मैं दयाराम महर्षि अध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण सभा श्रीगंगानगर आप सभी सुनने वालों का हार्दिक स्वागत करता हूं तथा 7/12/18 को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारत लोक सेवक पार्टी का पहला प्रत्याशी हूं ।चुनावों में एक नंबर मशीन में 9 नंबर पर वोट का बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद देने की कृपा करें मैं अपील करता हूं कि शहर की तमाम समस्याओं को अपनी मानते हुए कार्य करूंगा तथा हर मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आप सबके हितों में काम करूंगा ।भ्रष्टाचार से पीड़ित हर वर्ग को राहत प्रदान करवाऊंगा ।साथियों , समता आंदोलन समिति ने मुझे 1 दिसंबर को तन मन से समर्थन दिया है जिस पर 6 बिंदुओं पर मैंने शपथ पत्र दिया है इन मुद्दों में चर्चित दलित अत्याचार अधिनियम में दर्ज एफआइआर पर बिना जांच किसी भी गिरफ्तारी पर रोक लगवाऊंगा । सरकारी नौकरियों में जाति आधारित आरक्षण में संशोधन करवाऊंगा तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण की आवाज को उठाऊंगा । साथियों , मैं धनबल और नकली चमक के खिलाफ हूं मैं लोकलुभावन वादों और जुमलों से आपका मनोरंजन नहीं करना चाहता हूं ,बल्कि हर समुदाय, वर्ग, जाति के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा अतः अपने व परायों का फर्क समझ कर मुझ सेवक को मशीन नंबर 1 में क्रम संख्या 9 पर खंबे के निशान वाला बटन दबाकर अपना प्यार, स्नेह व आशीर्वाद देवें ।जय हिंद ,जय भारत ।आप सभी का धन्यवाद
मैं दयाराम महर्षि अध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण सभा श्रीगंगानगर आप सभी सुनने वालों का हार्दिक स्वागत करता हूं तथा 7/12/18 को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारत लोक सेवक पार्टी का पहला प्रत्याशी हूं ।चुनावों में एक नंबर मशीन में 9 नंबर पर वोट का बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद देने की कृपा करें मैं अपील करता हूं कि शहर की तमाम समस्याओं को अपनी मानते हुए कार्य करूंगा तथा हर मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आप सबके हितों में काम करूंगा ।भ्रष्टाचार से पीड़ित हर वर्ग को राहत प्रदान करवाऊंगा ।साथियों , समता आंदोलन समिति ने मुझे 1 दिसंबर को तन मन से समर्थन दिया है जिस पर 6 बिंदुओं पर मैंने शपथ पत्र दिया है इन मुद्दों में चर्चित दलित अत्याचार अधिनियम में दर्ज एफआइआर पर बिना जांच किसी भी गिरफ्तारी पर रोक लगवाऊंगा । सरकारी नौकरियों में जाति आधारित आरक्षण में संशोधन करवाऊंगा तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण की आवाज को उठाऊंगा । साथियों , मैं धनबल और नकली चमक के खिलाफ हूं मैं लोकलुभावन वादों और जुमलों से आपका मनोरंजन नहीं करना चाहता हूं ,बल्कि हर समुदाय, वर्ग, जाति के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा अतः अपने व परायों का फर्क समझ कर मुझ सेवक को मशीन नंबर 1 में क्रम संख्या 9 पर खंबे के निशान वाला बटन दबाकर अपना प्यार, स्नेह व आशीर्वाद देवें ।जय हिंद ,जय भारत ।आप सभी का धन्यवाद
टिप्पणियाँ