सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आईबीसी फास्ट के कुछ सवाल जवाब प्रधानमंत्री से

वैसे तो राजनीति का एक दौर और सरकारों का एक कार्यकाल समाप्त हो चला है आज देश में राजस्थान में मतदान पूरा होने वाला है ,जनता ई वी एम पर बटन दबा चुकी है दिनांक 11 दिसंबर को नतीजे भी आ जायेंगे , पर कुछ ऐसे सवाल हैं जो लोकतंत्र के इस हाशिए पर गूंज रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं। 

आईबीसी फास्ट कुछ इन्हीं सवालों पर प्रधानमंत्री जी से :-


सन 2014 में आपके आने के पश्चात महंगाई को कम करने का प्रयास आप द्वारा क्यों नहीं किया गया गृहणियों  के लिए गैस सिलेंडर के दाम वैश्विक वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद कम क्यों नहीं की गई ?

किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए गए अगर वाकई किसान 70 साल से पीड़ित थे ?

अगर देश में लोकतंत्र सुरक्षित है तो लोकतांत्रिक शक्तियों संस्थाओं और उनके उच्च पदसीन ऑफिसर का इस्तेमाल क्यों किया गया ।

अगर देश में लोकतंत्र सुरक्षित है तो  मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीन ,चुनाव होने के 48 घंटे बाद जमा क्यों नहीं हुई और आप की सरकार में मंत्री रहे,उनके होटल से ही क्यों बरामद हुई  ?

अाप की सरकार की उत्कृष्ट प्रबंधन के बावजूद न्यायपालिका सीबीआई और उसके बाद आरबीआई के उच्च अधिकारी आप के खिलाफ बगावत क्यों कर रहे थे?

अगर विमुद्रीकरण एक सामूहिक लूट नहीं थी तो उत्तर प्रदेश में पंजाब चुनाव के ठीक पहले यह कदम क्यों उठाया गया क्या विपक्षियों का दलों का पैसा राख करना यही एक सोची-समझी रणनीति थी?

और अगर आरबीआई के अनुसार 97% पैसा बैंक को तक पहुंच घर वापस आ गया तो काला धन कौन सा था जिसकी चर्चा है आप ने घोषणा में की थी ?

आपने पेट्रोल और तेल के दा को वैश्विक बाजार की कीमत के अनुरूप कम ज्यादा क्यों नहीं किया?

क्या आपको प्रचार पसंद है?

राफेल पर इतने आरोप लगने के बाद भी आप क्यों नहीं बोले?

आपके साथ ही सांसद और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप के खिलाफ ही विद्रोह का बिगुल क्यों बजाया ?


देश के प्रथम व्यक्ति होते हुए भी आपने अन्य दलों से मर्यादित भाषा का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? आपने अपने पद की गरिमा क्यों गिरायी ?

राजस्थान राज्य में आपने और आपकी सरकारों ने कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की मांगों पर तानाशाही क्यों की जबकि राजस्थान में पिछली सरकार कर्मचारियों के सहयोग से ही आपको प्राप्त हुई थी?

किसानों और जमींदारों का हितेषी होने के बाद भी आपने उनका करजा माफ क्यों नहीं किया जबकि बहुत बड़ा धन अपने उद्योगपतियों का माफ कर दिया ?

अपने अपने शासनकाल में सरकारी संस्थाओं को कमज़ोर और प्राइवेट कंपनियों को मजबूत क्यों किया?

सत्ता में आने से पहले आप ने बेरोजगारों को रोजगार देने का जो वादा किया जबकि आप ने विदेश भ्रमण ,बाहरी  सभ्यताओं की जानकारी और विदेशी यात्राओं को आप से ज्यादा किसी ने नहीं किया ?

जब राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में विचाराधीन है तो फिर भी आपने अपने ही हिंदूवादी संगठनों से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले इसकी आवाज क्यों उठाई जबकि पिछले 4 साल से आप इस मुद्दे से दूर विदेशी भ्रमण में व्यस्त थे ?

विश्व की अनेकों देश ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाते हैं हमारे देश में भी लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां ऐसा ही चाहती हैं तो आपने उनकी मांगे क्यों नहीं मानी?

देश को विकास के मुद्दों से मुद्दों से भटकाने की राजनीति आप की पार्टी कब तक करती रहेगी आप कब एक सच्चे लोकतंत्र प्रहरी के रूप में जनता व विपक्ष के सवालों का जवाब देकर एक ठोस लोकतंत्र का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे?

आपने लगभग 44 00 करोड़ रुपए बीजेपी के प्रचार प्रसार में खर्च करिए जयपुर की रैलियों में भी करोड़ों रुपए के खर्चे की चर्चाएं होती रही हैं 12 से 16 नवंबर में आपका विज्ञापन आओ अच्छा शासन लाएं 22 हजार बार प्रकाशित हुआ है। ऐसे प्रचार प्रसार की आपको आवश्यकता क्या है?

आपने एक शक्तिशाली राजा की तरह जनता और देश से टैक्स पाया पर आपकी नाक के नीचे से नीरव मोदी  ,ललित मोदी ,विजय मालया देश के पैसे को इतना नुक्सान कर कैसे भागे जबकि आप अगर राजस्व जुटाना जानते हैं तो क्या देश के लिए राजकोष ,जनता के पैसे को रोकने की कोई ठोस योजना आपके पास नहीं है ?

देश के अनंत ज्वलंत मुद्दे जिनमें महिलाओं, युवा , जवान , किसान और महंगाई पर आप मन की बात क्यों नहीं करते?

अगर आप भी कोई सवाल करना चाहते हैं तो कृप्या कमेंट बॉक्स में कर प्रधानमंत्री तक पहुंचायें


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला ?

एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’  देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के  प्रधानमंत्री के दावे का खंडन  प्रसारित किया था. ...

क्या स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?

क्या  स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?   श्रीगंगानगर 19 अक्टूबर   पिछले कई वर्षों से देखने में आ रहा है कि दिल्ली से सटती अन्य राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही फसलों के अवशेष से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है ,यही नहीं दिल्ली में प्रदुषण का स्तर इस कदर बढ़ रहा है की वहां के लोगों को सांस लेने में ,रोजमर्रा के कामों के लिए आवागमन में दिक्कत आ रही है | पिछले वर्ष दिल्ली में आप सरकार ने तो फब्बारे से कृत्रिम बारिश कर आस पास के वातावरण को साफ़ करने का दावा किया था | देश भर में शोचालय और सफाई अभियान का सेहरा प्रधानमंत्री और केंद्रशासित बीजेपी सरकार अपने सर लेकर वाहवाही लूट रही है,जबकि शौंचालय निर्माण का भुगतान राजस्थान के सरदारपुरा बीका  में तो अबतक नहीं हुआ है जिसके लिए राजकुमारी अभी तक दर दर भटक रही है , जिसके लिए उन्होंने करोङो के बजट को प्रचार प्रसार में स्वाहा कर दिया है ,स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने तो लगभग 4400 करोड़ रूपए बीजेपी के प्रचार प्रसार में ही खर्च कर दिए हैं ,जो जयपुर की करोड़ों रूपए की रैलियों के खर्च से हटकर हैं | किसानो की समस्या 70...

सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा

हनुमानगढ़। श्री बालाजी युवा सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा सोमवार को जंक्शन गंगानगर फाटक से बाबा के जयकारों के साथ रवाना हुआ। श्री बालाजी युवा सेवा समिति के प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से लगातार सालासर पैदल यात्रियों के लिये सभी के सहयोग से भण्डारा लेजाया जाता है जिसके तहत इस बार भी 7 वां विशाल मोबाईल भण्डारा रवाना हुआ। उन्होने बताया कि यह भण्डारे में जलजीरा , लस्सी , पानी , फु्रटी , ज्यूस सालासर यात्रियों के लिये प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर अमरजीत सोनी जीतू , सोनू मीणा , विवेक गुप्ता छोटू , नरेन्द्र कुमार , आशु गोयल , विनय कुमार , हिमांशु सोनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।