ट्रैफिक पुलिस को देख बीच सड़क दोस्त को छोड़ भागा बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस ने 103 चालान सहित 01 बाइक की सीज हनुमानगढ़ 23 जून वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर अपने साथ साथ दुसरो की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ ट्रैफिक पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। मंगलवार श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित दूरदर्शन रिले केंद्र के समीप लगाए गए नाके के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के 103 चालान के साथ दस्तावेजो के अभाव में 01 बाइक को सीज भी किया गया।चालान की कार्यवाही से बचने के लिए वाहन चालक पीछे बैठे सवार को बीच सड़क भागते नजर आए।बिना हेलमेट के वाहन चालक चालान की कार्यवाही से बचने के लिए बिना सिर पैर के बहाने बनाते दिखाई दिए। ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नियमो की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि कार्यवाही के साथ साथ वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गॉइड लाइ...
कोविड-19 समीक्षा बैठक समय रहते सख्त निर्णय नहीं लिए तो कोरोना के हालात होंगे गंभीर - मुख्यमंत्री जयपुर, 19 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार और भी कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या तथा मृत्यु दर बढ़ रही है, यदि समय रहते सख्त निर्णय नहीं किए गए तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में आमजन को चाहिए कि वे राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर जारी किए गए कोविड प्रोटोकाॅल तथा अन्य दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें। श्री गहलोत रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों, जिला स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा विशेषज्ञों सहित आमजन के साथ कोविड-19 संक्रमण की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मास्क ही सबसे बड़ा बचाव है। इसलिए बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों का पंजीयन कराने की अपी...