी राखी बांधकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना करती है और भाई स्नेहपूर्वक बहनों को उपहार देते हैं। हर बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है क्योंकि राखी के दिन भद्रा रहती है। इस साल अच्छी बात यह है कि राखी के दिन भद्रा नहीं है, इसलिए रक्षाबंधन सुबह से लेकर रात तक किया जा सकता है, लेकिन बीच-बीच में कुछ समय को छोड़ना होगा क्योंकि अशुभ चौघड़िया, राहु काल, यम घंटा और गुली काल आइए जानते हैं रक्षाबंधन का विस्तृत मुहूर्त ज्योतिष पंचांगों के अनुसार पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी जो 26 अगस्त को सायं 5 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 12.35 बजे तक रहेगा। रक्षाबंधन का मुहूर्त 26 अगस्त को प्रातः 7.43 से दोपहर 12.28 बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 2.03 से 3.38 बजे तक रहेगा। सायं 5.25 पर पूर्णिम...

अब गोविन्द न आएंगे ???

पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शुभ हस्तों से लिखी हुई एक अति सुन्दर कविता जो  आज के सन्दर्भ में बिलकुल सटीक बैठती है श्रीगंगानगर 24 अगस्त उठो द्रोपदी वस्त्र सम्भालो अब गोविन्द न आएंगे | कब तक आस लगाओगी तुम बिके  हुए अख़बारों से  | कैसी रक्षा मांग रही हो दुःशाशन  दरवारो से | स्वयं जो लज्जाहीन पड़े हैं वे क्या लाज बचाएंगे | उठो द्रोपदी वस्त्र सम्भालो अब गोविन्द ना आएंगे | कल तक केवल अँधा राजा अब गंगा बहरा भी है |  होंठ सिल  दिए  जनता के कानो पर पहरा भी है | तुम्ही कहो ये अश्रु तुम्हारे किसको क्या समझायेंगे | उठो द्रोपदी वस्त्र सम्भालो अब गोविन्द न आएंगे | छोडो मेहंदी भुजा सम्भालो खुद ही अपना चीर बचा लो | ध्यूत बिठाये बैठे शकुनि मस्तक सब बिक जायेंग | उठो द्रोपदी वस्त्र सम्भालो अब गोविन्द न आएंगे | *अटल बिहारी वाजपेयी
जयपुर लाए जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थि कलश आईबीसी फास्ट संवाददाता जयपुर 19 अगस्त 2018  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश दिनांक 20 अगस्त, 2018 को दिल्ली से जयपुर लाए जाएंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटिहार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थि कलश कल दिनांक 20 अगस्त को दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12 00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से अस्थि कलश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एयरपोर्ट से होते हुए क्लार्क आमेर के सामने से संसद मार्ग से होते हुए दुर्गापुरा पुलिया के नीचे से होते हुए लक्ष्मी मंदिर आया पहुंचेंगे वहां से सहकार मार्ग सहकार सर्किल एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय पर अस्थिकलश लाए जाएंगे एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पूरे रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया की 20 से 21 अगस्त तक पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु अस्थिकलश भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रखे जाएंगे। सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व प...
जोधपुर संभाग में राजस्थान गौरव यात्रा का कार्यक्रम आईबीसी फास्ट संवाददाता जयपुर 19अगस्त 2018 भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अगस्त से माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में शुरू हुई राजस्थान गौरव यात्रा 24 अगस्त से 2 सितंबर तक जोधपुर संभाग में रहेगी । यह सात दिवसीय यात्रा जोधपुर संभाग में 1285 किलोमीटर का सफर तय करेगी , इस दौरान निर्धारित 51 स्थानों पर राजस्थान गौरव यात्रा का स्वागत होगा और भी स्थानों पर आम सभा आयोजित की जाएगी विमल कटियार ने बताया राजस्थान गौरव यात्रा जोधपुर संभाग में 33 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी तथा संभाग के जिले जैसलमेर ,जोधपुर, पाली ,सिरोही जालौर ,बाड़मेर ,बाड़मेर कवर किए जाएंगे।
पंचतत्व में विलीन हुए अटल  बिहारी वाजपेयी, दत्तक बेटी  नमिता भट्टाचार्य  ने दी मुखाग्नि नई दिल्ली।  भारतीय राजनीति के 'अजातशत्रु' कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली के स्मृति स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य और नातिन निहारिका ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। बेटी नमिता भट्टाचार्य ने ही अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई देने के लिए वहां मौजूद थे। स्मृति स्थल पर हुआ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार इससे पहले राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के साथ-साथ दूसरे देशों के प्रतिनिधियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद नातिन निहारिका को वह तिरंगा सौंपा गया जिसे अटल बिहार...

स्वतंत्र या परतंत्र

 स्वतंत्र या परतंत्र  यूं तो कहने को हम 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के निरंकुश शासन से आजाद हो गए थे पर क्या हम सच्चे मायनों में आजाद हैं या अपनों के हाथों अपनी स्वतंत्रता खो चुके हैं देश की आबादी का 90% हिस्सा आज प्रभावित है। कुछ का कहना है कि 70 साल से कुछ नहीं हुआ पर उन्हीं के मित्रों का कहना है कि रुपए की यह हालत 71 साल में इतनी खोखली कभी नहीं हुई। लोकतंत्रलोकतंत्र के प्रहरियों की जवाबदेही जैसे खत्म सी हो गई है। हमारा स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को जबरदस्त तरीके से मनाना एक पाखंड सा प्रतीत होता है ना ही हम ईमानदार हैं ना ही हम देश भक्त हैं और ना ही हम इस भारत माता के द्वारा किए अनगिनत एहसानों को मानते हैं चाहे राजनीति में स्थापित बड़े लोग हो या उच्च पदों पर आसीन नौकरशाह सभी को खर्चा पानी चाहिए भ्रष्टाचार ने जैसे अमन चैन और शांति का गला घोट दिया हो चाहे नरम दल हो ,चाहे गरम दल हो उनके त्याग और बलिदान को तो जैसे कलयुग की औद्योगिक क्रांति और संचार क्रांति की भेंट चढ़ा दिया गया है  इस कलयुग सभी को पैसा चाहिए चाहें उसको प्राप्त करने का रास्ता कुछ भी हो।जिन्हें खुद के ल...

GO ABROAD

DO YO WANT TO GO ABROAD ON STUDY     VISA? CALL NOW OR NEVER 7877588538 आखरी मौका       आखरी मौका          आखरी मौका         आखरी मौका    आ खरी मौका        आखरी मौका  स्टूडेंट्स ध्यान दें              स्टूडेंट्स ध्यान दें  कहीं सुनहरा अवसर हाथ से ना निकल जाये  "करियर आपका , मार्गदर्शन हमारा " श्रीगंगानगर से ऑस्ट्रेलिया स्टडी वीज़ा पर 5 स्टार यूनिवर्सिटी में विदेश पढ़नें जाना चाहते हैं ? 12 TH  क्लास के बिल्कुल बाद आप जा सकतें हैं | कॉलेज में प्रथम वर्ष में एडमिशन ले लिया है ?समय व्यर्थ ना  करें  क्या आपने 12 TH क्लास पास कर ली है ? कम्पार्टमेंट आयी है ?12 TH क्लास के बाद IELTS  करते हुए या अन्य किसी कारण से एक साल का गैप आ गया है | IELTS  टेस्ट अभी पास नहीं हुआ है या किया है |  क्या कहीं  से आपका केस रिफ़ूज़ हुआ है ?  तो देर न करें  पहले वर्ष अपने परिवार ...

700 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला

भारत-पाक सीमा पर साढ़े पांच लाख लोगों ने मिलकर बनाई 700 किलोमीटर लंबी मानव शृं खला जयपुर। राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर मंगलवार को एक अनूठा कार्यक्रम हुआ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीमा पर साढे पांच लाख से अधिक लोगों ने 700 किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। राज्य सरकार की तरफ से हुए इस कार्यक्रम में इन लोगों ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को नमन किया। साथ ही शहीदों को भी याद किया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वयं हैलीकॉप्टर से देश भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व के मानचित्र पर दिव्यमान भारत देख रहे हैं, उसके पीछे शहीदों की शहादत, स्वतंत्रता सेनानियों का खून-पसीना और राष्ट्र के विकास के प्रति समर्पित राष्ट्रभक्तों की कठोर तपस्या है। सीमा से लगे शहरों के लोगों ने लिया हिस्सा राजस्थान के चार जिले श्रीगंगानगर  बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर  जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं। यहां पाकिस्तान की सीमा के समानान्तर चलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर सुबह से ही हजारों लोग मानव शृंखला बनाने के लिए जुटने लगे। बाड़मेर, जैसलमेर,...

कांग्रेस का आज जयपुर में रोड शो

राजस्थान में भी मंदिर जाकर चुनावी अभियान की शुरुआत  करेंगे राहुल गांधी, आज  जयपुर में रोड शो जयपुर।  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए आज  जयपुर में रोड शो करेंगे। राहुल गांधी शनिवार को एयरपोर्ट पहुंचेगे, यहा पर राहुल गांधी के उतरते ही हजारों की संख्या में स्वागत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता जुड़ेंगे और रोड शो की तरह भारी लवाजमे के साथ जयपुर के रामलीला मैदान में राहुल गांधी पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन ने रुट मैच तैयार कर दिया है। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'राजस्थान गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के साथ पार्टी पहले ही चुनावी आगाज कर चुकी है। अब कांग्रेस भी राहुल गांधी के जयपुर दौरे से अपना चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है। राहुल गांधी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सचिन पायलट तैयारियों के लिए जोर शोर से लगे हैं। इस यात्रा के बाद कांग्रेस का चुनावी अभियान का सफर शुरू होगा। राहुल गांधी जयपुर के रामलीला मैदान म...

बाबा रामदेव ने किया अरबों भारतीयों की भावनाओं से खिलवाड़ .....

                                                                  बाबा रामदेव ने किया गाय का नामकरण  - " पतंजलि गाय " भारत सदा से धर्मों और  संतों का देश रहा है ये हमारी  संस्कृति के उच्च आदर्श ही रहे हैं कि पीढ़िओं से भारतवंशिओं ने संतों का ही नहीं अपितु जीव जंतुओं का भी सम्मान किया है | गाय को अखंड भारत ने माता तुल्य स्थान सदियों से  दिया है  तभी तो आज अनेकों गोरक्षकों और सेवा समितियों ने गायों के लिए देश में अराजकता का माहौल बना रखा है.संसद को भी मॉब  लिंचिंग (भीड़ द्वारा आक्रामक हत्या) मुद्दे पर बहस करने का  मौका दिया है| पर अफ़सोस की इतने बुद्धिजीवियों और हिंदुत्व  की हुंकार भरने वाले लोगो के बीच आज हमारे देश की गौ माता ही असुरक्षित हो गयी है| बैरागी जीवन जीने वाले बाबा रामदेव जो जमीन पर सोने का दवा करते हैं उन्होंने करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को ही जमीन पर ला दिया ह...

A Blog For GAME LOVERS

Dear friends, A dedicated and diligent computer savvy member of our technical team"Pranay Saxena" who is quiet young has started  Gaming World blog with site address;  ibcgaming.blogspot.com . if you love to play games on C omputer and Handling with other Technical Tools then you can Visit on the above Mentioned  address for details. Admin

राजस्थान में राजनीतिक खींचतान

राहुल के चुनावी दौरे को लेकर सरकार और कांग्रेस आमने-सामने जयपुर। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद कांग्रेस की ओर से चुनावी आगाज करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को आएंगे। वे जयपुर में रोडशो के बाद और सभा को भी संबोधित करेंगे। इधर, कांग्रेस के मनचाहे रूट पर रोडशो की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण सरकार और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे के बाद राजस्थान विधानसभा की चुनावी तैयारियों का आगाज हो जाएगा। राहुल गांधी एयरपोर्ट से रामलीला मैदान तक रोडशो करेंगे और फिर यहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इधर, रोड शो के रूट को लेकर सरकार और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है। कांग्रेस चाहती है कि रोड शो में टोंक रोड को शामिल किया जाए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल की सुरक्षा के हिसाब से असुरक्षित मानते हुए रोड शो की स्वीकृति जेएलएन मार्ग पर ही की है। टोंक रोड की अनुमति नहीं मिलने के कारण कांग्रेस ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल को जनता क...
                https://amzn.to/2KB6twJ You can BUY this Wonderful High Featured Android Phone ................ NOW

महिलाओं की देश को जरूरत :राहुल गाँधी

आरएसएस पर पुरुषों का एकाधिकार, महिलाओं को जगह देगी कांग्रेस : राहुल गांधी बिहार तथा यूपी के आश्रय गृहों में लड़कियों के रेप की कथित घटनाओं को  लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा न ई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज महिला सुरक्षा के मुद्दे पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना   साधा और बिहार तथा उत्तर प्रदेश के कुछ आश्रय गृहों में लड़कियों के बलात्कार की कथित घटनाओं पर  उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए. कांग्रेसी नेता ने कहा कि उन्होंने पिछले चार सालों में महिलाओं के खिलाफ जो कुछ किया वह पिछले तीन हजार सालों में देश में नहीं हुआ. गांधी ने बीजेपी के वैचारिक मार्गदर्शक आरएसएस पर भी कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि यह ‘‘पुरुषों का एकाधिकारवादी संगठन’’ है और इसमें महिलाओं शामिल नहीं हैं, इसलिए महिलाओं के लिए जो कांग्रेस कर सकती है वह आरएसएस नहीं कर सकता. गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के लिए उनकी पार्टी का पूरा समर्थन देने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार इसे लेकर नहीं ...

सुप्रीम एयरलाइन्स का विमान रनवे पर फिसला

सुप्रीम एयरलाइंस का विमान लैंडिग  के दौरान रनवे पर फिसलकर दीवार  से टकराया श्रीगंगानगर। जिले की लालगढ़ जाटान हवाई पटटी पर सुप्रीम एयरलाइंस का विमान लैंडिग के दौरान रनवे पर फिसलकर दीवार से टकरा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है। इस दौरान विमान में 2 पायलट सहित 7 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया। लालगढ़ जाटान पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार जयपुर से श्रीगंगानगर आ रहे विमान संख्या 503 सांय करीब 5ः30 बजे लैंडिग के दौरान रनवे से फिसलकर दीवार से टकरा गया। इस हादसे में किसी यात्री के हताहत हेाने का समाचार नही है। हालंाकि इसमें विमान का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पायलट ने रिपोर्ट दी है कि रनवे पर पक्षी मौजूद थे जिस कारण यह दुर्घटना हुई है। इस हादसे की सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस, फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहंुची। जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अधिकारियेां ने इस मामले की जानकारी ली व मौका स्थल का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणेां की भीड़ भी वंहा पर जमा हेा गई।

45 लाख लेने का था प्लान ???

फर्जी मामले में फंसाकर 45 लाख लेने का  था प्लान, पहली किश्त लेते वक्त रंगे हाथों  पकड़ी गई महिला दरोगा जयपुर।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर देहात की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए शिप्रा पथ थाना मानसरोवर जयपुर में कार्यरत सब इंस्पेक्टर बबिता चौधरी को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर बबीता और उसका पति जो पेशे से वकील हैं, दोनों मिलकर एक व्यापारी को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे थे और इसकी एवज में 50 लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है और मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में इससे संबंधित शिकायत दी थी। परिवादी ने बताया की मेरी एक रजिस्टर्ड फर्म है जिसके माध्यम से में वेब एडवर्टाइजमेंट का बिजनेस करता हूं। किसी ने मेरे बिजनेस की (बिटकॉइन) पेमेंट संबंधी रिकॉर्डिंग शिप्रा पथ थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी को दे दी। जिस पर सब इंस्पेक्टर बबीता...

Lowest price guranteed good combination

Black and pink combination with white hands https://amzn.to/2nc8Xsb ब्लॉग पर जाएँ अन्य बेहतरीन प्रोडक्ट्स और न्यूज़ जो आप से जुडी है :  Ibcfastindia.blogspot.com

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला ?

एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’  देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के  प्रधानमंत्री के दावे का खंडन  प्रसारित किया था. ...
मित्रता दिवस : फ्रेंडशिप डे  हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानिए खास बातें आज पूरी दुनिया Friendship Day मना रही है. फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के महीने के पहले  रविवार को मनाया जाता है श्री गंगानगर ( राजस्थान ):    आज फ्रेंडशिप डे है. फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के  पहले रविवार को मनाया जाता है. आज पूरी दुनिया फ्रेंडशिप डे मना रही है. पूरी  दुनिया में लोग अपने दोस्तों के साथ इस दिन को जोरों शोरों से सेलिब्रेट करते हैं.  भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. सबसे पहले  फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को सेलिब्रेट करने की शुरुआत पश्चिमी देशों से  हुई. मगर भारत में कुछ ही सालों में ये दिन लोकप्रिय हो गया.  फ्रेंडशिप डे  के|   दिन लोग अपने दोस्तों को  ग्रीटिंग कार्ड, तोहफे और बधाई देते हैं. आज फ्रेंडशिप  डे के मौके पर हम आपको इस दिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. Friendship Day से जुड़ी खास बात...

राजस्‍थान के कई इलाकों में आज फिर

राजस्‍थान के कई इलाकों में आज फिर  'साइबर इमरजेंसी', करीब 5 घंटे तक  ठप रहेगा इंटरनेट, जानिए क्‍यों जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली RAS प्री परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इसके चलते कई स्थानों पर इंटरनेट बंद रहेगा। जयपुर में आयोजित होने वाली परीक्षा के चलते कल इंटरनेट बंद रहेगा। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक है और ऐसे में कल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। राजधानी जयपुर के अतिरिक्त  श्रीगंगानगर ,अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, नागौर, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। बता दें आरएएस प्री की यह भर्ती परीक्षा RAS के 980 पद और आरटीएस के 37 पदों के लिए होनी है। इस परीक्षा के लिए करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। 1000 से ज्यादा पदों के लिए हो रही आरएएस प्री परीक्षा के लिए प्रदेश में 1454 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश मे परीक्षा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से नेटबंदी का ये कदम दोबारा उठाया जा रहा है। उल्‍लेखनी...

राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा

राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा, वसुंधरा राजे की ' गौरव यात्रा' आज से शुरू, कांग्रेस ने बताया सरकार  की विदाई यात्रा  जयपुर: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 6,000 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू करने जा रही हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार से 58 दिनों तक चलने वाली 6,000 किलोमीटर यात्रा शुरू करने जा रही हैं और इस 'राजस्थान गौरव यात्रा' के दौरान वसुंधरा राजे 200 में से 165 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। जबकि इस दौरान 371 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।      भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम वसुंधरा राजे अपनी यात्रा की शुरुआत उदयपुर संभाग के चारभुजा नाथ मंदिर से कर रही हैं जबकि ये यात्रा 30 सितंबर को पुष्कर में समाप्त होगी। इस दौरान राजस्थान के मंत्री गुलाब चंद कटारिया और विधायक अशोक परनामी सड़कों पर रहेंगे। कांग्रेस ने बताया विदाई यात्रा वहीं, इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा इस गौरव यात्रा के जरि...

HONOR 9N SALE

https://www.hihonor.com/in/item/10091136124821/

Free Spoken english classes

YOUR CLASSROOMS IBC FAST Learn English language effectively through our online classes on you tube channel प्रभावात्मक   तरीके से इंग्लिश बोलना सीखें हमारे यू टयूब चैनल से  बस थोड़ा सा इंतज़ार  तब तक देखते रहिये  आपका अपना ब्लॉग IBCFASTINDIA.BLOGSPOT.COM