सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या देश के सभी नागरिक हैं देशद्रोही ?

क्या देश के सभी नागरिक हैं देशद्रोही ? फ़ोन के बाद कंप्यूटर पर निगरानी का फरमान हुआ लागू ,सरकार करेगी निगरानी नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार ने एक आदेश लागू कर देश के हर कंप्यूटर पर अपनी पैनी नज़र, देश की सुरक्षा के मद्देनज़र करना तय किया है lकिसी भी तरह की सूचना जिसका निर्माण ,संचार और जो प्राप्त और कंप्यूटर में इक्कठी की गयी हो l गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों में कहा है कि खुफिया ब्यूरो (आई बी ),मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ,प्रवर्तन निदेशालय (ई डी ),केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी बी डी टी ),राजस्व खुफिया निदेशालय (डी आर आई ),सी बी आई ,एन आई ऐ ,कैबिनेट सचिवालय (रॉ ), डायरेक्टरेट ऑफ सिग्नल इंटेलिजेंस और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास देश में चलने वाले सभी कंप्यूटर की निगरानी करने का अधिकार होगा l कांग्रेस समेत अन्य प्रमुख राष्ट्रीय और षेत्रीय दलों ने इसका विरोध किया है और जनता की स्वतंत्रता और लोगों की निजता पर केंद्र सरकार पर सीधा हमला है l जासूसी की इस तरह दिए गए अधिकार का दुरूपयोग भी हो सकता हैl दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तो ये तक ट्वीट कर कह डाला की भार...

विजिट यू ट्यूब : IBC FAST

विजिट यू ट्यूब : IBC FAST देखें नए नए वीडियो यू ट्यूब चैनल : (IBC FAST)आईबीसी फ़ास्ट   https://www.youtube.com/channel/UC67MGszbMXvKHYeI8ftbf2A अगर आपके पास भी कोई वीडियो है जो रोमांचक और रुचिकर है तो आज ही भेजें किसी भी न्यूज़ और नए समाचार को व्हाट्सएप्प करें 7877588538 पर  यू ट्यूब पर चलवायें ,प्रकाशित करवायें https://www.youtube.com/channel/UC67MGszbMXvKHYeI8ftbf2A

मैं विनम्रता से लोगों का जनादेश स्वीकार करता हूँ:नरेंद्र मोदी

मैं विनम्रता से लोगों का जनादेश स्वीकार करता हूँ:नरेंद्र मोदी मैं छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें इन राज्यों में सेवा का मौका दिया। इन राज्यों में बीजेपी सरकारों ने जनता के कल्याण में बिना थके कार्य किया है। स्त्रोत :टवीट

आज राजस्थान ,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के प्रदर्शन बाद कांग्रेस ने जारी किया ये वीडियो

आज राजस्थान ,छत्तीसगढ़  और मध्य प्रदेश के प्रदर्शन बाद कांग्रेस ने जारी किया ये वीडियो

क्या देश बदल रहा है

                             क्या देश बदल रहा है ?

कांग्रेस ने जारी किया ये वीडियो

के एल गुरूजी : समाधान ,संतुष्टि ही मुख्य लक्ष्य

आईबीसी फास्ट के कुछ सवाल जवाब प्रधानमंत्री से

वैसे तो राजनीति का एक दौर और सरकारों का एक कार्यकाल समाप्त हो चला है आज देश में राजस्थान में मतदान पूरा होने वाला है ,जनता ई वी एम पर बटन दबा चुकी है दिनांक 11 दिसंबर को नतीजे भी आ जायेंगे , पर कुछ ऐसे सवाल हैं जो लोकतंत्र के इस हाशिए पर गूंज रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं।  आईबीसी फास्ट कुछ इन्हीं सवालों पर प्रधानमंत्री जी से :- सन 2014 में आपके आने के पश्चात महंगाई को कम करने का प्रयास आप द्वारा क्यों नहीं किया गया गृहणियों  के लिए गैस सिलेंडर के दाम वैश्विक वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद कम क्यों नहीं की गई ? किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए गए अगर वाकई किसान 70 साल से पीड़ित थे ? अगर देश में लोकतंत्र सुरक्षित है तो लोकतांत्रिक शक्तियों संस्थाओं और उनके उच्च पदसीन ऑफिसर का इस्तेमाल क्यों किया गया । अगर देश में लोकतंत्र सुरक्षित है तो  मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीन ,चुनाव होने के 48 घंटे बाद जमा क्यों नहीं हुई और आप की सरकार में मंत्री रहे,उनके होटल से ही क्यों बरामद हुई  ? अाप की सरकार की उत्कृष्ट प्रबंधन के बावजूद न्यायपालिका सीबीआई और उसके बाद आरबीआई क...

प्रधानमंत्री जी, आज आपका स्वागत है हनुमानगढ़,राजस्थान में

प्रधानमंत्री जी, आज आपका स्वागत है हनुमानगढ़,राजस्थान में। हम आपसे ये पूछना चाहते हैं की पिछले 4  साल केंद्र सरकार और 15 साल गुजरात मुख्यमंत्री के आपके शीर्ष अनुभवों के बाद देश के किसान की ये हालत क्यों है ? http://thewirehindi.com/64867/nashik-farmer-sends-money-earned-to-pm-modi-rs-1064-for-750-kg-onion/  

मीडिया भी हुई राजनीति का शिकार

मीडिया राजनीति की तरफ सरकती हुई पेड न्यूज़ से भड़काने का चलन बढ़ा जब एक राष्ट्रीय पार्टी के सम्मेलन और रैलियों के अंश एक सांसद द्वारा संचालित मीडिया में 2014 और कुछ वर्षों से नहीं दिखाये जाते थे। तब तक मीडिया का किसी राष्ट्रीय पार्टी की तरफ सरकना या यूँ कहूं की गोदी मीडिया का चलना कोई गलत कार्य नहीं था ,पर जैसे ही मास्टर स्ट्रोक में चैनल के मालिक ने नहीं एक पत्रकार ने देश की सही-सही परिस्थितियों को उकेरा तो देश की उच्च सत्ता बैरी हो चली उसे नौकरी से निकाला गया, गलत तो उसने कुछ प्रस्तुत किया नहीं था सिर्फ 2014 से 2018 तक का फर्क देश को समझाने का प्रयास किया था वह अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे थे निभाने का प्रयास कर रहे थे, पर वह कौन देश द्रोही थे जो इस बात को पचा नहीं पा रहे थे।  क्या पत्रकारिता भी न्यायपालिका,कार्यपालिका और व्यवस्थापिका की तरह नेताओं की संकीर्ण मानसिकता और नेताओं की कूटनीति, नफरत की राजनीति  और अराजकतावादी ताकतों का शिकार हो जाएगी? एक उच्च जेड श्रेणी का मीडिया होने के बावजूद उसके कार्य ,अधिकांश पत्रकार अगर सत्ता में काबिज पार्टी के इशारे और नियंत्रण ...

गंगनहर का जीर्णोद्धार स्वच्छ जल की आपूर्ति पहली प्राथमिकता : अशोक चांडक

गंगनहर का जीर्णोद्धार स्वच्छ जल की आपूर्ति पहली प्राथमिकता :  चांडक  इलाके को महामारी से बचाने की ठोस योजना  कांग्रेस सरकार बनते ही 6 माह में लगाएंगे प्लांट  श्रीगंगानगर 5 दिसंबर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांडक ने विधायक बनने पर शहर के चौमुखी विकास के साथ-साथ पंजाब से इलाके की नहरों में आ रहे जहरीले प्रदूषित पानी की समस्या को हल करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है इसके लिए ठोस योजना बनाकर स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी पहले 6 माह वे इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए जी जान से जुटेंगे। अशोक चांडक ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और इस चुनाव में राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है ऐसी अनुकूल परिस्थितियों में नहरी पानी की स्वच्छता की परम आवश्यक योजना गंभीर प्रयासों से सिरे चढ़ सकती है उन्होंने कहा कि इलाके को चमन बनाने के दावे जीवनदायिनी गंगनहर का जीर्णोद्धार कर स्वच्छ जल की आपूर्ति किये बिना बेमानी है।  फिलहाल यह जर्जर नहर पंजाब से आ रहे जहरीले पानी के कारण कैंसर व अन्य संक्रामक बीमारियों की वाहक बनी हुई है ,यदि समस्या को हल...

दयाराम शर्मा : भारत लोक सेवा पार्टी के श्रीगंगानगर से पहले उमीदवार

मैं दयाराम महर्षि अध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण सभा श्रीगंगानगर आप सभी सुनने वालों का हार्दिक स्वागत करता हूं तथा 7/12/18 को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारत लोक सेवक पार्टी का पहला प्रत्याशी हूं ।चुनावों में एक नंबर मशीन में 9 नंबर पर वोट का बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद देने की कृपा करें मैं अपील करता हूं कि शहर की तमाम समस्याओं को अपनी मानते हुए कार्य करूंगा तथा हर मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आप सबके हितों में काम करूंगा ।भ्रष्टाचार से पीड़ित हर वर्ग को राहत प्रदान करवाऊंगा ।साथियों , समता आंदोलन समिति ने मुझे 1 दिसंबर को तन मन से समर्थन दिया है जिस पर 6 बिंदुओं पर मैंने शपथ पत्र दिया है इन मुद्दों में चर्चित दलित अत्याचार अधिनियम में दर्ज एफआइआर पर बिना जांच किसी भी गिरफ्तारी पर रोक लगवाऊंगा । सरकारी नौकरियों में जाति आधारित आरक्षण में संशोधन करवाऊंगा तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण की आवाज को उठाऊंगा । साथियों , मैं धनबल और नकली चमक के खिलाफ हूं मैं लोकलुभावन वादों और जुमलों से आपका मनोरंजन नहीं करना चाहता हूं ,बल्कि हर समुदाय, वर्ग, जाति के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा अतः अपने व परायों का फर्क...

आपका वोट,श्रीगंगानगर का विकास

आपका वोट,श्रीगंगानगर का विकास आईबीसी फ़ास्ट श्रीगंगानगर 3 दिसंबर पिछले 15 साल हमारे क्षेत्र श्रीगंगानगर के लिए दुर्भाग्यशाली रहे हैं जहां पिछले चुनावों में जमींदार पार्टी ने लोकलुभावने वादे जिनमे डबल डेकर नहरों का निर्माण करना,मेडिकल कॉलेज नगरवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए खुलवाना,फ़ूड पार्क स्थापित करना, हजारों बेरोजगारों को नौकरियों को दिलाने व किसानों को सोने सी घोषणाओं से श्रीगंगानगर में बहुमत प्राप्त किया परंतु उस दौरान प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही यहां की अमीर विधायक कामिनी जिंदल की जीत भी श्रीगंगानगर में विकास नही करवा पाई इसी 7 दिसंबर को पूरे राजस्थान में नई सरकार बनाने के लिए एक बार फिर से मतदान होना है परंतु एक बार फिर निर्दलीय और बागी प्रत्याशी श्रीगंगानगर के विकास में बाधा बन सकते हैं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय की गई अधिकांश  योजनायों को जनता चुटकी लेते हुए  "जुमले' करार देती है।भारतीय जनता पार्टी की किसान,मजदूर,गृहणियों, व्यापारियों,बेरोजगारों ,माध्यम वर्ग ,आमजन व सरकारी कर्मचारी विरोध...

वादे जो भुलाये गए

इस रंग बदलती दुनियाँ में इंसान की नीयत  .....  देश के नौजवानो से ये वादा कोई ऐरा गेरा करता तो कोई बात नहीं थी पर ये वादा सत्ता में आने से पहले एक जनप्रतिनिधि के रूप में स्वयं बीजेपी से नरेंद्र मोदी ने किया था की उनकी पार्टी अगर केंद्र में सरकार बनाती है तो वे बेरोजगार युवक युवतियों को उनकी शिक्षा ,अनुभव व पढ़ाई के आधार पर रोज़गार देंगे देश की जनता ने बीजेपी ही नहीं नरेंद्र मोदी को अपनी पलकों पर बिठाकर भरपूर समर्थन दिया ऐसी लहर चली थी की पूरी लहर  को ही मोदी  लहर का नाम दिया गया पर सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने जिस तरह पूँजीपतियों के हित साधे उन्हें देश व जनता की कमाई का भागीदार बनाया वो जगजाहिर है और उसपर उन्होंने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी अपने पद का दुरूपयोग ही नहीं किया बल्कि बेरोजगारों ,किसानों ,व्यापारियों ,मजदूरों ,नौकरीपेशा , गृहणियों  व महिलाओं के साथ न केवल शोषण होने दिया बल्कि इन सभी के हितों की भी अनदेखी की। सम्पूर्ण देश के मालिक होने के बावजूद उन्होंने ऐसा रंग बदला की देश की तमाम बेरोजगारों और अनगिनत शिक्षार्थियों की आशाओं पर ही पानी फेर दि...

Jumla Express