ट्रैफिक पुलिस को देख बीच सड़क दोस्त को छोड़ भागा बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस ने 103 चालान सहित 01 बाइक की सीज हनुमानगढ़ 23 जून वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर अपने साथ साथ दुसरो की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ ट्रैफिक पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। मंगलवार श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित दूरदर्शन रिले केंद्र के समीप लगाए गए नाके के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के 103 चालान के साथ दस्तावेजो के अभाव में 01 बाइक को सीज भी किया गया।चालान की कार्यवाही से बचने के लिए वाहन चालक पीछे बैठे सवार को बीच सड़क भागते नजर आए।बिना हेलमेट के वाहन चालक चालान की कार्यवाही से बचने के लिए बिना सिर पैर के बहाने बनाते दिखाई दिए। ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नियमो की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि कार्यवाही के साथ साथ वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गॉइड लाइ...
Current news, editorials related and covers striking products of online shopping e-commerce sites