डेयरी संचालक ने मनमानी कर रिहायशी कॉलोनी में खोला पशुपालन केंद्र व डेयरी तिरुपति विहार कॉलोनी वासियों ने किया विरोध आईबीसी फास्ट जयपुर संवाददाता जयपुर 30 मई राजस्थान प्रदेश भर में आए दिन रिहायशी कॉलोनियों में पशुओं को अधिक संख्या में रिहायशी प्लॉट पर रखकर डेयरी संचालन जैसी गतिविधियां आम होती जा रही है जिससे करोना जैसी वैश्विक महामारी में इन कॉलोनियों का वातावरण और ज्यादा दूषित और स्वच्छता संबंधी हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला गोविंदपुरा झोटवाड़ा की तिरुपति विहार कॉलोनी में सामने आया है। कॉलोनी वासियों ने एसडीएम व थानाधिकारी को एक आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें उन्होंने रिहायशी इलाके में डेयरी फार्म का कार्य तत्काल रुकवाने बाबत लिखित शिकायत प्रस्तुत की है। कॉलोनी वासियों ने आवेदन में कोरोना लॉकडाउन के दौरान साफ और सफाई के संबंध में लिखते हुए यह बताया है कि रिहायशी क्षेत्र में इस तरह डेयरी संचालन से मक्खी मक्खी मच्छर पैदा होंगे वह नई बीमारियों को निमंत्रण देंगे ।अधिक संख्या में पशुओं का मूत्र व गोबर प्रदूषण को और बढ़ावा देगा। उन्होंने रिहायशी कॉलोनी में डेयरी संबं...
Current news, editorials related and covers striking products of online shopping e-commerce sites