सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रॉडवे इमिग्रेशन सर्विस कर रही है स्टूडेंट्स के साथ खिलवाड़

ब्रॉडवे इमिग्रेशन सर्विस कर रही है स्टूडेंट्स के साथ खिलवाड़ महज तीन महीने में बदले लगभग आधा दर्जन शिक्षक और काउंसलर एक साल से कम अनुभवी महिला शिक्षिकाओं का प्रयोग आईबीसी फास्ट ब्यूरो श्रीगंगानगर 2 अगस्त सीमांत क्षेत्रों से जैसे जैसे विदेश जाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे संस्थानों की बाढ़ सी आ गई है ।संस्थान अपने व्यापार में इतने मस्त हैं कि उन्हें छात्र छात्राओं के भविष्य और सेवाओं से मतलब नहीं रह गया है।राधेश्याम कोठी रोड स्थित इस संस्थान ने तो अपनी सेवाओं में कमी के वाबजूद छात्रों को ही आवाज़ उठाने पर संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाया है ,जबकि छात्र लाइफ टाइम मेंबरशिप में आइल्ट्स की ट्रेनिंग में जुड़ा था।एक दूसरे छात्र को संस्थान कि ही शिक्षिका ने उनकी जिम्मेदारी नहीं है कहकर बेइज्जत किया था।जब ब्रॉडवे के हेड ऑफिस जालंधर, इस बारे संपर्क किया गया तो लगभग एक सप्ताह तक लगातार संपर्क करने के बाद भी कभी फोन पर डायरेक्टर अमरजीत ने बात नहीं की और न ही कभी संस्थान के किसी और हेड ने टीचर्स की चयन प्रक्रिया को न्यूज एजेंसी को बताना ही उचित समझा। इसके विपरीत जब श्रीगंगानगर ब्र...